Saturday, October 19, 2019

UPSC CAPF (AC) लिखित परीक्षा रिजल्ट 2019 घोषित, ऐसे करें चेक

UPSC CAPF (AC) result 2019 : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र बलों (Central Armed Police Forces) में सहायक कमांडेंट (assistant commandant) पदों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। लिखित परीक्षा 18 अगस्त, 2019 को आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें अब Physical Standards Test (PST)/Physical Efficiency Tests (PET) और Medical Standards Tests (MST) में शामिल होना होगा।

UPSC CAPF (AC) result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘final result’ लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-‘CAPF AC result’ link पर क्लिक करें

-पीडीएफ खुलेगी, अपना रोल नंबर चेक करें

आयोग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें 30 अक्टूबर, 2019 से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत आवेदन फॉर्म (Detailed Application Form) भरना होगा। आवेदन फॉर्म वेबसाइट पर 30 अक्टूबर से 13 नवंबर (शाम 6 बजे) तक उपलब्ध रहेगा। नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है कि फॉर्म को कैसे भरना है, इसकी भी जानकारी वेबसाइट पर दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VZlhg2

1 comment: