Saturday, October 12, 2019

Haryana HSSC clerk आंसर की जारी, ऐसे करें चेक

HSSC clerk answer key 2019 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) (HSSC) ने क्लर्क भर्ती परीक्षा (Clerk recruitment examination) आंसर की (answer key) जारी कर दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर आंसर की देख सकते हैं। भर्ती परीक्षा (recruitment examination) 21 और 22 सितबंर, 2019 को दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहला चरण सुबह 10.30 से दोपह 12 बजे और दूसरा चरण दोपहर 3 से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया गया था।

HSSC Clerk answer key released : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर लॉग इन करें

-download ‘answer key’ link पर क्लिक करें

-प्रश्न आधारित उत्तर कुंजी के साथ एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी

-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

HSSC Clerk admit card : परीक्षा पैटर्न
परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें 90 अंक लिखित परीक्षा के होंगे और 10 अंक सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के लिए आवंटित किए जाएंगे। लिखित परीक्षा को आगे दो भागों में विभाजित किया जाएगा। कुल में से 75 प्रतिशत वेटेज general awareness, reasoning, maths, science, computer, English, Hindiऔर संबंधित या प्रासंगिक विषयों को आवंटित किया जाएगा। आगे 25 प्रतिशत वेटेज History, current affairs, literature, geography, civics, environment, culture को दिया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रुप सी में क्लर्क के 4 हजार 858 पदों को भरा जाएगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें 1900 रुपए के अतिरिक्त ग्रेड पे के साथ 20 हजार 200 रुपए तक का वेतन मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33qJj5X

No comments:

Post a Comment