AP Grama Sachivalayam Second Merit List 2019 : एपी ग्राम सचिवालयम भर्ती में कुछ अंकों से रह गए थे, उनके लिए बड़ी खुशखुबरी है। जल्द ही संबंधित अथॉरिटी, भर्ती में खाली रहे पदों को भरने के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगी। ऐसी स्थिति में कटऑफ अंक गिराए जाएंगे और रिक्त पदों को भरा जाएगा। जो उम्मीदवार कुछ अंक से पीछे रह गए, उन्हें सेकंड मेरिट में जगह मिल सकती है। यह भी कन्फर्म होना अभी बाकी है कि क्या भर्ती के लिए फ्रेश नोटिफिकेशन जारी होगा या नहीं। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास के मुख्य सचिव गोपाल कृष्णा द्विवेदी ने ट्वीट कर, जानकारी दी है। द्विवेदी के अनुसार, वैकेंसी को भरने के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट निकालने या कटऑफ कम करने पर विचार हो रहा है। साथ ही द्विवेदी ने बताया कि भर्ती को लेकर नया नोटिफिकेशन निकालने पर फैसला लिया जाना अभी बाकी है।
भर्ती को लेकर जिस भी फैसले पर बात बनेगी, तब आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सूचना दे दी जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाई थी, वे मेरिट लिस्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें। इस भर्ती के लिए एपी ग्राम सचिवालयम 1,26,728 पदों को भरा गया है। भर्ती के लिए 21 लाख से ज्यादा युवाओं ने इन पदों के लिए आवेदन किया था। एपी ग्राम सचिवालयम परीक्षा 1 सितंबर से 8 सितंबर के बीच आयोजित हुई थी। इस भर्ती में पंचायत सेक्रेटरी, वीआरओ, एमपीईओ, एनिमल हसबेंड्री असिस्टेंट, विलेश फिशरीज,सेरीकल्चर होर्टिकल्चर, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, एएनएम, इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट, ग्रामीण इंजीनियर, वेलफेयर असिस्टेंट, वूमेन पुलिस अटेंडेंट, डिजिटल असिस्टेंट आदि के रिक्त पदों को भरा गया है। सेकंड मेरिट देखने के लिए आवेदकों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी। लॉगिन डिटेल के साथ ही हॉल टिकट नंबर, डेट ऑफ बर्थ के साथ वेरिफिकेशन कोड की जरुरत भी पड़ेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MQK2H1
No comments:
Post a Comment