Saturday, October 26, 2019

SSC MTS Tier -1 Result 2019: एसएससी एमटीएस रिजल्ट 5 नवंबर को होंगे जारी, यहां पढ़ें

SSC MTS Tier -1 Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 5 नवंबर को एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2019 जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाई थी, वह अपना रिजल्ट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। एमटीएस की ऑनलाइन परीक्षा 2 से 22 अगस्त तक देश के प्रमुख शहरों में आयोजित हुई थी। एमटीएस केंद्रीय दफ्तरों में चतुर्थ श्रेणी का पद है। इस परीक्षा में मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार के 12,48,143 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा यूपी के 12 और बिहार के सात यानी कुल 19 शहरों में बने केंद्रों पर हुई थी। परिणाम जारी किए जाने को लेकर 25 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

कर्मचारी चयन आयोग, द्वारा 25 अक्टूबर, 2019 को मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा टियर -1 के परिणाम घोषित करने जा रही है। SSC MTS Result 2019 को डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा। एसएससी ने पहले अपनी वेबसाइट पर एमटीएस परीक्षा उत्तर कुंजी जारी की थी।

इस वर्ष लगभग 19 लाख उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। इस बीच SSC ने M.T.S पेपर -2 को स्थगित कर दिया है। एसएससी प्रवेश पत्र को संबंधित क्षेत्रीय / उप-क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट पर नियत समय पर अपलोड करेगा। कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न केंद्र सरकार के विभागों और कार्यालयों में समूह Selection सी ’के कर्मचारियों की भर्ती के लिए मल्टी-टास्किंग स्टाफ परीक्षा आयोजित करता है। मल्टी-टास्किंग स्टाफ एक गैर-राजपत्रित, गैर-मंत्रिस्तरीय पद है जो Payband-1 (Rs.5200 - 20200) + ग्रेड वेतन Rs.1800 के अंतर्गत आता है। SSC MTS का वेतन रु .18000- 22000 रु प्रति माह दिया जाता है।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Wf6rC5

No comments:

Post a Comment