Thursday, October 3, 2019

DSSSB Tier I Admit Card 2019 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

DSSSB Tier I Admit Card 2019 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) (DSSSB) ने शिल्प प्रशिक्षक (craft instructor), सहायक निदेशक (बागवानी), सहायक सामुदायिक आयोजक (assistant community organizers), सहायक वास्तुकार (assistant architect), स्टोरकीपर और ड्राइवर (पुरुष) पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार DSSSB admit card बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर डाउनलोड कर सकते हैं। इन पदों के लिए चयन करने के लिए बोर्ड Tier I परीक्षा 12 अक्टूबर, 2019 आयोजित करेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड स्लिप तैयार रखना होगा।

DSSSB Tier I admit card 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर एडमिट कार्ड के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

-‘First Tier’ परीक्षा का चयन करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा कोर्ड एंटर करें

-सबमिट करें, स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड

-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

इस बीच, डीएसएसएसबी फायर ऑपरेटर पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करना चाहता है। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर लॉग इन कर 6 नवंबर, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 706 पदों को भरा जाएगा। डीएसएसएसबी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पहले से ही मॉक टेस्ट उपलब्ध करवा दिए गए हैं। वे अपने रजिस्टे्रशन नंबर के साथ लॉग इन कर सकते हैं और भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों से परिचित होने के लिए परीक्षण का अभ्यास कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2oI00uB

No comments:

Post a Comment