Thursday, July 5, 2018

डाटा एंट्री आॅपरे​टर, रिसर्च असिस्टेंट और अन्वेषक के पदों की भर्ती, सीधे इंटरव्यू से मिल रही नौकरी

डा. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में डाटा एंटी आॅपरेटर समेत कई पदों की भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती को ग्रामीण मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत प्रोजेक्ट सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्यों के संबंधित जिलों के गांवों का मूल्यांकन करने हेतु निकाला गया है। इस भर्ती में रिसर्च असिस्टेंट, डाटा एंट्री आॅपरेटर और अन्वेषक के पदों को बिना किसी परीक्षा के इंटरव्यू के आधार पर भरा जा रहा है।

 

नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन मैनेजमेंट में निकली भर्ती, 218200 रूपए सैलरी


पद का नाम—
रिसर्च असिस्टेंट
कुल पद— 1
आरक्षण की स्थिति— अनारक्षित
समेकित वेतनमान— 40000 रूपए प्रतिमाह
नियुक्ति अवधि— 6 माह
शैक्षणिक योग्यता— मानविकी सामाजिक विज्ञान, कला से संबंधित विषय में स्नात्कोत्तर की उपाधि सहित न्यूनतम तीन वर्ष का गहन क्षेत्रीय कार्य करने या कराने का अनुभव।

 

RRB Group D और C Exam date को लेकर नया खुलासा, जानिए कब जारी होगी लिस्ट

 


पद का नाम—
डाटा एंट्री आॅपरेटर
कुल पद— 1
आरक्षण की स्थिति— अनारक्षित
समेकित वेतनमान— 20000 रूपए प्रतिमाह
नियुक्ति अवधि— 6 माह
शैक्षणिक योग्यता— स्नातक के साथ पीजीडीसीए उपाधि या कंप्यूटर साइंस में स्नातक उपाधि के साथ न्यूनतम 1 वर्ष कंप्यूटर कार्य करने का अनुभव।

पद का नाम—
अन्वेषक
कुल पद— 6
आरक्षण की स्थिति— अनारक्षित— 4, ओबीसी—1, एससी—1
समेकित वेतनमान— 16000 रूपए प्रतिमाह
नियुक्ति अवधि— 3 माह
शैक्षणिक योग्यता— मानविकी या सामाजिक विज्ञान या कला विषय से संबंधित स्नात्कोत्तर की उपाधि।

ऐसे करें आवेदन—
इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपने शैक्षणिक जीवनवृत के साथ संबंधित शैक्षणिक दस्तावेज, अनुभव प्रमाण पत्र, वैध पहचान पत्र के साथ मानव विज्ञान विभाग डा. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर, मध्यप्रदेश पर दिनांक 19.7.2018 को सुबह 11 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित होवें। इंटरव्यू में आने के लिए कोई भी टीए या डीए देय नहीं होगा। चयनित अभ्यर्थी को लगातार संबंधित गांव में जाकर गहन फील्ड वर्क करना होगा। ऐसे व्यक्ति प्रावधान के तहत टीए,डीए के पात्र होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MOAZVp

No comments:

Post a Comment