छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने गृह (पुलिस) विभाग में डिप्टी सुप्रीटेनडेंट ऑफ पुलिस (रेडियो) के रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 28 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। इन पदों की भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर http://psc.cg.gov.in/ विजिट करें।
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।
कुल पदों की संख्या - 03
पद का नाम -
डिप्टी सुप्रीटेनडेंट ऑफ़ पुलिस (रेडियो)
योग्यता -
डिप्टी सुप्रीटेनडेंट ऑफ पुलिस (रेडियो) के पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्यूनिकेशन या टेक्नोलोजी में ग्रेजुएट पास की डिग्री होनी चाहिए।
योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।
वेतनमान -
इन पदों के लिए वेतन मैट्रिक्स लेवल-12- (15600-39100+ग्रेड वेतन 5400)
आयु सीमा-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन की आयु 21 वर्ष से 28 वर्ष निर्धारित की गई है । (01 जनवरी 2018 )
आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
शारीरिक दक्षता -
आवेदक की लंबाई -
पुरुष - 168 सेंटीमीटर या उससे अधिक ।
महिला - 155 सेंटीमीटर या उससे अधिक।
पुरुष का सीना - 84 सेंटीमीटर (बिना फुलाए ), फुलाकर 89 सेंटीमीटर (कम से कम 05 सेंटीमीटर का अंतर होना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया-
इन पदों पर आवेदन कर्ताओं का चयन उम्मीदवारों का चयन निर्धारित न्यूनतम योग्यता या उच्च योग्यता या दोनों के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू या ऑनलाइन परीक्षा या दोनों परीक्षा एवं इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा।
अगर इन पदों के लिए आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होती तो चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।
ज्यादा जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।
एेसे करें आवेदन-
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 28 अगस्त 2018 है। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 30 जुलाई 2018
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट - 28 अगस्त 2018
ऑनलाइन आवेदन में गलती सुधारने की तारीख- 31 अगस्त 2018-06 सितम्बर 2018
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2uMPwdv
No comments:
Post a Comment