रेलवे की और ग्रुप डी के 90 हजार और असिस्टेंट लोको पायलट-टेक्निकल हेल्पर के 26502 पदों की भर्ती के बाद सेंट्रल रेलवे की और से एक और भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती अप्रेंटिस के पदों की है जिसमें अप्रेंटिस एक्ट 1961 के आधार पर 2573 अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2018 रखी गई है। ऐसे में इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आॅनलाइन आवेदन करें। इस भर्ती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार है—
अलग—अलग क्लस्टर्स के लिए नियुक्ति
अप्रेंटिस के 2573 पदों की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जा रहा है। इनकी नियुक्ति अलग—अलग क्लस्टर्स के लिए की जा रही है। इनमें मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर, सोलापुर आदि शामिल है। इसमें क्लस्टर के लिए भी अलग अलग पोस्ट के लिए पद आरक्षित रखे गए हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पस किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक है।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जा रही है।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/2uK8zoZ पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फीस
इस भर्ती आवेदन के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 100 रूपए रखी गई है। जबकि एससी-एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी।
आवेदन करने की अंतिम तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2018 रखी गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NFKw1c
No comments:
Post a Comment