MIMER Mizoram Recruitment 2018: मिजोरम इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (MIMER), फॉकन, मिजोरम ने अपने यहां डेप्युटी लाइब्रेरियन, पब्लिक हेल्थ नर्स, लेबोरेट्री टेक्नीशियन समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आॅफिशियल वेबसाइट mimer.mizoram.gov.in . पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त, 2018 रखी गई है। MIMER Mizoram Recruitment 2018 के तहत कुल 22 पदों पर भर्ती की जाएगी।
MIMER Recruitment 2018 भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
पदों का विवरण
Deputy Librarian– 1 पद
Public Health Nurse – 2 पद
Laboratory Technician – 6 पद
Health Educator – 2 पद
Library Assistant – 2 पद
Storekeeper – 1 पद
Lower Divisional Clerk (LDC) – 2 पद
Driver (Grade –III) – 2 पद
Group D - 4 पद
Application Fee: सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए रखा गया है जबकि
SC/ ST Category के लिए यह राशि 150 रुपए है।
शैक्षणिक योग्यता
Deputy Librarian के लिए: अभ्यर्थी के पास लाइब्रेरी साइंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
Public Health Nurse के लिए: अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से नर्सिंग स्नातक या पब्लिक हेल्थ नर्सिंग में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए। अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता के लिए अभ्यर्थी नीचे दी गई आॅफिशियल विज्ञप्ति को देख लें।
Age Limit: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वेतनमान
Deputy Librarian के लिए: इस पद के लिए प्रतिमाह 9,300 –34,800 रुपए सैलेरी साथ में 4400 रुपए ग्रेड पे।
Public Health Nurse के लिए: इस पद के लिए प्रतिमाह 9,300 –34,800 रुपए सैलेरी साथ में 4400 रुपए ग्रेड पे।
Laboratory Technician के लिए: इस पद के लिए प्रतिमाह 9,300 –34,800 रुपए सैलेरी साथ में 4200 रुपए ग्रेड पे।
Health Educator के लिए: इस पद के लिए प्रतिमाह 9,300 –34,800 रुपए सैलेरी साथ में 4200 रुपए ग्रेड पे।
Library Assistant के लिए: इस पद के लिए प्रतिमाह 5,200 –20,200 रुपए सैलेरी साथ में 2400 रुपए ग्रेड पे।
Storekeeper के लिए: इस पद के लिए प्रतिमाह 5,200 –20,200 रुपए सैलेरी साथ में 2400 रुपए ग्रेड पे।
Lower Divisional Clerk (LDC) के लिए: इस पद के लिए प्रतिमाह 5,200 –20,200 रुपए सैलेरी साथ में 2400 रुपए ग्रेड पे।
Driver (Grade –III) के लिए: इस पद के लिए प्रतिमाह 5,200 –20,200 रुपए सैलेरी साथ में 1900 रुपए ग्रेड पे।
चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवार रिटर्न टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
How to apply: योग्य उम्मीदवार आॅफिशियल वेबसाइट https://ift.tt/2AfLvU5 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती से संबंधित विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां पर क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mOlWjt
No comments:
Post a Comment