Friday, July 27, 2018

RPSC recruitment - उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर के 330 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

RPSC Platoon commander recruitment 2018, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने उप निरीक्षक/ प्लाटून कमांडर के 330 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 08 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के द्वारा टीएसपी और गैर टीएएसपी क्षेत्र, राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवी नियम के तहत लिपिकवर्ग और चतुर्थ श्रेणी सेवा के तहत उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर के इन पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदाें पर पूर्व संशोधन में आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2018 की गई थी। लेकिन आयोग अब आॅनलाइन आवेदन की तिथि 08 अगस्त 2018 कर दी है तथा ऑनलाइन संशोधन की तिथि 09 अगस्त 2018 से 15 अगस्त 2018 तक निर्धारित की है।

पूर्व में इन पदों के लिए आवेदन हेतु अंतिम तिथि 08 नवंबर 2016 थी। बाद में 31 मई 2018 की गई। अब 08 अगस्त 2018 तक आवेदन भेज सकते हैं।


राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में रिक्त पदों का विवरण:

• उप निरीक्षक- 216 पद
• प्लाटून कमांडर- 114 पद

वेतनमान: रनिंग पे बेंड- (9300-3400) ग्रेड पे रू. 4200/-

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर के पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड:

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री। राजस्थानी संस्कृति के साथ हिंदी की जानकारी. उम्मीदवार अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

 

आयु सीमा: 20 - 25 वर्ष ( अारक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें का आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )।

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर के पदाें पर चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।


RPSC अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन संख्या: 05/एसआई-पीसी/परीक्षा/2016-17

महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 25 अप्रैल 2018

आवेदन की अंतिम तिथि: 08 अगस्त 2018

आवेदन में ऑनलाइन संशोधन की तिथि: 09 अगस्त 2018 से 15 अगस्त 2018 तक

 

RPSC Platoon commander recruitment 2018 , राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने उप निरीक्षक/ प्लाटून कमांडर के 330 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

शुद्घि पत्रः https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/PressNotes/F370774C-473E-4F3C-9944-8573EEEE30DC.pdf



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mM1wHO

No comments:

Post a Comment