HPCL Quality Control Officer recruitment 2018, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( HPCL ) ने क्वालिटी कंट्रोल आॅफिसर के 29 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 31 अगस्त 2018 तक www.hindustanpetroleum.com के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( HPCL ) में रिक्त पदाें का विवरणः
क्वालिटी कंट्रोल आॅफिसर, Quality Control Officer - 29 पद
वेतनमानः रूपए 60,000 - 1,80,000
शैक्षणिक योग्यताः
एआईसीटीई अनुमोदित / यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / डीम्ड विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान (विश्लेषणात्मक / शारीरिक / कार्बनिक / अकार्बनिक) में दो साल पूर्णकालिक नियमित MSC।
सामान्य और ओबीसीएनसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए अर्हता प्राप्त डिग्री परीक्षाओं में न्यूनतम 60% अंक (सभी सेमेस्टर के कुल अंक) प्राप्त होने चाहिए। जबकि SC/ST/PWD उम्मीदवाराें के ये अर्हता 50% अंक रखी गर्इ है।
कार्य अनुभव / नौकरी निर्दिष्टीकरण:
परीक्षण / विश्लेषण / अनुसंधान एवं विकास / गुणवत्ता नियंत्रण आदि पर रासायनिक परीक्षण प्रयोगशाला में न्यूनतम 2 साल की योग्यता अनुभव। पेट्रोलियम उत्पादों के परीक्षण में अनुभव एक अतिरिक्त लाभ होगा।
आयु सीमाः 30 साल
चयन प्रक्रियाः
आवेदकाें का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप टास्क, साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रियाः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार HPCL Quality Control Officer के पदाें पर वेबसाइट www.hindustanpetroleum.com के माध्यम से 31 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
शुल्क: 590 रूपए।
महत्वपूर्ण तिथिः 31 अगस्त 2018
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( HPCL ) में क्वालिटी कंट्रोल आॅफिसर के 29 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( HPCL ) का परिचयः
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक फॉर्च्यून 500 कंपनी (2012 में 267 वें स्थान पर) है, जो भारत सरकार की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत तेल शोधन और विपणन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम को सरकार द्वारा नवरत्न श्रेणी में रखा गया है। भारत में इसका पेट्रोलियम उत्पादों के विपणन मे कुल योगदान 20.9% और तेल शोधन मे 10.3% है। इसके स्वामित्व मे दो तटीय तेल परिशोधन कारखाने (ऑयल रिफाईनरी) हैं। इन परिशोधिकाओं (रिफाईनरी) मे कई प्रकार के पेट्रोलियम उत्पाद जैसे इंधन तेल (फ्यूल ऑयल) और स्नेहक (ल्युब्रीकेंट) का निर्माण होता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mHWex3
No comments:
Post a Comment