Wednesday, July 25, 2018

BEL में प्रोबेशनरी इंजीनियर के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

BEL Probationary Engineer recruitment 2018, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ( BEL ) ने प्रोबेशनरी इंजीनियर के रिक्त 02 पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 01 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ( BEL ) में रिक्त पदाें का विवरणः
प्रोबेशनरी इंजीनियर, Probationary Engineer : 02 पद

वेतनमानः 40000-3%-140000* रूपए।

मूल वेतन के अलावा,प्रदर्शन संबंधित वेतन और अन्य भत्ते जैसे डीए, एचआरए, वाहन भत्ता, एलटीए,व्यावसायिक विकास भत्ता, चिकित्सा खर्चों की प्रतिपूर्ति, पीएफ, ग्रेच्युटी,कंपनी नीति के अनुसार समूह बीमा, इत्यादि।

आयु सीमाः 28 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें का आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )

 

BEL Probationary Engineer के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता :
- MSC ( Maths) के साथ कम्प्यूटर सांइस/इंर्फोमेशन सिक्यूरिटी/साइबर सिक्यूरिटी में M.Tech या Computational Mathematics/ Mathematics and Computing में M.Tech।

 

आवेदन शुल्कः 500 रूपए।


आवेदन कैसे करें:

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ 01 अगस्त 2018 तक इस पते पर भेज सकते हैं-DGM HR (ES&C-D&E),Bharat Electronics Limited, Jalahalli Post, Bangalore - 560013,

महत्वपूर्ण तिथिः

आवेदन की अंतिम तिथि: 01 अगस्त 2018

BEL Probationary Engineer recruitment 2018 :

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ( BEL ) में प्रोबेशनरी इंजीनियर के रिक्त 02 पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ( BEL ) का परिचयः

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन एक सैन्य एवं नागरिक उपकरण एवं संयंत्र निर्माणी है। भारत सरकार द्वारा सन 1954 में सैन्य क्षेत्र की विशेष चुनौतीपूर्ण आवश्यकताऐं पूरी करने हेतु रक्षा मन्त्रालय के अधीन इसकी स्थापना की गई थी। इलेक्ट्रानिक उपकरण व प्रणालियों का विकास तथा उत्पादन देश में ही करने के उद्देश्य से इसका पहला कारखाना बंगलुरू में लगाया गया था, किन्तु आज यह अपनी नौ उत्पादन इकाईयों, कई क्षेत्रीय कार्यालय तथा अनुसन्धान व विकास प्रयोगशालाओं से युक्त सार्वजनिक क्षेत्र का एक विशाल उपक्रम है, जिसे अपने व्यावसायिक प्रदर्शन के फलस्वरूप भारत सरकार से नवरत्न उद्योग का स्तर प्राप्त हुआ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Aao52o

No comments:

Post a Comment