Exam Dates For Direct Recruitment of Industry Extension Officer Exam 2018, राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा नियम -1966 यथा संशोधित के अंतर्गत उद्योग विभाग के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए उद्योग प्रसार अधिकारी के 60 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बोर्ड के विज्ञापन संख्या 03/2018 दिनांक 13.03.2018 द्वारा आॅनलार्इन अावेदन पत्र अामंत्रित किए गए थे।
RSMSSB Recruitment of Industry Extension Officer Exam 2018
Industry Extension Officer के पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बाेर्ड ( RSMSSB ), जयपुर द्वारा दिनांक 08.07.2018 रविवार को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे के मध्य सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए र्इ-प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसार्इट से डाउनलोड करने की तिथि बाबत् अलग से सूचित कर दिया जाएगा। आवेदन यह सुनिश्तिचत कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्ति के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं।
नकल करने पर कैरियर समाप्त हो सकता है -
परीक्षाथिर्यों को यह भी सूचित किया जाता है कि परीक्षा केंद्रों पर नकल एवं प्रतिरूपण की रोकथाम के लिए बहुत ही प्रभावी उपाय किए गए हैं। अतः परीक्षा में नकल/प्रतिरूपण कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के किसी झांसे/बहकावे में नहीं आएें। नकल करने के लिए अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं करें। नकल एवं प्रतिरूपण के प्रयास में पकडे जाने पर अापराधिक प्रकरण दर्ज होने के साथ आपकी परीक्षा निरस्त होने एवं आगे आयोजित हाने वाली बोर्ड परीक्षाआें में भाग लेने से राेक लगने से आपका कैरियर समाप्त हो सकता है।
RSMSSB Recruitment of Industry Extension Officer 2018:
परीक्षाआें के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किए जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें। बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों में एवं बोर्ड की वेबसार्इट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित विज्ञप्ति द्वारा दी गर्इ जानकारी को ही अधिकृत माना जाएें।
नर्इ आैर अन्य सूचनाआें की जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसार्इट www.rsmssb.rajasthan.gov.in का नियमित रूप से अवलोकन करें।
Industry Extension Officer 2018 exam Date
अधिक जानकारी के लिए विज्ञप्ति यहां क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment