Tuesday, May 29, 2018

Rajasthan KVS requirement 2018.राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय ने निकाली प्रोफेसर , एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती


राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय ने 14 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, किशनगढ़ ने प्रोफेसर , एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। अगर आप भी इन पदों के लिए योग्यता रखते हैं और इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इच्छुक उम्मीदवार 20 जून 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेब साइट http://www.curaj.ac.in/ देखिए ।
ये नोटिफिकेशन देखें....
ज्यादा जानकारी के लिए ये नोटिफिकेशन देखें...
कुल पदों की संख्या - 27
पद का नाम व संख्या -
प्रोफेसर – 14
असिस्टेंट प्रोफेसर – 05
एसोसिएट प्रोफेसर – 08
विषयवार पद व संख्या -
प्रोफेसर – 14
1- Atmospheric Science 01-UR
2- Biochemistry 01-UR
3 Computer Science 01-UR
4 Culture & Media Studies 01-UR
5 Environmental Science 01-UR
6 Mathematics 01-UR
7 Microbiology 01-UR
8 Public Policy, Law & Governance 01-UR
9 Yoga 01-UR
10 Statistics 01-UR (Reserved for Physically Handicapped) (OA.OL)
11 Education 01-UR
12 Management 01-UR
13 Computer Science & Engineering 01-UR
14 Pharmacy 01-UR
इन पदों के लिए योग्यत व अन्य जानकारी के लिए भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन देखें...
विषयवार पद व संख्या -
एसोसिएट प्रोफेसर – 8
1 Atmospheric Science 02-UR
2 Chemistry 01-UR
3 Culture and Media Studies 02-UR [01-UR (Reserved for Visually Handicapped)(B.LV)]
4 Economics 01-UR
5 Statistics 01-UR
6 Yoga 01-UR
7 Architecture
8- Computer Science & Engineering 02-UR
इन पदों के लिए योग्यत व अन्य जानकारी के लिए भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन देखें...
विषयवार पद व संख्या -
असिस्टेंट प्रोफेसर – 5
1. Atmospheric Science 02 (UR)
2. Biochemistry 02 (UR)
3. Chemistry 02 (UR)
4. Environmental Science 01 (UR)
5. Physics 01 (UR)
इन पदों के लिए योग्यता व अन्य जानकारी के लिए भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन देखें...
आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 20 जून 2018 है।
शैक्षिक योग्यता -
उपरोक्त सभी पदों के लिए शैक्षित योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए ये नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन कैसे करें:इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रार, (Atten: भर्ती कक्ष) सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, एनएच -8, बंदरसिंदरी, किशनगढ़, जिला - अजमेर (राज.) पिन - 305817 के पते पर 20 जून 2018 तक या उससे पहले आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान की वेब साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Thanks.

Follow me for more updates.

No comments:

Post a Comment