Tuesday, May 29, 2018

6th class pass job. छठी पास युवाओं के लिए पुलिस भर्ती होने का बड़ा मौका, 20 हजार से अधिक सैलेरी, करें आवेदन

छठी पास युवाओं के पास पुलिस विभाग में भर्ती होने का बेहतरीन मौका है। यह मौका सिक्किम पुलिस की ओर से दिया जा रहा है। सिक्किम पुलिस ने कांस्टेबल ड्राइवर, मैकेनिक्स और फॉलोअर के 54 पदों को भरने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 29 मई 2018 से लेकर 06 जून 2018 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

पदों का विवरण
कांस्टेबल ड्राइवर, रिक्त पद: 15
कांस्टेबल मैकेनिक, रिक्त पद: 15
फॉलोअर, रिक्त पद: 24 (Cook, Barber, Washerman, Water Carrier)

आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयुसीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता: कांस्टेबल ड्राइवर और कांस्टेबल मैकेनिक के पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही उसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन और आईटीआई प्रमाणपत्र सिक्किम सरकार से / समकक्ष पाठ्यक्रम होना चाहिए। इसके अलावा फॉलोअर (Cook, Barber, Washerman, Water Carrier) के पद के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 6वीं पास होनी चाहिए।

चयन प्रक्रियाः योग्य उम्मीदवारों का चयन शारीरिक सहनशक्ति / दक्षता परीक्षा / लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

वेतनमान: इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को की सैलेरी 5200-20,200 रुपए प्रति माह और ग्रेड पे 2400 रुपए प्रति माह दिया जाएगा।

आवेदन करने की तिथि: उम्मीदवार 29 मई 2018 से लेकर 06 जून 2018 के बीच आवेदन कर सकते हैं।

इस पते पर भेजे अपने आवेदन
उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी को इस पते पर भेज सकते हैं।
Asstt. Inspector General of Police, Police Headquarters, Gangtok and Offices of the District Superintendent of police (East-west, North & South)

रिटर्न एग्जाम का सिलेबस: इन पदों के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा 80 अंकों की होगी। जिसमें सामान्य ज्ञान (सिक्किम और भारत) के 20 अंक, सिक्किम का इतिहास (उद्देश्य)- 20 अंक, 20 अंकों का रीजिनिंग टेस्ट और 20 नंबर का ही लघु निबंध और पत्र लेखन का पेपर होगा। इस तरह चारों विषयों को मिलाकर कुल 80 नंबर का पेपर होगा।

भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।



No comments:

Post a Comment