Tuesday, May 29, 2018

assistant engineer Civil and electronics requirement 2018. असिस्टेंट इंजीनियर सिविल आैर इलेक्ट्रिकल के 68 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन


TSNPDCL Engineer recruitment 2018, नॉर्दर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ऑफ तेलंगाना ( TSNPDCL ) ने असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) व असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के रिक्त 68 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 27 जून 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
TSNPDCL Assistant Engineer (Electrical) व Assistant Engineer (Civil) के पदाें पर उम्मीदवाराें का चयन सीधे लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इन पदाें के लिए काेर्इ साक्षात्कार नहीं हाेगा।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

नॉर्दर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ऑफ तेलंगाना ( TSNPDCL ) रिक्त पदों का विवरणः
कुल पद: 68

सब-इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 66 पद
सब-इंजीनियर (सिविल):2 पद

पे—स्केल: 41155-1700-44555-1985-54480-2280-63600

TSNPDCL में Engineer केे रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता:
सब-इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): उम्मीदवारों को आंध्र प्रदेश/ टीएस / इंडिया / यूजीसी / डीईसी / एआईसीटीई द्वारा मान्यप्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (डीईई) में डिप्लोमा होनी चाहिए (या) इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (या) इलेक्ट्रिकल और लेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन होने के साथ ही इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इलेक्ट्रिकल और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (डीईईई) में डिप्लोमा होना चाहिए, इसके साथ ही पद से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
सब-इंजीनियर (सिविल): उम्मीदवारों के पास आंध्र प्रदेश/ टीएस / इंडिया / यूजीसी / डीईसी / एआईसीटीई द्वारा मान्यप्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
उम्र सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 44 वर्ष होनी चाहिए।

चयन प्रक्रियाः
TSNPDCL Assistant Engineer (Electrical) व Assistant Engineer (Civil) के पदाें के उम्मीदवाराें का चयन 100% लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इन पदाें के लिए काेर्इ इंटरव्यू नहीं हाेगा। लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट के आधार पर चयनित उम्मीदवार काे दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया:
योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट http://www.tsnpdcl.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 27 जून 2018 तक कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन शुल्क जमा कराने की तिथि प्रारम्भः 12.06.2018
आवेदन जमा कराने की तिथि प्रारम्भः 13.06.2018
आॅनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथिः 27-06-2018 शाम 5.00 बजे तक
अाॅनलाइन आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथिः 27-06-2018 रात 11.59 बजे तक
हॉल टिकट जारी करने की तिथिः 09.07.2018
परीक्षा की तिथिः 15.07.2018 सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 तक

TSNPDCL Engineer recruitment notification 2018:
नॉर्दर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ऑफ तेलंगाना ( TSNPDCL ) में असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) व असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के रिक्त 68 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment