Wednesday, May 30, 2018

OIL Recruitment 2018 के तहत निकली भर्ती, 180000 रुपए मिलेगा वेतन, यहां से करें अप्लाई

OIL Recruitment 2018 के तहत Senior Accounts Officer / Senior Internal Auditor पदों की भर्ती निकाली गई है। Oil India Limited Recruitment 2018 के तहत ऑयल इंडिया लिमिटेड में Senior Accounts Officer / Senior Internal Auditor पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह नोटिफिकेशन विभाग की आॅफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन 31 मई से चालू हैं। योग्‍य एवं इच्छुक उम्‍मीदवार 6 जून तक विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कुल 9 पदों को भरा जा रहा है। Oil India Recruitment 2018 से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी जैसे आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क आदि इस प्रकार है—

 

विभाग का नाम— ऑयल इंडिया लिमिटेड
पद का नाम— Senior Accounts Officer / Senior Internal Auditor
कुल पदों की संख्या— 09 पद
वेतनमान— 60,000- 1,80,000 रुपए प्रतिमाह
राष्ट्रीयता— भारतीय
परीक्षा— लिखित
आवेदन— ऑनलाइन
अंतिम तिथि— 6 जून 2018
विभागीय वेबसाइट— oil-india.com

 

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव—
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से ICAI / ICMAI का एसोसिएट मेंबर हो या इसके सामान उपाधि।

 

आयु सीमा—
29वर्ष से कम एवं 34 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए ( Age Calculator से अपनी DOB के माध्यम से आयु निकाले)

 

भर्ती की चयन प्रक्रिया(Selection Process)—
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

 

भर्ती का विज्ञापन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
http://www.oil-india.com/Document/Career/Detailed%20Advertisement_FA-25.05.2018.pdf


ऐसे करें आवेदन (How to Apply)—
योग्य/इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए विभाग की वेबसाइट के जरिए आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें—

— official website https://ift.tt/14gtUoT पर जाएं
— होम पेज पर कॅरियर्स में Current Openings पर Click करें
– Recruitment in F&A Discipline पर क्लिक करें
– इसके बाद अपना Unique Registration number जनरेट करें
— इसके बाद Login करें
— इसके बाद application form Fill और submit करें
— इसके बाद confirmation page को डाउनलोड करें और उसका printout ले लेवें।


No comments:

Post a Comment