Thursday, May 31, 2018

GSECL में अकाउंट ऑफिसर, विद्युत् सहायक सहित 166 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

GSECL Account officer, vidyut sahayak 166 posts, गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कारपोरेशन लिमिटेड ( GSECL ) ने अकाउंट ऑफिसर, विद्युत् सहायक सहित अन्य 166 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 18 जून 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

 

गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कारपोरेशन लिमिटेड ( GSECL ) में रिक्त पदों का विवरणः

अकाउंट ऑफिसर - 15 पद

वेतनमानः रूपए 58500 -115800/-

 

डिप्टी सुप्रीटेनडेंट (अकाउंट) - 19 पद

वेतनमानः रूपए 35700-82100/-

 

विद्युत् सहायक - 100 पद

वेतनमानः

1st year - Rs.13,500/-
2nd year - Rs.15,000/-
3rd year - Rs.16,500/-

 

इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक - 32 पद

वेतनमानः रूपए 26000 - 56600/-

 

गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कारपोरेशन लिमिटेड ( GSECL ) में Account officer, Instrument Mechanic, Deputy Superintendent, vidyut sahayak के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिस याेग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः

• अकाउंट ऑफिसर – उम्मीदवार को सीए / आईसीडब्ल्यूए होनी चाहिए।

• डिप्टी सुप्रीटेनडेंट (अकाउंट)- सीए / आईसीडब्ल्यूए-यूजीसी / एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निम्न विषयों में दो साल फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता होनी चाहिए- एमबीए (फाइनेंस), एम कॉम (अकाउंट/फाइनेंस)।

• विद्युत् सहायक (Plant Attendant Gr.-I)- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल / मेकेनिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम रेगुलर डिप्लोमा होनी चाहिए, साथ ही अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना के लिंक को देखें।

 

Gujarat State Electricity Corporation Limited recruitment 2018, आवेदन प्रक्रियाः

योग्य उम्मीदवार गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कारपोरेशन लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट http://www.gsecl.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 18 जून 2018 तक कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 18 जून 2018

 

GSECL Recruitment notification 2018:

GSECL Account officer, vidyut sahayak 166 posts, गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कारपोरेशन लिमिटेड ( GSECL ) ने अकाउंट ऑफिसर, विद्युत् सहायक सहित अन्य 166 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना :-

GSECL Account officer अधिसूचना क्लिक करें।

GSECL vidyut sahayak अधिसूचना क्लिक करें।

GSECL Deputy Superintendent अधिसूचना क्लिक करें।

GSECL Instrument Mechanic अधिसूचना क्लिक करें।

 

गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कारपोरेशन लिमिटेड ( GSECL ) का परिचयः

गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कारपोरेशन लिमिटेड ( GSECL ) गुजरात विद्युत बोर्ड (जीईबी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो जीईबी के असंबद्ध होने के बाद अगस्त 1993 में अस्तित्व में आई थी। यह एक बिजली उत्पादन कंपनी है जो गुजरात, भारत के क्षेत्र में काम कर रही है। यह चार वितरण कंपनियों - डीजीवीसीएल, एमजीवीसीएल, पीजीवीसीएल और यूजीवीसीएल के माध्यम से बिजली प्रदान करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HamesU

No comments:

Post a Comment