Friday, October 15, 2021

BARC Security Guard Admit Card 2021: 20 अक्टूबर को जारी होगा एडमिट कार्ड, जानिए परीक्षा पैटर्न

BARC Security Guard Admit Card 2021: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में सुरक्षा गार्ड के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। हाल ही में BARC ने इस वैकेंसी को लेकर ताजा जानकारी शेयर की है। नए अपडेट के अनुसार, 20 अक्टूबर को आधिकाारिक वेबसाइट barc.gov.in पर सुरक्षा गार्ड के पद के लिए एडमिट कार्ड अपलोड किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

29 अक्टूबर को होगी परीक्षा
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उक्त पदों के लिए परीक्षा 29 अक्टूबर, 2021 (शुक्रवार) को आयोजित की जाएगी। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने बीएआरसी सुरक्षा गार्ड प्रवेश पत्र पर अपनी परीक्षा तिथि, समय और स्थान की जांच कर सकते हैं।

Read More:— UPSC CAPF Result 2021: सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बीएआरसी सुरक्षा गार्ड परीक्षा पैटर्न:—
बीएआरसी सुरक्षा गार्ड परीक्षा 75 अंकों की होगी। उम्मीदवारों को 90 मिनट यानी एक घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएगा। किस प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
— Comprehension : 25 अंक
— General Awareness (Objective Type) : 25 अंक
— Analytical or Basic Maths (Objective Type) : 25 अंक

Read More:— JEE Advanced Result 2021 : जेईई एडवांस्ड का परिणाम घोषित, मृदुल अग्रवाल बने टॉपर

ऐसे डाउनलोड करें बीएआरसी सुरक्षा गार्ड एडमिट कार्ड 2021
— सबसे पहले बीएआरसी की आधिकारिक साइट - barc.gov.in पर जाएं।
— होम पेजपर 'करियर अवसर' अनुभाग पर जाएँ और फिर 'भर्ती' पर क्लिक करें।
— इसके बाद BARC सुरक्षा गार्ड एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें।
— अब यूजर आईडी और पासवर्ड का अपना आवेदन विवरण दर्ज करें।
— इस प्रकार से बीएआरसी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रति अपने पास रख लें।

Read More:— ICSI CS June Result 2021: सीएस परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3FSa9YD

No comments:

Post a Comment