Tuesday, October 19, 2021

Sarkari Naukri : बैंक ऑफ इंडिया में 10वीं और आठवीं पास के लिए निकली भर्ती, देखें सैलरी और योग्यता

नई दिल्ली। बैंकों में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए कोरोना काल में ही एक सुनहरा मौका सामने आया है। दरअसल, बैंक ऑफ इंडिया ने फैकल्टी, ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडेंट और वॉचमैन के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बैंक की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आरएसईटीआई बड़वानी में फैकल्टी, ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडेंट, वॉचमैन सहित कुल पांच पदों पर और आरएसईटीआई धार में छह पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों पर भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस के अघार पर की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन में रिसर्च एसोसिएट्स के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

जो उम्मीदवार इन पदों को पाने के इच्छुक हैं वे बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इस फॉर्म को भरकर मांगे गये डॉक्यूमेंट्स केसाथ पोस्ट करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2021 की शाम 4 बजे तक है आप इस पते पर अपना फार्म जमा कर सकते हैं। पता है – जोनल मैनेजर, बैंक ऑफ इंडिया, एग्रीकल्चर फाइनेंस एवं फाइनेंशियल इन्क्लूजन डिपार्टमेंट, 9 आरसी स्कीम नं.134, एमआर 10 बाईपास के पास, इंदौर-452010।

शैक्षिक योग्यता

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021 के अंतर्गत फैकल्टी पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण की हो। साथ ही, कंप्यूटर या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का कम से कम तीन माह का कोई कोर्स किये हों। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को हिंदी और अंग्रेजी में टाइपिंग आती हो तो एडवांटेज मिलेगा

यह भी पढ़ें:-NALCO RECRUITMENT 2021: ऑपरेटर के पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई

ऑफिस असिस्टेंट- इस पद को पाने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होने के साथ कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होना जरूरी है. बेसिक अकाउंटिंग की नॉलेज होनी चाहिए। लोकल लैंग्वेज में टाइपिंग आनी चाहिए। अंग्रेजी में टाइपिंग आने का एडवांटेज मिलेगा।

अटेंडेंट- अटेंडेंट – कम से कम 10वीं पास।

वाचमैन– कम से कम 8वीं पास।

सैलरी-

फैकल्टी- 2000 रुपये महीने

ऑफिस असिस्टेंट- 15000 रुपये महीने

अटेंडेंट- 8000 रुपये प्रति माह

वाचमैन- 5000 रुपये प्रति माह



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3DSVXwF

No comments:

Post a Comment