Friday, October 22, 2021

IB ACIO Result 2021: ACIO Tier 2 का रिजल्ट जारी, ये है चेक करने का तरीका

Intelligence Bureau ACIO Result 2021: गृह मंत्रालय ने आईबी एसीआईओ टियर II परिणाम 2021 घोषित कर दिया है। सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (एसीआईओ) ग्रेड II पद के लिए टियर II परीक्षा के लिए परिणाम घोषित किया गया है। उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम एमएचए की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं।

25 जुलाई को हुई थी परीक्षा:—
टियर II परीक्षा देश में उन उम्मीदवारों के लिए 25 जुलाई, 2021 को आयोजित की गई थी, जिन्होंने टियर I परीक्षा उत्तीर्ण की थी। परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं। आईबी द्वारा ये भर्तियां असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-2 (ACIO Grade 2) के 2000 पदों पर की जा रही हैं।

Read More:— CTET 2021 : CBSE के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, पहली बार ऑनलाइन मोड में होगा एग्जाम

 

ऐसे देखें IB ACIO result Tier 2
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं
— अब होम पेज पर What’s New सेक्शन में ACIO 2 Result of IB का लिंक दिखेगा। इसे क्लिक करें।
— इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको एक लिंक मिलेगा।
— इसको कॉपी करके वेब ब्राउजर में पेस्ट करें।
— इसके बाद फिर से एक नया पेज खुलेगा। यहां ACIO 2 Result View पर क्लिक करें।
— अब आपको सामने पूरा रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर होगा।

Read More:— NEET MDS Exam 2022 Postponed: नीट एमडीएस परीक्षा स्थगित, नई तारीख का किया ऐलान

 

टियर- II परीक्षा (सब्जेक्टिव टाइप) में संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर आईबी में II/Exe, निम्नलिखित रोल नंबर वाले उम्मीदवारों को साइकोमेट्रिक टेस्ट और साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए कॉल लेटर उम्मीदवारों के पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे।

Read More:— HSSC SI Male Result 2021: सब इंस्पेक्टर पुरुष वर्ग का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3B73giJ

No comments:

Post a Comment