Tuesday, October 26, 2021

BPSC 67th Prelims Exam 2021: बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तारीख हुआ बदलाव , जानें पूरी डिटेल

BPSC 67th Prelims Exam 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में बैठे उम्मीदवारों के लिए ये खास खबर है कि अब 15 दिसंबर को होने वाली परीक्षा अब नहीं होगी। बिहार पंचायत चुनाव को देखते हुए इस परीक्षा तिथि को बदल दिया गया है अब परीक्षा 15 जनवरी के बाद संभावित है। इसके बारे में बीपीएससी की ओर से जल्द ही इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवार नोटिस जारी होने के बाद बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से देख पाएंगे।

आयोग के द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार पहले 67वीं संयुक्त बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर को संभावित थी, लेकिन राज्य में पंचायत चुनाव की तिथि निर्धारित होने के कारण पीटी परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जा रही है। आयोग की ओर से दो-तीन दिनों में एक रिवाइज्ड परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-AIIMS NORCET 2021: एम्स नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें अप्लाई

आवेदन प्रक्रिया भी चल रही है –

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की शुरूआत 30 सितंबर 2021 से शुरू की गई थी। और इस पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर, 2021 है। ऐसे में जिनउमीदावरों ने इस भर्ती के लिए आवेदन नही किया है वे लोग बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि अभी हाल ही में इस भर्ती में भी बदलाव किया हैं पहले पदों की संख्या 555 थी जिसे बढ़ाकर 575 कर दी गई थी। 148 वैकेंसियों को जोड़ने के साथ यह भर्ती अभियान 723 वैकेंसियों को भरेगा। बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 15जनवरी 2022 में करवाया जाना प्रस्तावित है।

महत्वपूर्ण तिथियां –

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 30 सितंबर 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 5 नवंबर 2021

आवेदन सुधार करने की अंतिम तिथि – 15 नवंबर 2021

परीक्षा की संभावित तिथि – 15 जनवरी 2022 में प्रस्तावित

आयु सीमा:—

सामान्य पुरुष : 37 वर्ष सामान्य महिला / ओबीसी (पुरुष / महिला) : 40 वर्ष एससी/एसटी (पुरुष/महिला) : 42 वर्ष

यह भी पढ़ें:-CRPF MO Recruitment 2021: 60 मेडिकल ऑफिसर्स और जीडीएमओ के पदों पर होगी सीधी भर्ती, यहां से करें अप्लाई

आवेदन शुल्क:—

आनलाइन आवेदन के लिए सामान्य अभ्यर्थियों को 600 रुपए, राज्य के एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपए, दिव्यांगों के लिए 150 रुपए दिव्यांग में 40 फीसद या उससे अधिक अनुमान्य होंगे। इसके अतिरिक्त अन्य सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 600 रुपए का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया:—

इस वर्ष बिहार की सिविल विभिन्न सेवाओं के तहत कुल 555 रिक्तियां भरी जाएंगी। बीपीएससी 67वीं सिविल सेवा 2021 के तहत उम्मीदवारों का चयन लगातार तीन चरणों यानी 67वीं बीपीएससी सीसीई प्री परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू में किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता –

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।

परीक्षा पैटर्न:—

बीपीएससी 67 प्रीलिम्स परीक्षा सामान्य अध्ययन पर 150 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। — परीक्षा के कुल अंक 150 हैं। — परीक्षा की अवधि 2 घंटे है — प्रश्न पत्र की भाषा द्विभाषी होगी, हिंदी और अंग्रेजी। — कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BfYPC8

No comments:

Post a Comment