Wednesday, October 20, 2021

Assistant Professor Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

Punjab Assistant Professor Recruitment 2021: टीचिंग फील्ड में जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका आया है। पंजाब डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन (Department of Higher Education, DHE) ने असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Educationrecruitmentboard.com पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 08 नवंबर, 2021 तय की है।

1158 पदों पर होगी भर्ती:—
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 1158 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें 1091 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए और 67 लाइब्रेरियन पदों के लिए हैं। इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकरी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और लेटेस्ट अपडेट पर नजर बनाए रखें।

Read More:— Indian Navy Recruitment 2021: नौसेना में नाविक एए एसएसआर के लिए वैकेंसी, वेतन 69,100 तक

वैकेंसी डिटेल्स:—
एग्रोनॉमी - 1
बायो-केमिस्ट्री - 1
बॉटनी - 39
केमिस्ट्री - 41
कॉमर्स - 70
कंप्यूटर साइंस - 56
इकोनॉमिक्स - 53
इतिहास - 73
गृह विज्ञान - 9
बागवानी - 1
गणित - 73
शारीरिक शिक्षा - 54
फिजिक्स - 47
सोशियोलॉजी - 14
जुलॉजी - 40
डांस - 2
शिक्षा - 3
पर्यावरण विज्ञान - 3
अंग्रेजी - 154
फाइन आर्ट्स - 10
भूगोल - 43
हिंदी - 30
संगीत वाद्ययंत्र - 7
म्यूजिक वोकल - 10
दर्शन - 6
साइकोलॉजी - 12
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन - 32

Read More:— CTET 2021 : CBSE के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, पहली बार ऑनलाइन मोड में होगा एग्जाम

योग्यता:—
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले संबंधित विषय में 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, आवेदकों के पास NET /SLET/SET में क्वालिफाई होना चाहिए।


आवेदन शुल्क:—
एससी, एसटी के उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क देना होगा।
एक्स सर्विसमैन के 500 रुपये की फीस देनी होगी।
EWS और PWD आवेदकों को 500 फीस देनी होगी।
इसके अलावा अन्य आवेदकों को 1500 रुपये को देना होगा।

Read More:— HSSC SI Male Result 2021: सब इंस्पेक्टर पुरुष वर्ग का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pj6DAN

No comments:

Post a Comment