Thursday, October 28, 2021

High Court Recruitment 2021 : 708 चपरासी, स्वीपर और ग्रुप डी पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

High Court Recruitment 2021 : मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (एमपीएचसी) ने विभिन्न पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एचपीएचसी ने ड्राइवर, चपरासी / चौकीदार / वाटर-मैन, माली और स्वीपर के पद पर आवेदन मांगें है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर विजिट करें।

708 पदों पर होगी भर्ती:—
जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 708 रिक्तियां पर वैकेंसी निकाली गई है। जिनमें से 69 ड्राइवर पदों के लिए, 475 चपरासी के लिए, 51 माली के लिए और 113 स्वीपर पदों के लिए हैं। इन पदों पर 09 नवंबर, 2021 को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी। एमपी हाई कोर्ट ग्रुप डी भर्ती 2021 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 24 नवंबर, 2021 को या उससे पहले अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

Read More:— REET Result 2021: जानिए कब जारी होगा रीट का परिणाम, शिक्षा मंत्री डोटासरा ने दी ये जानकारी

महत्वपूर्ण तिथियां:—
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 09 नवंबर, 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 24 नवंबर, 2021

एमपी उच्च न्यायालय ग्रुप डी रिक्ति विवरण:—
कुल पदों की संख्या : 708 पद
ड्राइवर - 69 पद
चपरासी/चौकीदार/वाटरमैन - 475 पद
माली - 51 पद
स्वीपर - 113 पद

शैक्षिक योग्यता:—
ड्राइवर - उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए और उसके पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
चपरासी/चौकीदार/वाटर-मैन, स्वीपर और माली - 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य।

आयु सीमा:—
सामान्य पुरुष - 18 से 40 वर्ष
आरक्षित वर्ग और महिला - 18 से 45 वर्ष

Read More:— BEL Recruitment 2021: 73 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता और वैकेंसी डिटेल

चयन मानदंड:—
उम्मीदवार का चयन 30 अंकों के इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क:—
सामान्य श्रेणी / अन्य राज्यों के उम्मीदवार: 216.70 रुपए।
एमपी के एससी/एसटी/ओबीसी: 116.70 रुपए।


एमपी हाई कोर्ट ग्रुप डी भर्ती 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन:—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं।
— Recruitment/Result बटन पर क्लिक करें।
— अब 'ऑनलाइन आवेदन पत्र/प्रवेश पत्र पर क्लिक करें' पर क्लिक करें।
— उसके बाद, आपको तीन विकल्प मिलेंगे - विज्ञापन, पंजीकरण और आवेदन।
'विज्ञापन' के तहत सभी निर्देश पढ़ें और फिर 'पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके पंजीकरण करें।
— अब, पंजीकरण विवरण का उपयोग करके 'आवेदन' भरें।
— आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bjgw9t

No comments:

Post a Comment