नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट दे रहा है शानदार मौका। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिव्यू ऑफिसर (हिंदी और उर्दू) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत कुल 29 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 नवंबर है। इन पदो पर आवदेन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गई है।
वैकेंसी डिटेल्स
इलाहाबाद हाईकोर्ट में होने वाली भर्ती नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा की जाएगी। इसके लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिव्यू ऑफिसर के पद पर कुल 27 सीटें तय की गई है। इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 17 सीटें, ओबीसी के लिए 07 और एससी के लिए 6 सीटें तय हुई है।
योग्यता और आयु सीमा
रिव्यू ऑफिसर (हिंदी) के पदो पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास इंटर और स्नातक दोनों में हिंदी और अंग्रेजी, कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है इसके अलावा, 25 शब्द प्रति मिनट की अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड, डाटा एंट्री आना आवश्यक है। वहीं रिव्यू ऑफिसर (उर्दू) के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से अरबी साहित्य, फारसी साहित्य या उर्दू साहित्य में डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान, 25 शब्द प्रति मिनट की अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड, डाटा एंट्री आदि की जानकारी होनी चाहिए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mtculn
No comments:
Post a Comment