Friday, January 31, 2020

Education Budget 2020: नई शिक्षा नीति आएगी, 150 संस्थान डिग्री-डिप्लोमा कोर्स शुरू करेंगे

Education Budget 2020: एजुकेशन सेक्टर के लिए 99300 करोड़ रुपए दिए हैं (99300 crores has been given for education sector)। सरकार ने पिछले बजट में सरकार नई शिक्षा नीति की घोषणा (Announcement of new education policy) जल्द करेगी। सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्टडी इन इंडिया पर भी फोकस करते हुए अपने पिटारे को खोला है। डिग्री स्तर के ऑनलाइन कोर्स (Degree level online course) और स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम शुरू करेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति आएगी, 150 संस्थान डिग्री-डिप्लोमा कोर्स शुरू करेंगे। 2030 तक भारत में सबसे बड़ी वर्किंग ऐज पॉपुलेशन होगी। हमें ज्यादा नौकरियों की जरूरत होगी। 2 लाख सुझाव हमारे पास आए हैं। जल्द ही नई शिक्षा नीति घोषित होगी। प्रतिभाशाली शिक्षकों को बढ़ावा दिया जाएगा। 150 संस्थान डिग्री-डिप्लोमा कोर्स शुरू करेंगे। सरकार एक प्रोग्राम शुरू करेगी, जिसमें शहरी निकाय नए इंजीनियरों को एक साल के लिए इंटर्नशिप देगी ताकि इंटर्न भी सीख सकें और शहरी निकायों को भी कामकाज में मदद मिल सके।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36OfaPo

Education Budget 2020: एजुकेशन सेक्टर के लिए 99300 करोड़ रुपए दिए

केंद्र सरकार आज बजट पेश कर रही है। इस बार एजुकेशन सेक्टर के लिए 99300 करोड़ रुपए दिए गए हैं। बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा। भारत हायर एजुकेशन का भी पसंदीदा देश है। 99,300 करोड़ रुपए एजुकेशन सेक्टर पर खर्च होंगे।' वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सरकार भारत की उच्च शिक्षा व्यवस्था को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक बनाने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लेकर आएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष बजट में वित्त वर्ष 2019-20 में शिक्षा क्षेत्र के लिए 94,853.64 करोड़ रुपए दिए थे जो वित्त वर्ष 2018-19 के संशोधित अनुमान से 13 प्रतिशत अधिक है। पिछले बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 85,010 करोड़ रुपए आवंटित किए थे जिसे बाद में 83,625.86 करोड़ रुपए कर दिया गया। हालांकि, उच्च शिक्षा के लिए अलग से 38,317.01 करोड़ रुपये आवंटित किए गए जबकि स्कूली शिक्षा के लिए 56,536.63 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। पिछले बजट में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को 2018-19 में दिए बजट के मुकाबले इस बार कम राशि आवंटित की गई। यूजीसी को कुल 4,600.66 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे जबकि 2018-19 में 4,687.23 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के लिए 6,409.95 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था जबकि भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) के लिए 445.53 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था। भारतीय विज्ञान, शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) के लिए 899.22 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31ddtd0

Govt Jobs: 12वीं पास के लिए निकली सैंकड़ों नौकरियां, जल्दी करें अप्लाई

Govt Jobs: रक्षा मंत्रालय भारतीय तट रक्षक बल में नाविक (जनरल ड्यूटी) के कुल 260 पदों को भरने जा रहा है। इसके लिए भारतीय तट रक्षक बल ने इच्छुक व योग्य पुरुष अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। परीक्षार्थी ध्यान दें कि महिला व दिव्यांग अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। नाविक के पद पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इन पदों के लिए आवेदन 26 जनवरी से शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी निर्धारित की गई है। 15 फरवरी को आवेदक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। चयनित होने वाले उम्मीदवार को वेतनमान 21,700 रुपए देय होंगे। अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी। आवेदक अंतिम तिथि का इंतजार ना करें।

क्या है योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। इसमें अनिवार्य रूप से गणित और फिजिक्स विषय होना चाहिए। एससी, एसटी और स्पोट्र्स कोटा वाले अभ्यर्थियों के लिए 12वीं में न्यूनतम अंक 45 फीसदी निर्धारित है। किसी अन्य सेवा से अनुशासनहीनता के कारण निकाले गए उम्मीदवार इस पद के योग्य नहीं माने जाएंगे। आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 01 अगस्त 1998 से पहले और 31 जुलाई 2002 के बाद की नहीं होनी चाहिए। ओबीसी और एससी, एसटी को नियमानुसार छूट देय।

परीक्षा पैटर्न
परीक्षा सेंटर के हिसाब से उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा में 12वीं स्तर के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें जनरल नॉलेज करंट अफेयर्स, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आदि के सवाल भी होंगे। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस में सात मिनट में 1.6 किमी दौडऩा होगा, 20 उठक-बैठक लगाने होंगे और 10 पुशअप्स करने होंगे। फिटनेस टेस्ट में पास उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा। इसके बाद उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

ऑनलाइन अप्लाई करें
भर्ती में शामिल होने के इच्छुक आवेदक वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर क्लिक करें। ऐसा करते ही भर्ती का विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पूर्णतया सावधानीपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। इसके बाद पोस्ट अप्लाइड फॉर हैडिंग नाविक-जनरल ड्यूटी को सिलेक्ट करें। इसके बाद आइ एग्री बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर आ जाएगा। आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियां भरें। पासपोर्ट साइड फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। सभी जानकारियां भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आवेदन पत्र सब्मिट करने के बाद अभ्यर्थियों को एक यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा। इसे भविष्य के लिए नोट कर लें। इसी रजिस्ट्रेशन नंबर से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड हो सकेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36NnVJo

Govt Jobs: दसवीं पास के लिए रेलवे भर्ती अधिसूचना जारी, आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू, पूरी जानकारी यहां पढ़ें

Govt Jobs: पूर्वी रेलवे ने अपरेंटिस के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। हावड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल, कांचरापाड़ा, लिलुआ, जमालपुर और पश्चिम बंगाल सहित पूर्वी रेलवे के विभिन्न डिवीजन में ईस्टर्न रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2020 के लिए कुल 2792 रिक्तियां उपलब्ध हैं।

पूर्वी रेलवे अपरेंटिस ऑनलाइन आवेदन 14 फरवरी 2020 से शुरू होंगे। पूर्वी रेलवे अपरेंटिस आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2020 है। चयनित उम्मीदवारों की सूची के प्रदर्शन की संभावित तिथि 30 मार्च 2020 है। 2792 पदों के लिए पूर्वी रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2020 पर अधिक जानकारी जैसे पात्रता, चयन मानदंड, रिक्ति विवरण के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

RRC Railway recruitment 2020 आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 14 फरवरी 2020 सुबह 10:00 बजे
आवेदन की अंतिम तिथि - 13 मार्च 2020 सुबह 06:30 बजे
चयनित उम्मीदवारों की सूची के प्रदर्शन की संभावित तिथि - 30 मार्च 2020

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए और आवेदन प्राप्त करने के लिए कटऑफ तिथि के अनुसार अधिकतम 24 वर्ष की आयु पूरी नहीं करनी चाहिए। मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट या बर्थ सर्टिफिकेट में दर्ज की गई आयु को ही मानक माना जाएगा। एससी / एसटी उम्मीदवारों के मामले में ऊपरी आयु सीमा 05 वर्ष, ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों के मामले में 3 वर्ष और बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (पीडब्लूडीडी) उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष की छूट है।

शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से, कुल 50% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) पूरी करने की आवश्यकता है, साथ ही एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र होना चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथियां
वेबसाइट पर अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि: 27 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 14 फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि और समय: 13 मार्च 2020
चयनित उम्मीदवारों की सूची प्रदर्शित करने की संभावित तिथि: 30 मार्च 2020

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क (गैर-वापसीयोग्य) देना होगा। हालांकि, SC / ST / PWBD / महिला उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है। रेलवे भर्ती के विवरण के लिए आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट (www.rrcer.com) पर जाएं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2uMBQlI

UPSC में निकली ग्रेजुएट्स के लिए Govt Jobs, आज ही करें अप्लाई

Sarkari Naukri: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC), नई दिल्ली ने हाल ही एन्फोर्समेंट ऑफिसर /अकाउंट्स ऑफिसर केे कुल 421 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदक की उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान दिया जाएगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 01 फरवरी, 2020

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी संकाय में बैचलर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। साथ ही लॉ, इंटीग्रेटेड लॉ में बैचलर्स किया हो। एमबीए के अलावा मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त हो। कंपनी सेके्रट्री/ चार्टर्ड अकाउंटेंट और कोस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट जैसे प्रोफेशनल कोर्स किए हों, वे भी अप्लाई कर सकते हैं।

चयन : रिक्रूटमेंट टेस्ट के अलावा साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.upsc.gov.in/sites/default/files/SplAdvt-51-2020-Engl.pdf

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC), नई दिल्ली सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में...

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना
पद : सुप्रिंटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट (24 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 11 फरवरी, 2020

गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
पद : डिप्टी जनरल मैनेजर, ऑफिस असिस्टेंट, इलेक्ट्रिकल मैकेनिक, मशीनिस्ट,
पाइप फिटर, वेल्डर व अन्य पद (43 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 04 फरवरी, 2020



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aV5JAS

10वीं पास के लिए राज्य सभा में निकली सीधी भर्ती, जानें क्या है योग्यता

Rajya Sabha Recruitment 2020: राज्य सभा सचिवालय में कैजुअल लेबरर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी गया है। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित अप्लीकेशन प्रारूप में 8 फरवरी 2020 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए विज्ञापन अवधि से 15 दिन का समय दिया गया है। राज्य सभा कैजुअल लेबरर भर्ती 2020 नोटफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर सफल उम्मीदवारों का चयन शॉर्ट टर्म आधार पर किया जाना है। इन पदों के लिए आवश्यकतानुरूप कार्य दिए जाएंगे और दैनिक मजदूरी आधार पर पारिश्रमिक दिया जाएगा। सफल और कार्य कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी भी प्रकार का नियमित होने का अधिकार नहीं होगा।

पात्रता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। समकक्ष योग्यता प्राप्त उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को हिंदी एवं अंग्रेजी का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा
कैजुअल लेबरर पद के लिए आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

राज्य सभा में कैजुअल लेबरर के पदों पर चयन, ऐसे उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी जो साइक्लिंग, मोटर ड्राइविंग, टाइपिंग, बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान, बुक/रिपोर्ट/डाक्यूमेंट आदि की बाईंडिंग, फोटोकॉपिईंग, बियरिंग, आदि कार्यों में दक्ष हो।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2uSN1sV

Sainik School Exam Result 2020 जारी, एक ही क्लिक में सीधे यहां से करें चेक

Sainik School Exam Result 2020: कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए आयोजित हुई अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया हैं। विद्यार्थी अपना परिणाम इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/3b0coKc पर देख सकते हैं। वेबसाइट पर जारी पीडीएफ उन विद्यार्थियों के रोल नंबर की सूची में है, जो प्रवेश के लिए योग्य हैं। चयनित विद्यार्थियों को परीक्षा के अगले चरण यानी चिकित्सा परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

लिखित परीक्षा 5 जनवरी, 2020 को देश के प्रमुख शहरों में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। रोल नंबर- के अनुसार मेरिट लिस्ट और एडमिट कार्ड 3 फरवरी से 7 फरवरी, 2020 तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

Sainik School Exam Result 2020 डाउनलोड करने के क्लिक करें

इस रिजल्ट को ऐप्लिकेशन नंबर या फॉर्म नंबर और पासवर्ड की मदद से देखा जा सकता है। इसके बिना रिजल्ट नहीं देखा जा सकता है इसलिए रिजल्ट देखने से अपने लॉगिन डीटेल्स को तैयार रखें। इस परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थियों को अब मेडिकल टेस्ट देना होगा। इसका आयोजन 20 फरवरी से 10 मार्च 2020 तक आयोजित होगा। इसके बाद 20 मार्च को वेटिंग लिस्ट के साथ मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया 28 मार्च से 30 मार्च, 2020 तक होगी।

How To Check Sainik School Exam Result 2020
परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी क्षेत्रीय सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद 'एडमिशन' On AISSEE ’पर क्लिक करें। इसके बाद कक्षा 6 या 9 के परिणाम पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही शॉर्टलिस्ट किए गए विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट खुलेगी, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं। विद्यार्थी इस फाइल में अपने नाम और रोल नंबर की जाँच कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Odx9bB

Govt Jobs: ट्रेड अप्रेंटिस की निकली बम्पर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

ट्रेड अप्रेटिस (Trade apprentice) के लिए अच्छी खबर है। हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) (Hindustan Copper Limited (HCL)) ने हाल ही ट्रेड अप्रेटिस के कुल 161 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें मेट, फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, ड्राफ्ट्समैन, मैकेनिक डीजल, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (Mate, Fitter, Turner, Electrician, Draftsman, Mechanic Diesel, Computer Operator & Programming Assistant) सहित कई ट्रेड शामिल हैं। प्रत्येक ट्रेड में ट्रेनिंग एक, दो या तीन वर्ष की दी जाएगी। आवेदक की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 28 जनवरी, 2020 के अनुसार की जाएगी।
अंतिम तिथि : 15 फरवरी, 2020
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। इसके अलावा एनसीवीटी (NCVT) द्वारा मान्यता प्राप्त सस्थान से संबंधित ट्रेड में आइटीआइ (ITI) पास होना अनिवार्य है।
चयन : आइटीआइ और 10वी में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

आधिकारिक बेबसाइट: www.hindustancopper.com

अधिक जानकारी के लिए देखे? : https://www.hindustancopper.com/Upload/Notice/0-637158192516168750-NoticeFILE.pdf



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tX5swR

Govt Jobs: 10वीं पास के लिए निकली ढेरों सरकारी नौकरियां, आज ही करें अप्लाई

Govt Jobs: भारत सरकार के हैवी वाटर बोर्ड ने विभिन्न श्रेणी के 272 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत टेक्निकल ऑफिसर, स्टाइपेंड्री ट्रेनी और द्वितीय श्रेणी नर्स, साइंटिफिक असिस्टेंट, टेक्निशियन, सब ऑफिसर और स्टेनोग्राफर समेत अन्य कई पद शामिल हैं। इन पदों को डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी के विभिन्न हेवी वाटर प्लांट्स और यूनिट के लिए भरा जाएगा। इन पदों पर विभाग सीधी भर्तियां करेगा।

ये भी पढ़ेः फैमिली इवेंट प्लानर बनें, जमकर कमाएं पैसा, ये है पूरी डिटेल्स

ये भी पढ़ेः कॉमर्स में है जबरदस्त कॅरियर, मिलेंगे ढेरों जॉब्स, स्टार्टअप्स के ऑप्शन्स

परीक्षा शुल्क व परीक्षा पैटर्न
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 है। सामान्य वर्ग के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी और दिव्यांगजनों को कोई शुल्क देय नहीं है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, प्रिलिम्स और एडवांस्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट, टाइपिंग, स्टेनोग्राफी टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट, साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता है जरूरी
टेक्नीकल ऑफिसर के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से उपरोक्त विषयों में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई, बीटेक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। स्टाइपेंड्री ट्रेनी के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान और गणित विषय के साथ एसएससी की परीक्षा पास हो। नर्स के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास होने के साथ नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो।

साइंटिफिक असिस्टेंट के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग विषय में डिप्लोमा जरूरी है। स्टेनोग्राफर के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास हो। इसके अलावा अपर डिविजन क्लर्क के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त हो। ड्राइवर के लिए मान्यता प्राप्त किसी बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होने के साथ हैवी एंड लाइट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। कार्यानुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। योग्यता से अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के पास परीक्षा पास होने की डिग्री जरूरी है।

ऑनलाइन आवेदन
आवेदक वेबसाइट www.hwb.gov.in पर जाएं और रिकू्रटमेंट सेल पर जाकर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक और नया पेज खुलेगा। यहां पदों के आगे सी एडवरंटाइजमेंट लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें। रिक्तयों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। आवेदन को दिशा-निर्देशों के अनुसार भरें और अंत में एक कॉपी सुरक्षित रख लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2uKKgdt

Thursday, January 30, 2020

Sarkari Naukri: ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Gramin Dak Sevak Bharti 2020: असम पोस्टल सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पदों पर भर्ती के लिये नोटिफिकेशन ज़ारी किया है। इन पदों के लिये आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी 2020 से आरंभ हो चुकी हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये असम पोस्टल जीडीएस ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक 9 फरवरी 2020 तक एक्टिव रहेगा। अंतिम तिथि के पश्चात किसी भी माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Gramin Dak Sevak Bharti 2020 नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार पहले पात्रता के तौर पर उम्मीदवारों ने कक्षा दसवीं तक असम की लोकल भाषा का अध्ययन किया था, केवल वही आवेदन कर सकते थे। लेकि अब इस नियम को थोड़ा बदल दिया गया है। नयी अधिसूचना के मुताबिक 10 वीं कक्षा तक असामी, बंगाली या बोडो भाषा का अध्ययन करने वाले उम्मीदवार भी असम सर्किल में किसी भी जीडीएस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार का दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है। 10 वीं तक असमिया, बंगाली और बोडो भाषा में से किसी भी एक भाषा का अध्ययन किया हो।

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 से 40वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जायेगी।

आवेदन कैसे करें
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार असम पोस्टल सर्किल जीडीएस भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन मोड में ही आवेदन कर सकते हैं. इसके लिये उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट का पता है www.appost.in. ये एप्लीकेशन अंतिम तिथि से पहले ही भर दें. अंतिम तिथि निकल जाने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37PtaK8

Sarkari Naukri 2020: कॉफी बोर्ड में कंसल्टेंट (टेक्नोलॉजी) के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Coffee Board Recruitment 2020: कॉफी बोर्ड ने कंसल्टेंट (टेक्नोलॉजी) पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर, आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 11 फरवरी 2020 तक आवेदन जमा करा सकते हैं। कॉफी बोर्ड द्वारा 30 जनवरी 2020 को प्रकाशित अधिसूचना में कंसल्टेंट (टेक्नोलॉजी) के पद पर चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति संविदा के आधार पर की जानी है। संविदा की अवधि 24 माह की होगी, हालांकि 12 माह के बाद उम्मीदवार के प्रदर्शन के समीक्षा की जाएगी।

कॉफी बोर्ड में कंसल्टेंट (टेक्नोलॉजी) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक और इंफॉर्मेशन सिस्टम्स में एमटेक या एमएस डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ उम्मीदवारों के पास किसी बड़े सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट या प्रोग्राम में मैनेजमेंट रोल में डिजाइनिंग और मैनेजिंग का कम से कम 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए. टेक्नो-कॉमर्शियल प्रोजेक्ट को मैनेज करने का भी अनुभव होना चाहिए और सोशल मीडिया मैनेजमेंट का भी अनुभव होना चाहिए। किसी सरकारी संगठन में समान पद या भूमिका में कार्य कर चुके उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। वहीं, इस कॉफी बोर्ड में कंसल्टेंट (टेक्नोलॉजी) पद के लिए आवेदन की आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गयी है। आयु सीमा की गणना आवेदन की अंतिम तिथि से की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
कॉफी बोर्ड में कंसल्टेंट (टेक्नोलॉजी) की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिय गये आवेदन प्रारूप के अनुसार अपना अप्लीकेशन और सभी प्रमाण-पत्रों की स्व-सत्यापित प्रतिलिपियों के साथ इस पते पर जमा कराएं – ज्वाइंट डायरेक्टर (ऐडमिनिस्टेशन), कॉफी बोर्ड, नं.1, डॉ. बी. आर. अंबेडकर वीधि, बेगलूरू – 560 001। आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2020 है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RHAdyy

सरकारी नौकरी: दसवीं पास के लिए बिना परीक्षा और इंटरव्यू के नौकरी का सुनहरा मौका, अभी करें अप्लाई

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। बहुत कम भर्तियां होती हैं जहाँ, बिना परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर नौकरी दी जाती है। यह भर्ती खासतौर पर 10वीं पास व आईटीआई किए हुए युवाओें के लिए है। रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला (पंजाब) (Rail Coach Factory, Kapurthala) ने ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 400 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब अंतिम तिथि बेहद नजदीक है।

रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला (पंजाब) द्वारा कुल 400 विभिन्न ट्रेड्स के लिए नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2020 है। चयन आईटीआई के प्राप्तांक और 10वीं के प्राप्तांक के आधार पर किया जाएगा।

रिक्तियों का विवरण
अप्रेंटिस, कुल पद : 400 (अनारक्षित : 202)

फिटर, पद : 100
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 100
मशिनिस्ट, पद : 40
पेंटर (जी), पद : 20
कारपेंटर, पद : 40
मेकेनिक (मोटर व्हीकल), पद : 10
इलेक्ट्रिशियन, पद : 56
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 14
एसी एंड रेफ्रिजरेशन मेकेनिक, पद : 20

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 06 फरवरी 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 11 फरवरी 2020

योग्यता
- मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास हो।
- साथ ही संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड/आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो।

आयु सीमा
न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष। आयु सीमा की गणना 08 जनवरी 2020 के अनुसार की जाएगी। आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्राप्त होगी।

चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन दसवीं और आईटीआई में प्राप्तांकों के आधार पर तैयार मेरिट सूची के अनुसार किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन 100 रुपए। एससी/ एसटी/ महिलाओं/ दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिग और एसबीआई चालान के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। कैश/ चेक/ मंनी ऑर्डर/ आईपीओ/ डिमांड ड्राफ्ट से शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट (https://ift.tt/36f5n4H) पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद होमपेज पर दिए लिंक पर क्लिक करना होगा। आगे की टैब में विस्तृत विज्ञापन आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। इसके बाद होमपेज पर शीर्षक On-Line Application for engagement of Act Apprentices in RCF/Kapurthala for 2019-20 के आगे अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। रजिस्ट्रेशन पश्चात लॉगिन करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2S834eD

SSC JHT (Paper1) result 2019 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी, ऐसे चेक करें कट ऑफ

SSC JHT (Paper1) result 2019 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (एसएससी) (SSC) ने जूनियर हिंदी अनुवादक (Junior Hindi Translator), जूनियर अनुवादक (Junior Translator), वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (Senior Hindi Translator ) और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा 2019 (Hindi Pradhyapak Examination 2019) के पेपर 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आयोग की ओर से पेपर 1 में तय कट ऑफ लागू करने के बाद 1 हजार 977 उम्मीदवार सफल हुए हैं जो अब पेपर 2 की परीक्षा में सफल होंगे।

एसएससी ने 26 नवंबर, 2019 को देशभर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और हिंदी प्रधान परीक्षा 2019 का आयोजन किया था जिसमें करीब 12 हजार 359 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

SSC JHT : चयन प्रक्रिया
जूनियर हिंदी अनुवादक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन पेपर 1 और पेपर 2 कि लिखित परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया भी होती है। दोनों पेपर में मिले अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

-पेपर 1 में सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी के सवाल पूछे जाएंगे, जबकि पेपर 2 में अनुवाद और निबंध आएंगे।

-पेपर 1 प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

नोट : संबंधित जानकारी के लिए एसएससी की आधिकारिक साइट देखें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2t9UxiK

GPSC Police Inspector Main Exam 2020 admit card जारी, ऐसे करें डाउनलोड

गुजरात लोक सेवा आयोग (Gujarat Public Service Commission) (जीपीएससी) (GPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पुलिस निरीक्षक मुख्य परीक्षा (Police Inspector main examination) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, वे वेबसाइट पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग प्रदेशभर में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पुलिस इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 और 9 फरवरी, 2020 को आयोजित करेगा।

GPSC Police Inspector Main Examination 2020 : ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-GPSC की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर call letter/form tab पर जाएं और फिर 'Main exam call letter' लिंक पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर नया पेज डिस्पले हो जाएगा, जॉब का चयन करें

-क्रेडेंशियल्स डालकर लॉग इन करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

GPSC Police Inspector Main Examination 2020 admit card को सीधे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2U7aSQf

राजस्थान पुलिस भर्ती में सफलता के लिए ऐसे करें परीक्षा की तैयारी, सभी पार्ट के लिए ऐसे बनाएं योजना

Rajasthan Police Exam 2020: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को पढाई के लिए योजना बनानी चाहिए। पढाई की योजना में सबसे पहले पाठ्यक्रम को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना चाहिए। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में इस बार प्रत्येक पार्ट क्वालीफाई करना अनिवार्य नहीं है। इस बार भर्ती के लिए पेपर में प्राप्तांक को ही मेरिट का आधार माना जाएगा। परीक्षार्थी सबसे बड़ी गलती करते हैं सभी प्रश्नों को हल करके। नकारात्मक अंकन के चलते प्राप्तांक में गिरावट आ जाती है। पिछली भर्तियों की अगर बात करें तो कम प्राप्तांकों में भी कई जिलों की मेरिट बनी थी। ज्यादा अंकों के लालच में सभी प्रश्नों को करने के चक्कर में नकारात्मक अंकन का शिकार हो जाते हैं। जिस प्रश्न पर संशय है, उसे छोड़ देना ही उचित रहता है। 1/8 की नेगेटिव मार्किंग में रिस्क ली जा सकती है, लेकिन 1/4 में भूलकर भी गलती न करें।

रीजनिंग और सामान्य विज्ञान
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में गणित और रीजनिंग से जुड़े अंकों को सुरक्षित किया जा सकता हैं। जनरल साइंस और कंप्यूटर से संबंधित अंक भी प्राप्त करना मुश्किल नहीं है। अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी में सबसे पहले आसानी से हासिल किए जाने वाले अंकों के लिए तैयारी करनी है। समसामयिकी को को भी प्राथमिकता के साथ पढ़ना होगा। समसामयिकी के लिए अखबार को डेली रूटीन बना लें तो बेहतर होगा। सामान्य ज्ञान विषय बहुत बड़ा है, इसके लिए जिस भी पॉइंट को पढ़ें तो अच्छे से पढ़ें। राजस्थान सामान्य ज्ञान से प्रश्न ज्यादा पूछे जाते हैं। सामान्य ज्ञान, इतिहास और संस्कृति से संबंधित पार्ट की तैयारी के लिए अच्छे लेखक की ही पुस्तक को पढ़ें। बहुत सी पुस्तकों में गलत उत्तर छपे होने से भी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

पेपर को ऐसे करें हल
प्रश्न पत्र हल करने के लिए टाइम का जरूर समय ध्यान रखें। सिमित समय के अंदर ही प्रश्न पत्र को हल करना है। जिस पार्ट पर पकड़ अच्छी है उसे सबसे पहले हल करें। रीजनिंग में कम से कम समय देने की कोशिश करें। सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान को भी प्राथमिकता पर रखें। एक पार्ट हल करने के बाद पुनः पढ़कर ही ओएमआर सीट को भरें। ओएमआर सीट में उत्तर के विकल्प को गोला करने के बाद हटाया नहीं जा सकता। पार्ट के अनुसार समय -समय पर ओएमआर भी भरते जाएं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RDlvIR

RRB Group D Admit Card 2020: एक ही क्लिक में ऐसे करें डाउनलोड, ग्रुप डी एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी...

RRB Group Admit Card 2020: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ग्रुप डी भर्ती के लिए आयोजित होने वाले प्रतियोगी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम 2020 के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में एग्जाम के संबंध में पूरी जानकारी दी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरआरबी ग्रुप डी ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन फरवरी और मार्च 2020 के बीच किया जाएगा। आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम 2020 से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जाएं। मालूम हो कि पहले आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम 2020 का आयोजन सितंबर से अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाना है। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत लेवल 1 के 103769 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी।

आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र में जनरल साइंस के 25 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस के 20 प्रश्न, रिजनिंग के 30 प्रश्न और गणित के 25 प्रश्न होंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी। परीक्षा में गलत उत्तर नकारात्मक अंकन भी होगा। लिखित परीक्षा के बाद पीईटी टेस्ट आयोजित किया जाएगा। पीईटी टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के पश्चात फाइनल मेरिट के जरिए नियुक्ति के लिए बुलाया जाएगा।

How To Download RRB Group D Admit Card 2020
उम्मीदवार सबसे पहले आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होमपेजप पर दिए गए RRB Group D Admit Card 2020 के लिंक पर क्लिक करें। आगे की टैब में आरआरबी का चयन करें और मांगी गई जानकारी भरें। मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करने के साथ ही स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2S4jRyW

Govt Job: केंद्र सरकार का बेरोजगारों को तोहफा, हजारों नहीं लाखों को मिलेगी नौकरी

केंद्र (central government) की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने सभी विभागों को मौजूदा रिक्तियों को समयबद्ध तरीके से भरने के लिए कहा है। केंद्र सरकार की ओर से जारी ताजा डाटा के अनुसार अलग-अलग विभागों में 6.83 लाख से ज्यादा पद खाली (More than 6.83 lakh posts vacant) हैं। पीएम मोदी (PM Modi) की अगुवाई वाली निवेश और विकास की कैबिनेट कमेटी (Cabinet committee) ने अपनी बैठक में अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों (Individual ministries and departments) में वर्तमान में मौजूद खाली पदों को भरने के समयबद्ध तरीके से काम करने का निर्देश दिया है।
सभी विभागों के सचिवों निर्देश जारी
केंद्र सरकार के सभी विभागों के सचिवों (Secretaries) को जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी मंत्रालय या विभाग अपने यहां या संबंधित और सबऑर्डिनेट दफ्तरों में वर्तमान में मौजूद खाली पदों को भरें।

मासिक आधार पर रिपोर्ट मांगी
कार्मिक मंत्रालय ने वर्तमान में मौजूद रिक्तियों को भरने के लिए किए जा रहे काम पर मासिक आधार पर रिपोर्ट मांगी है। आधिकारिक सूचना के मुताबिक, ऐसी पहली रिपोर्ट मंत्रालय के पास 5 फरवरी तक भेजनी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2U7CRzp

Wednesday, January 29, 2020

निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पैदा करेगी सरकार, अलग से बनेगा विभाग

एक तरफ जहां विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा जा रहा है वहीं सरकार भी इस समस्या का समाधान निकालने में जुट गई है। जिसके चलते बहुत जल्द हरियाणा में अलग से रोजगार विभाग का सृजन कर दिया जाएगा। इस मुद्दे पर भाजपा व जजपा गठबंधन की कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कमेटी के बीच सहमति बन गई है। संभ्वत दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इस प्रस्ताव पर मोहर लगा दी जाएगी।

वर्तमान में प्रदेश में च्श्रम एवं रोजगार विभाग है। बताते हैं कि इसे अलग करके रोजगार विभाग अलग से बनेगा। प्रदेशभर के सभी रोजगार कार्यालय इसके अधीन आएंगे। इसी तरह से उद्योग एवं एवं वाणिज्य विभाग की कुछ विंग भी इसके साथ कनेक्ट होंगी, जो सीधे तौर पर युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने काम करती हैं। भाजपा ने अपने संकल्प-पत्र में हर जिले में वर्ष में कम से कम तीन रोजगार मेले लगाने का वादा किया था।

वहीं जेजेपी की ओर से वादा किया गया था कि च्रोजगार आपके द्वारज् कार्यक्रम चलाकर हर शहर-कस्बे में रोजगार मेले आयोजित होंगे। खट्टर सरकार अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी इस तरह के मेलों का आयोजन करती रही है। हिसार से सांसद रहते हुए दुष्यंत चौटाला भी प्राइवेट कंपनियों के साथ टाइअप करके रोजगार मेले लगवाते रहे हैं। अब दोनों पार्टियां मिलकर इसकी विस्तृत कार्य योजना तैयार करेंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RXwGLD

सीएमओ में लटकी 450 डॉक्टरों की भर्ती फाइल को मिली हरी झंडी

मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister office) (सीएमओ) (CMO) में लटकी 450 डॉक्टरों की भर्ती फाइल को हरी झंडी मिल गई है। भर्ती को मंजूरी मिलने के बाद अब सीधे स्वास्थ्य विभाग की बजाय रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा चिकित्सा विश्वविद्यालय के जरिये नए फार्मूले से भर्ती होगी। सीएमओ से दो बार अस्वीकृत होने के बाद आखिरकार डॉक्टरों की भर्ती फाइल को मंजूरी मिल ही गई। दो बार भर्ती फाइल रिजेक्ट होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल इस भर्ती को लेकर काफी गंभीर थे। इसीलिए उन्होंने लगातार दो बार सीएमओ को पत्र लिखा। माना जा रहा था कि सीआईडी विवाद निपटते ही भर्ती पर लटकी तलवार हट गई।

बता दें कि सीएमओ से यह कहते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की फाइल को वापस लौटा दिया था कि भर्ती को हरियाणा लोकसेवा आयोग के माध्यम से करवाया जाए। साथ ही, डॉक्टरों की भर्ती में लिखित परीक्षा करवाने का भी सुझाव दिया गया था।

लिहाजा अब अब डॉक्टरों के 450० पदों को नियमित भर्ती के जरिये भरा जाएगा। वहीं 300 के करीब डॉक्टरों को अनुबंध आधार पर रखा जाएगा। 750 से अधिक डॉक्टरों के पद प्रदेश में रिक्त हैं। जिन पदों पर नियमित भर्ती होगी उनमें सामान्य वर्ग के लिए 87, अनुसूचित जाति के लिए 290, बीसीए के लिए 17, बीसीबी के लिए 8, ईएसएम के 28 तथा ईडब्ल्यूएस के 17 पद हैं।

इसी तरह से पीएच के 53 और ईएसपी के 5 पदों के लिए होरिजेंटल व वर्टिकल आरक्षण की व्यवस्था की गई है। अहम पहलू यह भी है कि वित्तीय मंजूरी के बाद 2 जनवरी को विज्ञापन जारी हुआ था और आवेदन जमा करवाने की आखिरी तारीख 22 जनवरी थी। बड़ी संख्या में आवेदन भी आए लेकिन ऐन-मौके पर सीएमओ की ओर से पत्र जारी करके इस भर्ती पर रोक ला लगा दी गई। प्रदेश में डॉक्टरों के कुल स्वीकृत पद 3240 हैं। इनमें से 2451 पद भरे हुए हैं, लेकिन अस्पतालों में लगभग 2250 डॉक्टर ही सेवा दे रहे हैं। सवा सौ से अधिक डॉक्टरा बिना सूचना के गैर-हाजिर चल रहे हैं। 60 से अधिक डॉक्टर ऐसे हैं, जो पीजी की पढ़ाई के लिए छुट्टी पर हैं।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि प्रदेश में शीघ्र 450 नियमित डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए प्रतियोगी परीक्षा ली जाएगी ताकि मेरिट आधार पर इन पदों की भर्ती की जा सके। चिकित्सकों की परीक्षा की पूरी जानकारी उम्मीदवारों को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त करवाई जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37A5nxC

JOIN ISRO: अब कक्षा 9 में भी ज्वॉइन कर सकते हैं इसरो को, यहां जानें पूरी खबर

यदि आपकी रुचि अंतरिक्ष (Space) को लेकर है और स्पेस साइंस (Space science) के बारे में और अध्ययन करने के की सोच रहे हैं आपके लिए अच्छी खबर है। बच्चों की जिज्ञासा को लेकर ही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था ने स्पेस साइंस की तकनीक व स्पेस साइंस को जानने व समझने के लिए गर्मियों में युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम (Young Scientist Program) यानी कि युविका नामक समर कैंप (Summer camp) की शुरुआत की है जिसमें विद्यार्थियों को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था (Indian Space Research Institute) में वहां की प्रयोगशाला वैज्ञानिकों से फेस टू फेस और स्पेस साइंस (Space Science from Laboratory Scientists) की तकनीकों के बारे में बताया जाएगा।
11 मई से 22 मई के बीच कक्षा 8 क्लास के पास करे हुए विद्यार्थी जो इस वर्ष कक्षा 9 में अध्ययनरत हैं तक के बच्चों के लिए समर कैंप लेकर आ रहा है। इसके लिए 3 फरवरी से 24 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online registration) शुरू किए जाएंगे और इसमें वही विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकता है जो इस वर्ष कक्षा 9 में अध्ययन कर रहा है।

कार्यक्रम का उद्देश्य (Program objective)
इस कार्यक्रम का मुख्‍य लक्ष्‍य युवाओं को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान तथा अंतरिक्ष अनुप्रयोगों पर मौलिक ज्ञान देना है, ताकि अंतरिक्ष गतिविधियों के उभरते क्षेत्रों में उनकी रुचि बढ़ाई जा सके। इस प्रकार, इस कार्यक्रम का लक्ष्‍य युवाओं में जागरूकता फैलाना है, जो हमारे राष्‍ट्र के भविष्‍य की निर्माण कड़ी हैं। इसरो ने उन्‍हें “युवा रूप में ही चयनित” करने की योजना बनाई है।

यह होगा कार्यक्रम
यह कार्यक्रम गर्मी की छुट्टियों (11-22 मई 2020) के दौरान 2 सप्‍ताह की अवधि का होगा तथा कार्यक्रम में प्रमुख वैज्ञानिकों से आमंत्रित व्‍याख्‍यान, उनके द्वारा अनुभव साझा करना, सुविधाओं एवं प्रयोगशालाओं को देखने जाना, विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श हेतु विशेष सत्र, व्‍यावहारिक एवं प्रतिपुष्टि सत्र शामिल होंगे।

यह होगा सिलेक्शन का आधार

1.कक्षा 8 के स्कूली परफॉर्मेंस के 60 प्रतिशत मार्क्स।
2. स्कूल लेवल पर जनपद स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर 2016 के बाद से प्रतिभागी बच्चों के लिए 10 परसेंट का वेटेज मिलेगा।
3. 2016 के बाद के विद्यार्थियों जिन्होंने स्कूल लेवल पर जनपद स्तर पर राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर स्पोर्ट में प्रतिभाग किया हैं उनको भी 10 प्रतिशत का वेटेज मिलेगा।
4. जो इस वर्ष 9 क्लास में अध्ययनरत हैं और उन्होंने एनसीसी और एनएसएस में प्रतिभाग किया है। उनको पांच प्रतिशत का वेटेज मिलेगा ।
5. ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 15 प्रतिशत का वेटेज मिलेगा।

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
http://www.isro.gov.in



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aWUPuD

Sarkari Naukri: दसवीं से बीए पास युवाओं के लिए सरकार ने निकाली बड़ी संख्या में भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

Sarkari Naukri: दसवीं से बीए पास युवाओं के लिए बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियां निकाली जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट से पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

Indian Bank SO Recruitment 2020
पद : स्पेशलिस्ट ऑफिसर व अन्य
पदों की संख्या : 138 पद
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 फरवरी, 2020
www.indianbank.in

Railway RRC Recruitment
पद : अपरेंटिस
पदों की संख्या : 3553 पद
आवेदन की अंतिम तिथि : 06 फरवरी, 2020

UPSSSC Assistant Accountant Recruitment 2020
पद : सहायक लेखाकार और लेखाकार
पदों की संख्या: 1878 पद
आवेदन प्रक्रिया : शुरू
http://upsssc.gov.in/

DEE Assam Recruitment 2020
पद : शिक्षक
पदों की संख्या: 9635
आवेदन की अंतिम तिथि : 11 फरवरी, 2020
dee.assam.gov.in

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती
पद : कांस्टेबल
पदों की संख्या : 5438 पद
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 फरवरी, 2020
sso.rajasthan.gov.in

Railway Recruitment 2020
रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला (पंजाब)
पद : ट्रेड अप्रेंटिस (10वीं पास व आईटीआई)
पदों की संख्या : 400
आवेदन की अंतिम तिथि : 06 फरवरी, 2020

राजस्थान पटवारी भर्ती 2020
पदों की संख्या : 4421
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 फरवरी, 2020
आयु सीमा : 18 से 40 वर्ष
sso.rajasthan.gov.in


Indian Coast Guard Recruitment 2020
पद : नाविक (जनरल ड्यूटी)
पदों की संख्या : 260 पद
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 02 फरवरी 2020
https://ift.tt/1mt7Pte

DSSSB Teacher Recruitment 2020
पद : PGT, PET, TGT और अन्‍य
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 23 फरवरी 2020
dsssbonline.nic.in

RPSC Recruitment 2020
पद : एग्रीकल्चरल ऑफिसर
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 12 फरवरी 2020
sso.rajasthan.gov.in



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2vqQcZe

राजस्थान पुलिस भर्ती 2019: ऊपरी आयु सीमा में छूट को लेकर सरकार ने किया स्पष्ट, यहां पढ़ें

Rajasthan Police Constable Bharti 2019: पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा में दी गई छूट पर हाई कोर्ट में अभ्यर्थियों ने रिट लगाई थी और इसे गफलत करार दिया था। इस आयु सीमा में छूट के नाम पर दिए गए बदलाव से कम आयु सीमा वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र माने जा सकते हैं। ऊपरी आयु सीमा में छूट के लिए जन्म तिथि में एक वर्ष की छूट दी जानी थी। राजस्थान सरकार ने हाईकोर्ट में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आयु सीमा घटाने संबंधी फैसले पर स्पष्टीकरण दिया है। कुछ दिनों पहले राजस्थान सरकार ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती की अधिकतम आयु सीमा में छूट दी थी। पहले जारी नोटिफिकेशन में आयु सीमा की गणना की तिथि 1 जनवरी, 2020 रखी गई थी। लेकिन अब इसे बदलकर 1 जनवरी, 2021 कर दिया गया है। लेकिन कुछ अभ्यर्थियों ने राजस्थान सरकार के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी थी। अभ्यर्थियों का कहना था कि आयु सीमा में लाभ जनवरी 1997 की बजाय जनवरी 1996 से देना चाहिए था। अभ्यर्थियों ने सरकार के इस फैसले को गफलत भरा बताया है।

सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से कोर्ट में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप हाईकार्ट में पेश हुए। कोर्ट में सरकार ने साफ किया कि यह फैसला बिल्कुल सही है। फैसले में सरकार ने एक साल की छूट अधिकतम आयु सीमा में दी है। इसके तहत एक जनवरी 2021 तक 24 साल के हुए अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल होने की छूट दी है। पहले वाले नोटिफिकेशन में सरकार ने जनवरी 1997 से 2020 तक के अभ्यर्थी, जो 18 से 23 साल के हो रहे थे, उन्हें योग्य माना था। फिलहाल कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है।

438 पदों की बढ़ोतरी
राजस्थान पुलिस भर्ती में विज्ञापित पदों की संख्या में इजाफा कर दिया गया है। कुल पदों में 438 अतिरिक्त पद जोड दिए गए हैं। भर्ती के लिए 10 फरवरी, 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। कांस्टेबल जीडी में जनरल क्षेत्र की पहले 3050 वैकेंसी थी अब इसे बढ़ाकर 3452 कर दिया गया है। वहीं टीएसपी क्षेत्र की 1591 वैकेंसी थी अब इसे बढ़ाकर 1633 कर दिया गया है। कांस्टेबल ड्राइवर में जनरल क्षेत्र की 347 वैकेंसी हैं और टीएसपी क्षेत्र की 12 वैकेंसी है। कांस्टेबल ड्राइवर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल जीडी - 10वीं पास
आरएससी/एमबीसी बटालियन के लिए - 8वीं पास

ड्राइवर पद के उम्मीदवारों का ड्राइविंग का टेस्ट भी होगा। जो 15 अंकों का होगा। एनसीसी सी सर्टिफिकेट वालों को भर्ती में 5 अंक, एनसीसी बी सर्टिफिकेट वालों को 4 अंक और एनसीसी ए सर्टिफिकेट वालों को 3 अंक मिलेंगे। होमगार्ड वालों को भी इसी तरह अनुभव के आधार पर अतिरिक्ति अंक मिलेंगे।

75 अंकों की होगी लिखित परीक्षा
परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसमें लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। इसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। निगेटिव मार्किंग भी होगी। 15 अंक की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। साथ ही 10 नंबर विशेष योग्यता के दिए जाएंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी। अन्य राज्यों में रहने वाले एससी, एसटी, ओबसी के आवेदकों को सामान्य श्रेणी में माना जाएगा।

आवेदन शुल्क
- सामान्य/आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग - 400 रुपये
- एससी, एसटी, सहसिया (केवल राजस्थान के मूल निवासी)- 350 रुपये
- सामान्य, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है - 350 रुपये

आवेदन
- उम्मीदवार को पहले SSO ID बनाना होगा। अगर पहले से हो तो अच्छी बात है। अगर नहीं है तो sso.rajasthan.gov.in पर SSO ID बना सकते हैं।
- recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ryt0ku

Tuesday, January 28, 2020

MAT Admit Card 2020 जारी, एक ही क्लिक में यहां से करें डाउनलोड

MAT Admit Card 2020: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार MAT CBT एडमिट कार्ड 29 जनवरी, सुबह 09:00 बजे से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इससे पहले, MAT CBT एडमिट कार्ड 2020 को 28 जनवरी, 2020 को जारी किया जाना था, लेकिन एक दिन 29 जनवरी को जारी किया गया।


मैट परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर और पेपर दोनो तरह से होता है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करवाया है वो अपने ऐडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट mat.aima.in या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आइमा ने MAT Feb 2020 CBT रजिस्ट्रेशन को भी आगे बढ़ा दिया है। अब 30 जनवरी 2020 तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।

MAT Admit Card 2020 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

अनंतिम रूप से पंजीकृत उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड AIMA की वेबसाइट - https://ift.tt/2Gt5q2i पर देखे जा सकते हैं। ऐडमिट कार्ड करने के बाद आवेदक उसमें दी गई डीटेल्स को अच्छी तरह से जांचे। अगर ऐडमिट कार्ड की किसी डीटेल में गड़बड़ है तो तुरंत आइमा से संपर्क करें। ऐडमिट कार्ड के उन्ही आवेदकों के उपलब्ध हैं जिन्होंने 28 जनवरी तक सफलतापूर्वक आवेदन किया है और उनके आवेदन फॉर्म में कोई गलती नहीं है। आवेदकों को परीक्षा केन्द्र परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले पहुंचना होगा। ऐडमिट कार्ड के साथ एक वैध पहचान पत्र भी साथ लाना होगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2020 को किया जा रहा है। वहीं पेपर आधारित परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी 2020 को किया जाएगा। पेपर आधारित टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 9 फरवरी 2020 है जबकि कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2020 है।


कंप्यूटर आधारित टेस्ट
कंप्यूटर आधारित टेस्ट का मतलब है कि उम्मीदवार कंप्यूटर के सामने बैठता है और प्रश्न कंप्यूटर मॉनीटर पर प्रस्तुत किए जाते हैं और उम्मीदवार कीबोर्ड या माउस के उपयोग के माध्यम से उत्तर प्रस्तुत करता है। प्रत्येक कंप्यूटर एक सर्वर से जुड़ा होता है, जो प्रश्न सेट तैयार करता है और इसे कंप्यूटर पर उम्मीदवार को भेजता है।

सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रकार के होंगे। प्रत्येक MCQ में एक स्टेम शामिल होगा जो एक प्रश्न के रूप में या एक अपूर्ण कथन और विकल्पों के लिए हो सकता है। उम्मीदवार को उत्तर के बगल वाले बटन पर क्लिक करके सही या सबसे उपयुक्त उत्तर चुनना होगा। उम्मीदवार उपयुक्त उत्तर पर क्लिक करके इस उत्तर को बदल सकते हैं। उम्मीदवार प्रश्नों के माध्यम से स्वतंत्र रूप से नेविगेट कर सकते हैं। उम्मीदवार वर्गों के बीच स्थानांतरित कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RA2E1k

UPSSSC Assistant Accountant Recruitment 2020: यूपी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 1878 पदों पर होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश (UP) के वित्त विभाग ने सहायक लेखाकार और लेखाकार के पदों की भर्ती (Finance Department Recruitment of Assistant Accountant and Accountant Posts) की घोषणा की है। यूपी कैबिनेट ने 939 एकाउंटेंट और 939 सहायक लेखाकार पदों की भर्ती (UP Cabinet Recruitment 939 Accountant and 939 Assistant Accountant Posts) सहित लगभग 46 मामलों को मंजूरी दी है। इन 1878 पदों में से लगभग 96 प्रतिशत रिक्तियां सीधी भर्ती के माध्यम से भरी जानी हैं, जबकि बाकी 4 प्रतिशत रिक्तियां कनिष्ठ लेखाकारों की पदोन्नति के लिए आरक्षित हैं। इन 1878 लेखाकार और सहायक लेखाकार पदों के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक है। भर्ती की तारीखों का विवरण अभी तक घोषित नहीं किया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की वेबसाइट - http://upsssc.gov.in/ की जांच करते रहें।

UPSSSC लेखपाल भर्ती 2020: रिक्ति विवरण

रिक्ति पोस्ट
1 सहायक लेखाकार 939
2 लेखा परीक्षक 939
कुल 1878

UPSSSC लेखपाल भर्ती 2020: आयु सीमा (1 जनवरी, 2020 तक)
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 40 वर्ष
ऊपरी आयु छूट राज्य सरकार के मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के लिए लागू होगी।


UPSSSC लेखपाल भर्ती 2020: शैक्षिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा। डीओईएसीसी सोसायटी से 'ओ' स्तर का डिप्लोमा।


नोट: आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38Mkbta

Govt Jobs: रेलवे सहित इन विभागों में निकली हजारों भर्तियां, आज ही करें अप्लाई

Govt Jobs: NABARD सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में...

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड
पद- ट्रेड अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 6060 पद
अंतिम तिथि- 9 फरवरी, 2020
www.ofbindia.gov.in

वेस्ट सेंट्रल रेलवे
पद- अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 1273 पद
अंतिम तिथि- 14 फरवरी, 2020
wcr.indianrailways.gov.in

तमिलनाडु स्टेट कॉप. बैंक
पद- असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट
पद संख्या- कुल 300 पद
अंतिम तिथि- 1 फरवरी, 2020
www.tnscbank.com

नाबार्ड
पद- ऑफिसर ग्रेड ए
पद संख्या- कुल 150 पद
अंतिम तिथि- 3 फरवरी, 2020
www.nabard.org

राइट्स लिमिटेड
पद- अप्रेटिंस
पद संख्या- कुल 100 पद
अंतिम तिथि- 31 जनवरी, 2020
https://rites.com/

एनपीसीआइएल
पद- साइंटिफिक असिस्टेंट आदि
पद संख्या- कुल 102 पद
अंतिम तिथि- 31 जनवरी, 2020
https://npcilcareers.co.in

बीईसीआइएल
पद- मेडिकल ऑफिसर आदि
पद संख्या- कुल 66 पद
अंतिम तिथि- 31 जनवरी, 2020
https://www.becil.com/

एनआइटी, राउरकेला
पद- लाइब्रेरियन आदि
पद संख्या- कुल 58 पद
अंतिम तिथि- 12 फरवरी, 2020
https://www.nitrkl.ac.in

एनआइटी, पटना
पद- सुपरिटेंडेंट आदि
पद संख्या- कुल 24 पद
अंतिम तिथि- 11 फरवरी, 2020
www.nitp.ac.in

भेल, भोपाल
पद- ट्रेड अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 550 पद
अंतिम तिथि- 31 जनवरी, 2020
https://bpl.bhel.com

सीएफटीआरआइ
पद- साइंटिस्ट
पद संख्या- कुल 31 पद
अंतिम तिथि- 6 फरवरी, 2020
www.cftri.res.in

यूसीआइएल
पद- चीफ मैनेजर
पद संख्या- कुल 16 पद
अंतिम तिथि- 28 फरवरी, 2020
www.ucil.gov.in

एनबीआरआइ
पद- टेक्नीकल असिस्टेंट आदि
पद संख्या- कुल 28 पद
अंतिम तिथि- 31 जनवरी, 2020
https://nbri.res.in/

बीईएल
पद- प्रोजेक्ट इंजीनियर-1
पद संख्या- कुल 30 पद
अंतिम तिथि- 31 जनवरी, 2020
http://bel-india.in/



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37uoZTE

Monday, January 27, 2020

DEE Assam Recruitment 2020: 9635 एलपी और यूपी शिक्षकों के लिए आवेदन आमंत्रित

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (डीईई) असम ने लोअर प्राइमरी स्कूलों (एलपी स्कूलों) में शिक्षकों के रिक्त 5515 और उच्च प्राथमिक विद्यालयों (यूपी स्कूलों) में 4120 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिन उम्मीदवारों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण की है और इसकी अधिसूचना में डीईई के अनुसार अन्य सभी अपेक्षित योग्यताएं हैं, वे एलपी और यूपी स्कूलों में नियमित शिक्षक के रिक्त 9635 पदों के खिलाफ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन डीईई असम की आधिकारिक वेबसाइट - dee.assam.gov.in के माध्यम से 27 जनवरी, 2020 की मध्यरात्रि से 11 फरवरी, 2020 तक जमा कर सकते हैं।


आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और ऊपरी आयु सीमा सामान्य के लिए 38 वर्ष, ओबीसी / एमओबीसी के लिए 41 वर्ष और एससी / एसटी (पी) / एसटी (एच) और विकलांग व्यक्तियों के लिए 43 वर्ष है (पीडब्ल्यूडी) 01, 2020।

DEE, असम के अंतर्गत LP और UP स्कूलों के शिक्षकों के नियमित पद के लिए आवेदन करने के लिए यहां दिए गए URL पर क्लिक करें - http://93.188.162.181/Registration

डीईई असम एलपी और यूपी शिक्षक भर्ती 2020 के लिए पंजीकरण कैसे करें?

उम्मीदवार असम एलपी और यूपी शिक्षक रिक्ति के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

1) ऊपर दिए गए प्रत्यक्ष आवेदन लिंक पर क्लिक करें

2) पंजीकरण करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म में निम्नलिखित विवरण दर्ज करें

टीईटी श्रेणी
प्रत्याशी का नाम
वर्ग
जन्म की तारीख
जिला
टीईटी रोल नं।
प्रमाणपत्र संख्या।
फ़ोन नंबर

ईमेल आईडी

कुंजिका
पासवर्ड की पुष्टि कीजिये

3) सफल पंजीकरण के बाद, अपना भर्ती आवेदन जमा करने के लिए पृष्ठ पर पूछे गए चरणों का पालन करें


4) आगे के संदर्भ के लिए अपना आवेदन क्रमांक नोट करें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ry7oEY

रेलवे भर्ती 2020: निकली बम्पर भर्तियां, 3553 पोस्टों पर 10वीं मार्क्स से होगा सेलेक्शन

Railway Recruitment 2020 : वेस्टर्न रेलवे के अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हुई हैं। इसके तहत कुल 3553 पद भरे जाएंगे। ये नियुक्तियां विभिन्न डिविजन, वर्कशॉप, विभाग और यूनिट के लिए अलग-अलग ट्रेड में की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2020 है। इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी। उम्मीदवारों के 10वीं और आईटीआई के मार्क्स के आधार पर चयन होगा। यहां पढ़ें रिक्त पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित बातें।

1. अप्रेंटिस, कुल पद : 3553 (अनारक्षित : 1431)

2. मुम्बई डिविजन-बीसीटी में रिक्तियों का विवरण डिपार्टमेंट/यूनिट के अनुसार
मेकेनिकल डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 153 (अनारक्षित : 63)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 03 (अनारक्षित : 02)
टर्नर, पद : 01 (अनारक्षित)
कारपेंटर (सामान्य), पद : 23 (अनारक्षित : 10)
डीएसएल मेकेनिक, पद : 25 (अनारक्षित : 09)
मेकेनिक मोटर व्हीकल, पद : 04 (अनारक्षित : 02)

इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 15 (अनारक्षित : 06)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 08 (अनारक्षित : 03)
डीएसएल मेकेनिक, पद : 32 (अनारक्षित : 13)
मेकेनिक मोटर व्हीकल, पद : 07 (अनारक्षित : 02)
पासा, पद : 07 (अनारक्षित : 02)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 212 (अनारक्षित : 86
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक्स, पद : 46 (अनारक्षित : 19)
वायरमैन, पद : 06 (अनारक्षित : 02)
रेफ्रिजरेटर/एसी मेकेनिक, पद : 34 (अनारक्षित : 14)
मेकेनिक एलटी एंड केबल, पद : 07 (अनारक्षित : 02)

इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
वेल्डर, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
कारपेंटर, पद : 40 (अनारक्षित : 16)
पेंटर (सामान्य), पद : 40 (अनारक्षित : 16)
पाइप फिटर, पद : 60 (अनारक्षित : 24)
प्लंबर, पद : 40 (अनारक्षित : 16)
ड्राफ्टमैन (सिविल), पद : 17 (अनारक्षित : 08)

3. बड़ौदा डिविजन-बीआरसी में रिक्तियों का विवरण डिपार्टमेंट/यूनिट के अनुसार
मेकेनिकल डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 60 (अनारक्षित : 24)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 08 (अनारक्षित : 03)
कारपेंटर (सामान्य), पद : 02 (अनारक्षित : 01)
पेंटर (सामान्य), पद : 02 (अनारक्षित : 01)
डीएसएल मेकेनिक, पद : 20 (अनारक्षित : 08)

इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 37 (अनारक्षित : 14)
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), पद : 09 (अनारक्षित : 04)
मशीनिस्ट, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
डीएसएल मेकेनिक, पद : 05 (अनारक्षित : 02)
मेकेनिक मोटर व्हीकल, पद : 05 (अनारक्षित : 02)
पासा, पद : 08 (अनारक्षिक : 03)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 112 (अनारक्षित : 46)
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पद : 23 (अनारक्षित : 10)
वायरमैन, पद : 08 (अनारक्षित : 03)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 05 (अनारक्षित : 06)

इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
वेल्डर, पद : 02 (अनारक्षित)
कारपेंटर, पद : 35 (अनारक्षित : 14)
पेंटर (सामान्य), पद : 35 (अनारक्षित : 14)
पाइप फिटर, पद : 50 (अनारक्षित : 19)
प्लंबर, पद : 35 (अनारक्षित : 14)
ड्राफ्टमैन (सिविल), पद : 11 (अनारक्षित : 04)


4. अहमदाबाद डिविजन एडीआई में (रिक्तियों का विवरण डिपार्टमेंट/यूनिट के अनुसार)
मेकेनिकल डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 97 (अनारक्षित : 39)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 14 (अनारक्षित : 06)
टर्नर, पद : 01 (अनारक्षित)
कारपेंटर (सामान्य), पद : 06 (अनारक्षित : 02)
पेंटर (सामान्य), पद : 03 (अनारक्षित : 02)
डीएसएल मेकेनिक, पद : 07 (अनारक्षित : 02)

इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), पद : 08 (अनारक्षित : 03)
टर्नर, पद : 07 (अनारक्षित : 02)
डीएसएल मेकेनिक, पद : 86 (अनारक्षित : 35)
मेकेनिक मोटर व्हीकल, पद : 01 (अनारक्षित)
पासा, पद : 18 (अनारक्षिक : 07)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 116 (अनारक्षित : 47)
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पद : 24 (अनारक्षित : 10)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 15 (अनारक्षित : 06)
मेकेनिक एलटी एंड केबल, पद : 03 (अनारक्षित : 02)

इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
मेकेनिकल फिटर, पद : 02 (अनारक्षित)
वेल्डर, पद : 02 (अनारक्षित)
कारपेंटर, पद : 40 (अनारक्षित : 16)
पेंटर (सामान्य), पद : 40 (अनारक्षित : 16)
पाइप फिटर, पद : 55 (अनारक्षित : 22)
प्लंबर, पद : 40 (अनारक्षित : 16)
ड्राफ्टमैन (सिविल), पद : 16 (अनारक्षित : 07)

5. रतलाम डिविजन-आरटीएम में रिक्तियों का विवरण डिपार्टमेंट/यूनिट के अनुसार

मेकेनिकल डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 90 (अनारक्षित : 36)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 28 (अनारक्षित : 11)
मशीनिस्ट, पद : 04 (अनारक्षित : 02)

इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 06 (अनारक्षित : 02)
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), पद : 09 (अनारक्षित : 04)
डीएसआई मेकेनिक, पद : 52 (अनारक्षित : 21)
मेकेनिक मोटर व्हीकल, पद : 05 (अनारक्षित : 02)
पासा, पद : 12 (अनारक्षिक : 05)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 87 (अनारक्षित : 35)
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पद : 10 (अनारक्षित : 03)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 07 (अनारक्षित : 02)

इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
कारपेंटर, पद : 30 (अनारक्षित : 12)
पेंटर (सामान्य), पद : 30 (अनारक्षित : 12)
पाइप फिटर, पद : 45 (अनारक्षित : 18)
प्लंबर, पद : 30 (अनारक्षित : 12)
ड्राफ्टमैन (सिविल), पद : 10 (अनारक्षित : 03)

6. राजकोट डिविजन-आरजेटी में रिक्तियों का विवरण डिपार्टमेंट/यूनिट के अनुसार
मेकेनिकल डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 37 (अनारक्षित : 14)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 04 (अनारक्षित : 02)

इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
पासा, पद : 05 (अनारक्षिक : 02)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 19 (अनारक्षित : 08)
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पद : 09 (अनारक्षित : 04)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 05 (अनारक्षित : 02)

इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
कारपेंटर, पद : 11 (अनारक्षित : 04)
पेंटर (सामान्य), पद : 10 (अनारक्षित : 03)
पाइप फिटर, पद : 20 (अनारक्षित : 08)
प्लंबर, पद : 10 (अनारक्षित : 03)
ड्राफ्टमैन (सिविल), पद : 10 (अनारक्षित : 03)


7. भावनगर डिविजन-बीवीपी में (रिक्तियों का विवरण डिपार्टमेंट/यूनिट के अनुसार)
मेकेनिकल डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 28 (अनारक्षित : 11)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 03 (अनारक्षित : 02)
कारपेंटर, पद : 06 (अनारक्षित : 02)
पेंटर (सामान्य), पद : 03 (अनारक्षित : 02)

इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
पासा, पद : 06 (अनारक्षिक : 02)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 25 (अनारक्षित : 09)
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पद : 12 (अनारक्षित : 05)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 07 (अनारक्षित : 02)

इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
कारपेंटर, पद : 12 (अनारक्षित : 05)
पेंटर (सामान्य), पद : 12 (अनारक्षित : 05)
पाइप फिटर, पद : 23 (अनारक्षित : 09)
प्लंबर, पद : 12 (अनारक्षित : 05)
ड्राफ्टमैन (सिविल), पद : 06 (अनारक्षित : 02)

8. परेल वर्कशॉप/पीएल/डब्ल्यू शॉप में (रिक्तियों का विवरण डिपार्टमेंट/यूनिट के अनुसार)

मेकेनिकल डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 181 (अनारक्षित : 73)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 117 (अनारक्षित : 46)
पासा, पद : 08 (अनारक्षित : 03)

इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 29 (अनारक्षित : 12)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 61 (अनारक्षित : 25)

9. महालक्ष्मी वर्कशॉप-एमएक्स डब्ल्यू/शॉप में रिक्तियों का विवरण डिपार्टमेंट/यूनिट के अनुसार
मेकेनिकल डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 01 (अनारक्षित)
टर्नर, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 60 (अनारक्षित : 24)

10. भावनगर डिविजन-बीवीपी में रिक्तियों का विवरण डिपार्टमेंट/यूनिट के अनुसार
मेकेनिकल डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 42 (अनारक्षित : 18)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 18 (अनारक्षित : 07)
टर्नर, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
पासा, पद : 09 (अनारक्षित : 04)

दाहोद वर्कशॉप
मेकेनिकल डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 114 (अनारक्षित : 46)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 34 (अनारक्षित : 14)
टर्नर, पद : 01 (अनारक्षित)
मशीनिस्ट, पद : 11 (अनारक्षित : 04)
पासा, पद : 10 (अनारक्षित : 03)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 17 (अनारक्षित : 06)

प्रताप नगर वर्कशॉप
मेकेनिकल डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 33 (अनारक्षित : 14)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 09 (अनारक्षित : 04)
मशीनिस्ट, पद : 03 (अनारक्षित : 02)

साबरमती वर्कशॉप
इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 30 (अनारक्षित : 12)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 20 (अनारक्षित : 08)
पेंटर (सामान्य) : 05 (अनारक्षित : 02)
डीएसआई मेकेनिक, पद : 10 (अनारक्षित : 03)

एस एंड टी डिपार्टमेंट
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 08 (अनारक्षित : 03)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 07 (अनारक्षित : 02)
टर्नर, पद : 06 (अनारक्षित : 02)

हेडक्वार्टर ऑफिस
टीएम (एचक्यू कंट्रोल्ड)
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 15 (अनारक्षित : 06)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 10 (अनारक्षित : 03)
पेंटर, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
डीएसआई मेकेनिक, पद : 09 (अनारक्षित : 04)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 15 (अनारक्षित : 06)
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 15 (अनारक्षित : 06)

-----------------

योग्यता (उपरोक्त सभी पद)
- मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्थान से दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास हो।
- इसके साथ न्यूनतम 50% फीसदी अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।

स्टाइपेंड : नियमानुसार दिया जाएगा।

आयु सीमा
- 06 फरवरी 2020 को न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- उम्मीदवारों का जन्म 07 फरवरी 1996 से पहले और 06 फरवरी 2005 के बाद न हुआ हो।
- अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
- 100 रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, एसबीआई यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।
- एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

चयन प्रक्रिया
- योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (https://rrc-wr.com) पर लॉगइन करें। होमपेज पर Apprentice Notification No. RRC/WR/04/2019... लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही यह स्लाइड हो जाएगा। इसके नीचे दिए क्लिक हियर टू व्यू/डाउनलोड नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें। अब ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन के नीचे दिए क्लिक हियर टू अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- खुलने वाले नए वेबपेज पर क्लिक हियर टू रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसे निर्देशानुसार भरे और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें। ऐसा करने से पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर आएगा।
- अब संबंधित वेब पेज पर वापस आएं और रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें। इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें।
- फॉर्म में मांगी गई शैक्षणिक व अन्य जानकारियों को दर्ज सावधानी पूर्वक दर्ज करें। इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
- इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अंत में ‘सब्मिट’ का बटन दबाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। अब उसी वेब पेज पर वापस आकर ‘प्रिंट’ लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने से आवेदन पत्र की ऑटोजेनरेटेड कॉपी डाउनलोड हो जाएगी। उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

ये दस्तावेज करने होंगे अपलोड
- 10वीं का सर्टिफिकेट (जन्म तिथि को जांचने के लिए)।
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 06 फरवरी 2020 (शाम पांच बजे तक)

यहां करें क्लिक (बेबसाइट): https://rrc-wr.com

अपलोड की जाने वाली फोटो का साइज 20 से 70 केबी और हस्ताक्षर का साइज 20 से 30 केबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36wXqYG

Govt Jobs: विभिन्न विभागों में निकली हजारों बम्पर सरकारी नौकरियां, फटाफट करें अप्लाई

Govt Jobs: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं (Youth) के लिए विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरियां (Government jobs in various departments) निकाली गई है। विभिन्न पदोें के लिए भिन्न-भिन्य योग्यता निर्धारित की गई है। योग्य उम्मीदवार इन भर्तियों में अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Interested and eligible candidates) नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी को पात्रता संबंधी जरूरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेनी चाहिए (Official Notification Must Read)।


आरएसएमएसएसबी (RSMSSB)
पद- पटवारी
पद संख्या- कुल 4207 पद
अंतिम तिथि- 19 फरवरी, 2020


Railway Recruitment 2020
पद : अप्रेंटिस
कुल पदों की संख्या : 3553
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 6 फरवरी 2020

NBRI Recruitment 2020
पद : टेक्निकल
कुल पदों की संख्या : 28
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 जनवरी 2020

WBPSC Recruitment 2020
पद : लैबोरेटरी असिस्टेंट
कुल पदों की संख्या : 209
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 जनवरी 2020


हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमिशन
पद : ऑफिसर ग्रेड
कुल पदों की संख्या : 1099
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 जनवरी 2020



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30UC7iw

Sunday, January 26, 2020

Govt Jobs: IOCL सहित इन विभागों में निकली बंपर जॉब्स, तुरंत करें अप्लाई

Govt Jobs: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), सदर्न रीजन (तमिलनाडू़ एंड पुडुचेरी, कर्नाटक, तेलंगाना व आंध्र प्रदेश) के मार्केटिंग डिवीजन ने हाल ही ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 248 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट आदि ट्रेड शामिल हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 31 दिसंबर, 2019 के अनुसार की जाएगी।

ये भी पढ़ेः खुद के खाने के लिए नहीं थे पैसे, लेकिन दूसरों को बना दिया बॉलीवुड सुपरस्टार्स

ये भी पढ़ेः यहां झाड़ु लगाने की भी लगती है बोली, बदले में मिलते हैं "सोना-चांदी"

आवेदन की अंतिम तिथि : 27 जनवरी, 2020

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय आइटीआइ कोर्स किया हो। साथ ही मैट्रिक पास कर रखी हो।

चयन : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के अलावा मेडिकल फिटनेस टेस्ट और साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.iocl.com/PeopleCareers/PDF/FullTextAdvertisement_2019-20_Phase_III.pdf

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), सदर्न रीजन सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में...

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रुरल डवलपमेंट, मुम्बई
पद : असिस्टेंट मैनेजर (रुरल डेवलपमेंट बैंकिंग सर्विस, राजभाषा सर्विस, लीगल सर्विस और प्रोटोकॉल एंड सिक्योरिटी सर्विस) (154 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2020

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली
पद : मेडिकल ऑफिसर, पंचकर्म वैद्य, असिस्टेंट लाइब्रेरी ऑफिसर, फिजियोथैरेपिस्ट और अन्य पद (66 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2020

ट्रांसलेशनल स्वास्थ्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, फरीदाबाद
पद : प्रिंसिपल साइंटिस्ट-।।,।, सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट, रिसर्च साइंटिस्ट और जूनियर रिसर्च साइंटिस्ट (14 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 फरवरी, 2020

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, नई दिल्ली
पद : जॉइंट डायरेक्टर, एग्जीक्यूटिव (एकेडेमिक्स, लॉ, फाइनेंस एंड अकाउंट्स, इंटरनल ऑडिट, इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्जाम्स व अन्य) (14 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 27 जनवरी, 2020



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2sZJCrP

Saturday, January 25, 2020

SBI Clerk 2020: 8000 भर्तियां की अंतिम आवेदन तिथि आज

SBI Clerk 2020 Last Date: एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल यानि 26 जनवरी को है। बैंकिंग क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाह रहे युवाओं के लिए यह शानदार मौका है। इस भर्ती के जरिए देश के विभिन्न सर्कलों में 8000 वैकेंसी भरी जाएंगी। योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

https://ift.tt/2sBlOZR या https://ift.tt/2kejxM5 पर जाकर पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। जनरल, ओबीसी, ईडब्लूएस कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 750 रुपये है। वहीं SC/ ST/ PWD उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग से किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण जानकारियां:

1. पद
जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स), कुल पद : 8000 (अनारक्षित : 3447)

2. सर्कल/स्टेट/यूटी के आधार पर पदों का विवरण
अहमदाबाद सर्कल
गुजरात, पद : 550 (अनारक्षित : 227)

अमरावती सर्कल
आंध्र प्रदेश, पद : 150 (अनारक्षित : 61)

बेंगलुरु सर्कल
कर्नाटक, पद : 475 (अनारक्षित : 191)

भोपाल सर्कल
मध्य प्रदेश, पद : 510 (अनारक्षित : 205)
छत्तीसगढ़, पद : 190 (अनारक्षित : 78)

बंगाल सर्कल
वेस्ट बंगाल, पद : 612 (अनारक्षित : 247)
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पद : 26 (अनारक्षित : 15)
सिक्किम, पद : 12 (अनारक्षित : 07)

भुवनेश्वर सर्कल
ओडिशा, पद : 425 (अनारक्षित : 171)

चंडीगढ़ सर्कल
जम्मू एंड कश्मीर, पद : 50 (अनारक्षित : 23)
लद्दाख, पद : 15 (अनारक्षित : 08)
हिमाचल प्रदेश, पद : 185 (अनारक्षित : 77)
चंडीगढ़, पद : 25 (अनारक्षित : 13)
पंजाब, पद : 150 (अनारक्षित : 61)

चेन्नई सर्कल
तमिलनाडु, पद : 393 (अनारक्षित : 171)
पुद्दुचेरी, पद : 07 (अनारक्षित : 05)

दिल्ली सर्कल
दिल्ली, पद : 143 (अनारक्षित : 60)
उत्तराखंड, पद : 07 (अनारक्षित : 05)

दिल्ली/चंडीगढ़ सर्कल
हरियाणा, पद : 97 (अनारक्षित : 45)

हैदराबाद सर्कल
तेलंगाना, पद : 375 (अनारक्षित : 151)

जयपुर सर्कल
राजस्थान, पद : 500 (अनारक्षित : 200)

केरल सर्कल
केरल, पद : 394 (अनारक्षित : 207)
लक्षद्वीप, पद : 06 (अनारक्षित : 02)

लखनऊ/दिल्ली सर्कल
उत्तर प्रदेश, पद : 865 (अनारक्षित : 357)

महाराष्ट्र/मुम्बई मैट्रो सर्कल
महाराष्ट्र, पद : 865 (अनारक्षित : 384)

महाराष्ट्र सर्कल
गोवा, पद : 10 (अनारक्षित : 07)

नॉर्थ-ईस्टर्न सर्कल
असम, पद : 182 (अनारक्षित : 82)
अरुणाचल प्रदेश, पद : 10 (अनारक्षित : 05)
मणिपुर, पद : 22 (अनारक्षित : 11)
मेघालय, पद : 31 (अनारक्षित : 14)
मिजोरम, पद : 22 (अनारक्षित : 02)
नागालैंड, पद : 14 (अनारक्षित : 07)
त्रिपुरा, पद : 34 (अनारक्षित : 16)

पटना सर्कल
बिहार, पद : 230 (अनारक्षित : 107)
झारखंड, पद : 45 (अनारक्षित : 20)

चंडीगढ़ सर्कल
कश्मीर घाटी, पद : 50 (अनारक्षित : 23)
लेह और कारगिल घाटी, पद : 20 (अनारक्षित : 10)

नॉर्थ-ईस्टर्न सर्कल
दिबांग घाटी, पद : 20 (अनारक्षित : 09)
तूरा, पद : 20 (अनारक्षित : 09)
मोकोकचुंग, पद : 20 (अनारक्षित : 09)

3. योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

4. वेतनमान : 11,765 से 31,450 रुपये।

5. आयु सीमा
आयु की न्यूनतम सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से की जाएगी। यानी वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 02.01.1992 से पहले और 01.01.2000 के बाद न हुआ हो। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

6. चयन प्रक्रिया
- योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
- प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। इसमें अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रिजनिंग एबिलिटी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
- परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए अधिकतम अंक 100 निर्धारित किए गए हैं। प्रश्नों को हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा।
- प्रत्येक गलत उत्तर देने के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा।
- प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
- मुख्य परीक्षा में सामान्य/ फाइनेंशियल अवेयरनेस, सामान्य अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रिजनिंग एबेलिटी और कम्प्यूटर एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
- परीक्षा में कुल 190 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए अधिकतम अंक 200 निर्धारित किए गए हैं। प्रश्नों को हल करने के लिए 2.40 घंटे का समय दिया जाएगा।

7. लेंग्वेज टेस्ट
उम्मीदवार जो लेंग्वेज चुनेंगे अगर उन्होंने वह लेंग्वेज 10वीं-12वीं में पढ़ी हुई है (इसके लिए उनको 10वीं-12वीं की मार्कशीट सर्टिफिकेट दिखाना होगा) तो उनका लेंग्वेज टेस्ट होगा। अगर वह भाषा नहीं पढ़ी है तो लेंग्वेज टेस्ट होगा।

8.फाइनल सेलेक्शन और मेरिट
फाइनल सेलेक्शन मेरिट में प्रीलिम्स एग्जाम के नंबर नहीं जुड़ेंगे। मेरिट सिर्फ मेन्स एग्जाम के मार्क्स के आधार पर बनेगी। कुल वैकेंसी का 50 फीसदी (स्टेट कैटेगरी वाइज) वेट लिस्ट भी बनेगी।

9. आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.sbi.co.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर सबसे ऊपर दाईं ओर दिए गए करियर्स बॉक्स पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुज जाएगा। यहां पर ज्वाइन एसबीआई सेक्शन में करंट ओपनिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही एक और वेबपेज खुलेगा। यहां पर RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES)...लिंक दिया गया है।
- इस लिंक पर क्लिक करें। अब इसके नीचे दिख रहे Download Advertisement (English) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। अब आवेदन करने के लिए पुन: वेबपेज पर वापस आना होगा।
- विज्ञापन लिंक के नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा। अब खुलने वाले नए पेज पर ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें। अब दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़कर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। इस पेज पर मांगी गई बेसिक जानकारियां और कैप्चा कोड दर्ज करके रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर आपके द्वारा दर्ज की गई ई-मेल आईडी और फोन नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड प्राप्त होगा। यह आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर भी प्रदर्शित होगा। इसे संभालकर नोट कर लें।
- अब अपनी पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। फोटो का साइज 20 से 50 केबी और सिग्नेचर का साइज 10 से 20 केबी के बीच होना चाहिए। ये दोनों फाइल जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में हो।
- फिर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक कर दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
- ध्यान रहे आवेदन के दौरान विज्ञापन में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपियों को तय आकार और फॉर्मेट में अपलोड करना होगा।
- पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को सब्मिट करने से पहले ‘प्रीव्यू’ टैब पर क्लिक करके इसका प्रीव्यू देख सकते हैं।
- यदि आवेदन पत्र में दर्ज की गई जानकारियों में कोई बदलाव या सुधार करना चाहते हैं ,तो कर सकते हैं। इसके बाद ‘फाइनल सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन प्रक्रिया के अंतिम चरण में ‘पेमेंट’ टैब पर क्लिक कर श्रेणी के अनुसार निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। इसके बाद अंत में ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक कर दें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्क
- सामान्य/ओबीसी और इडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये।
- एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को इन पदों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
- शुल्क का भुगतान पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

10. एसबीआई क्लर्क परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड
नोटिफिकेशन में एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की संभावित तिथि फरवरी/मार्च बताई गई है। वहीं एसबीआई क्लर्क मेन परीक्षा की तिथि 19 मार्च 2020 बताई गई है। प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड 11 फरवरी, 2020 से और मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे सप्ताह से जारी हो सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38FND3T

Indian Navy AA, SSR Admit Card 2020 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Indian Navy AA & SSR Admit Card 2020 : भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आर्टिफिशर अपरेंटिस (Artificer Apprentice) (एए) (AA) और वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती (Senior Secondary Recruit) एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। नौसेना ने अविवाहित पुरूष उम्मीदवारों से अगस्त 2020 बैच के लिए इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। भारतीय नौसना एए और एसएसआर परीक्षा (Indian Navy AA and SSR examination) फरवरी माह में आयोजि हो सकती है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/2qB8vGU पर लॉगइन कर अप्लाई कर सकते हैं।

नौसेना की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, AA/SSR admit card को 24 जनवरी से 4 फरवरी, 2020 तक डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं, INET (Officers) admit card 28 जनवरी से 8 फरवरी, 2020 तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने Indian Navy Matric Recruit (MR) के लिए आवेदन किया था, वे 28 जनवरी से 7 फरवरी, 2020 तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Indian Navy AA/SSR August 2020 batch admit card डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Indian Navy AA/SSR : ट्रेनिंग
SSR : इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को INS Chilka पर 22 हफ्तों की बेसिक ट्रेनिंग से गुजरना होगा। इसके बाद विभिन्न नौसेना प्रतिष्ठानों में आवंटित व्यापार में व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेवा की आवश्यकता के अनुसार शाखा/व्यापार आवंटित किया जाएगा।

AA : चयनित उम्मीदवारों को INS Chilka में 9 सप्ताह के बुनियादी प्रशिक्षण से गुजरना होगा। इसके बाद विभिन्न नौसेना प्रतिष्ठानों में आवंटित व्यापार में व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेवा की आवश्यकता के अनुसार शाखा/व्यापार आवंटित किया जाएगा।

आर्टिफिशर अपरेंटिस और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट के लिए सिलेबस
इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन का अध्ययन कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tGfrGJ

Govt Jobs: रेलवे सहित विभिन्न विभागों में निकली हजारों सरकारी नौकरियां, फटाफट करें अप्लाई

Sarkari Naukri: दसवीं से स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के लिए बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियां निकाली जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट से पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

Indian Bank SO Recruitment 2020
पद : स्पेशलिस्ट ऑफिसर व अन्य
पदों की संख्या : 138 पद
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 फरवरी, 2020
www.indianbank.in

Railway RRC Recruitment
पद : अपरेंटिस
पदों की संख्या : 3553 पद
आवेदन की अंतिम तिथि : 06 फरवरी, 2020

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती
पद : कांस्टेबल
पदों की संख्या : 5438 पद
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 फरवरी, 2020
sso.rajasthan.gov.in

Railway Recruitment 2020
रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला (पंजाब)
पद : ट्रेड अप्रेंटिस (10वीं पास व आईटीआई)
पदों की संख्या : 400
आवेदन की अंतिम तिथि : 06 फरवरी, 2020

राजस्थान पटवारी भर्ती 2020
पदों की संख्या : 4421
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 फरवरी, 2020
आयु सीमा : 18 से 40 वर्ष
sso.rajasthan.gov.in


Indian Coast Guard Recruitment 2020
पद : नाविक (जनरल ड्यूटी)
पदों की संख्या : 260 पद
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 02 फरवरी 2020
https://ift.tt/1mt7Pte

BEL Recruitment 2020
पद : ट्रेनी इंजीनियर
पदों की संख्या : 21 पद
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 27 जनवरी, 2020

DSSSB Teacher Recruitment 2020
पद : PGT, PET, TGT और अन्‍य
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 23 फरवरी 2020
dsssbonline.nic.in

RPSC Recruitment 2020
पद : एग्रीकल्चरल ऑफिसर
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 12 फरवरी 2020
sso.rajasthan.gov.in



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2S1gdGr

Friday, January 24, 2020

SBI Clerk Last Date 2020: जल्दी करें, 8000 भर्तियां की अंतिम आवेदन तिथि कल

SBI Clerk 2020 Last Date: एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल यानि 26 जनवरी को है। बैंकिंग क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाह रहे युवाओं के लिए यह शानदार मौका है। इस भर्ती के जरिए देश के विभिन्न सर्कलों में 8000 वैकेंसी भरी जाएंगी। योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

https://ift.tt/2sBlOZR या https://ift.tt/2kejxM5 पर जाकर पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। जनरल, ओबीसी, ईडब्लूएस कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 750 रुपये है। वहीं SC/ ST/ PWD उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग से किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण जानकारियां:

1. पद
जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स), कुल पद : 8000 (अनारक्षित : 3447)

2. सर्कल/स्टेट/यूटी के आधार पर पदों का विवरण
अहमदाबाद सर्कल
गुजरात, पद : 550 (अनारक्षित : 227)

अमरावती सर्कल
आंध्र प्रदेश, पद : 150 (अनारक्षित : 61)

बेंगलुरु सर्कल
कर्नाटक, पद : 475 (अनारक्षित : 191)

भोपाल सर्कल
मध्य प्रदेश, पद : 510 (अनारक्षित : 205)
छत्तीसगढ़, पद : 190 (अनारक्षित : 78)

बंगाल सर्कल
वेस्ट बंगाल, पद : 612 (अनारक्षित : 247)
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पद : 26 (अनारक्षित : 15)
सिक्किम, पद : 12 (अनारक्षित : 07)

भुवनेश्वर सर्कल
ओडिशा, पद : 425 (अनारक्षित : 171)

चंडीगढ़ सर्कल
जम्मू एंड कश्मीर, पद : 50 (अनारक्षित : 23)
लद्दाख, पद : 15 (अनारक्षित : 08)
हिमाचल प्रदेश, पद : 185 (अनारक्षित : 77)
चंडीगढ़, पद : 25 (अनारक्षित : 13)
पंजाब, पद : 150 (अनारक्षित : 61)

चेन्नई सर्कल
तमिलनाडु, पद : 393 (अनारक्षित : 171)
पुद्दुचेरी, पद : 07 (अनारक्षित : 05)

दिल्ली सर्कल
दिल्ली, पद : 143 (अनारक्षित : 60)
उत्तराखंड, पद : 07 (अनारक्षित : 05)

दिल्ली/चंडीगढ़ सर्कल
हरियाणा, पद : 97 (अनारक्षित : 45)

हैदराबाद सर्कल
तेलंगाना, पद : 375 (अनारक्षित : 151)

जयपुर सर्कल
राजस्थान, पद : 500 (अनारक्षित : 200)

केरल सर्कल
केरल, पद : 394 (अनारक्षित : 207)
लक्षद्वीप, पद : 06 (अनारक्षित : 02)

लखनऊ/दिल्ली सर्कल
उत्तर प्रदेश, पद : 865 (अनारक्षित : 357)

महाराष्ट्र/मुम्बई मैट्रो सर्कल
महाराष्ट्र, पद : 865 (अनारक्षित : 384)

महाराष्ट्र सर्कल
गोवा, पद : 10 (अनारक्षित : 07)

नॉर्थ-ईस्टर्न सर्कल
असम, पद : 182 (अनारक्षित : 82)
अरुणाचल प्रदेश, पद : 10 (अनारक्षित : 05)
मणिपुर, पद : 22 (अनारक्षित : 11)
मेघालय, पद : 31 (अनारक्षित : 14)
मिजोरम, पद : 22 (अनारक्षित : 02)
नागालैंड, पद : 14 (अनारक्षित : 07)
त्रिपुरा, पद : 34 (अनारक्षित : 16)

पटना सर्कल
बिहार, पद : 230 (अनारक्षित : 107)
झारखंड, पद : 45 (अनारक्षित : 20)

चंडीगढ़ सर्कल
कश्मीर घाटी, पद : 50 (अनारक्षित : 23)
लेह और कारगिल घाटी, पद : 20 (अनारक्षित : 10)

नॉर्थ-ईस्टर्न सर्कल
दिबांग घाटी, पद : 20 (अनारक्षित : 09)
तूरा, पद : 20 (अनारक्षित : 09)
मोकोकचुंग, पद : 20 (अनारक्षित : 09)

3. योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

4. वेतनमान : 11,765 से 31,450 रुपये।

5. आयु सीमा
आयु की न्यूनतम सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से की जाएगी। यानी वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 02.01.1992 से पहले और 01.01.2000 के बाद न हुआ हो। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

6. चयन प्रक्रिया
- योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
- प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। इसमें अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रिजनिंग एबिलिटी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
- परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए अधिकतम अंक 100 निर्धारित किए गए हैं। प्रश्नों को हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा।
- प्रत्येक गलत उत्तर देने के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा।
- प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
- मुख्य परीक्षा में सामान्य/ फाइनेंशियल अवेयरनेस, सामान्य अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रिजनिंग एबेलिटी और कम्प्यूटर एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
- परीक्षा में कुल 190 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए अधिकतम अंक 200 निर्धारित किए गए हैं। प्रश्नों को हल करने के लिए 2.40 घंटे का समय दिया जाएगा।

7. लेंग्वेज टेस्ट
उम्मीदवार जो लेंग्वेज चुनेंगे अगर उन्होंने वह लेंग्वेज 10वीं-12वीं में पढ़ी हुई है (इसके लिए उनको 10वीं-12वीं की मार्कशीट सर्टिफिकेट दिखाना होगा) तो उनका लेंग्वेज टेस्ट होगा। अगर वह भाषा नहीं पढ़ी है तो लेंग्वेज टेस्ट होगा।

8.फाइनल सेलेक्शन और मेरिट
फाइनल सेलेक्शन मेरिट में प्रीलिम्स एग्जाम के नंबर नहीं जुड़ेंगे। मेरिट सिर्फ मेन्स एग्जाम के मार्क्स के आधार पर बनेगी। कुल वैकेंसी का 50 फीसदी (स्टेट कैटेगरी वाइज) वेट लिस्ट भी बनेगी।

9. आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.sbi.co.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर सबसे ऊपर दाईं ओर दिए गए करियर्स बॉक्स पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुज जाएगा। यहां पर ज्वाइन एसबीआई सेक्शन में करंट ओपनिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही एक और वेबपेज खुलेगा। यहां पर RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES)...लिंक दिया गया है।
- इस लिंक पर क्लिक करें। अब इसके नीचे दिख रहे Download Advertisement (English) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। अब आवेदन करने के लिए पुन: वेबपेज पर वापस आना होगा।
- विज्ञापन लिंक के नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा। अब खुलने वाले नए पेज पर ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें। अब दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़कर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। इस पेज पर मांगी गई बेसिक जानकारियां और कैप्चा कोड दर्ज करके रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर आपके द्वारा दर्ज की गई ई-मेल आईडी और फोन नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड प्राप्त होगा। यह आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर भी प्रदर्शित होगा। इसे संभालकर नोट कर लें।
- अब अपनी पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। फोटो का साइज 20 से 50 केबी और सिग्नेचर का साइज 10 से 20 केबी के बीच होना चाहिए। ये दोनों फाइल जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में हो।
- फिर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक कर दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
- ध्यान रहे आवेदन के दौरान विज्ञापन में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपियों को तय आकार और फॉर्मेट में अपलोड करना होगा।
- पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को सब्मिट करने से पहले ‘प्रीव्यू’ टैब पर क्लिक करके इसका प्रीव्यू देख सकते हैं।
- यदि आवेदन पत्र में दर्ज की गई जानकारियों में कोई बदलाव या सुधार करना चाहते हैं ,तो कर सकते हैं। इसके बाद ‘फाइनल सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन प्रक्रिया के अंतिम चरण में ‘पेमेंट’ टैब पर क्लिक कर श्रेणी के अनुसार निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। इसके बाद अंत में ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक कर दें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्क
- सामान्य/ओबीसी और इडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये।
- एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को इन पदों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
- शुल्क का भुगतान पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

10. एसबीआई क्लर्क परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड
नोटिफिकेशन में एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की संभावित तिथि फरवरी/मार्च बताई गई है। वहीं एसबीआई क्लर्क मेन परीक्षा की तिथि 19 मार्च 2020 बताई गई है। प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड 11 फरवरी, 2020 से और मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे सप्ताह से जारी हो सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aGRX4N

SBI Recruitment 2020: स्पेशलिस्ट ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर एसबीआई ने निकाली भर्ती, पूरी जानकारी यहां पढ़ें

SBI Recruitment 2020: एसबीआई ने नई भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर, आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती स्पेशलिस्ट ऑफिसर और क्लैरिकल कैडर में आर्मर्स की भर्तियां निकाली गई हैं। विभिन्न पदों पर कुल 106 रिक्त पदों को भरा जाना हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी है। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर कर सकते हैं। इससे पहले SBI में क्लर्क (जूनियर असोसिएट) की 8000 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे है। इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी है।

SBI Recruitment 2020 Notification के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Specialist Cadre Officer on Contract basis

Specialist Cadre Officer on regular basis

Specialist Cadre Officer on Regular and Contract basis

पदों का विवरण
डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर (नेवी एंड एयर फोर्स) - 02 पद
सर्किल डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर - 2 पद
एचआर स्पेशलिस्ट - 1 पद
मैनेजर ( डाटा साइंटिस्ट ) - 10 पद
डिप्टी मैनेजर ( डाटा साइंटिस्ट ) - 10 पद
डिप्टी मैनेजर ( सिस्टम ऑफिसर ) - 5 पद
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव - 01 पद
सीनियर एग्जीक्यूटिव (स्टैटिस्टिक्स) - 01 पद
डिप्टी मैनेजर (लॉ) - 45 पद
ऑर्मर्स - 29 पद

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TPAuRH