Tuesday, September 15, 2020

UPSC NDA, NA (II) फाइनल रिजल्ट घोषित, 662 ने किया क्वालीफाई

UPSC NDA, NA (II) final results 2020 : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (यूपीएससी) (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) (NDA) और नौसेना अकादमी (Naval Academy) (NA) फाइनल परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। मेरिट सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। कुल 662 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है।

आयोग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि मेरिट सूची (merit list) 17 नवंबर को आयोजित लिखित परीक्षा (written examination) और फिर आयोजित इंटरव्यू राउंड (interview round) के आधार पर आधारित है।

यह भी पढ़ें : RPSC ACF Exam Postponed: सहायक वन संरक्षक और वन रेंज अधिकारी ग्रेड-I भर्ती परीक्षा स्थगित

UPSC NDA & NA (II) Result : ऐसे करें चेक
-आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन करें

-‘What’s new’ के तहत NDA NA result लिंक पर क्लिक करें

-सफल उम्मीदवारों के रोल नंबरों के साथ पीडीएफ फाइल खुलेगी

-पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों के अंक 15 दिनों बाद जारी किए जाएंगे।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hCw9t7

No comments:

Post a Comment