Wednesday, September 23, 2020

RPSC: आयोग ने जारी की 5 भर्ती परीक्षाओं की डेट्स, जानिए डिटेल्स

हाल ही साक्षात्कार और सहायक वन संरक्षक और फॉरेस्ट रेंज अधिकारी परीक्षा स्थगित करने वाले राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पांच भर्ती परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी है। आयोग के सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि परीक्षाएं नवंबर और दिसम्बर में जयपुर और अजमेर मुख्यालय पर कराई जाएंगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने PRSC सहित अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड को भर्ती परीक्षाएं और साक्षात्कार समय पर कराने का आग्रह किया था।

भर्ती-पदों की संख्या (आयोग के अनुसार)
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
फिजियोथैरेपिस्ट स्क्रीनिंग परीक्षा - 2018
कुल पद - 28
परीक्षा तिथि - 23 नवंबर

कृषि
कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा - 2020
कुल पद - 87
परीक्षा तिथि - 24 नवंबर

कारखाना एवं बॉयलर्स
निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स परीक्षा 2020
कुल पद - 2
परीक्षा तिथि - 25 नवंबर

संस्कृत शिक्षा विभाग
प्राध्यापक (विद्यालय) परीक्षा 2020
कुल पद - 22
विषय - राजनीति विज्ञान, गणित, धर्मशास्त्र, ज्योतिष शास्त्र, यजुर्वेद, अर्थशास्त्र, सामान्य दर्शन, जैन दर्शन, न्याय दर्शन
परीक्षा तिथि - 14 से 18 दिसंबर

कृषि विभाग
सहायक कृषि सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा - 2020
कुल पद - 11
परीक्षा तिथि - 21 दिसंबर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cqnR6G

1 comment: