Monday, September 14, 2020

RPSC ACF Exam Postponed: सहायक वन संरक्षक और वन रेंज अधिकारी ग्रेड-I भर्ती परीक्षा स्थगित

Rajasthan RPSC ACF exam postponed: राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने वन विभाग भर्ती परीक्षा 2018 को स्थगित कर दिया है। सहायक वन संरक्षक और वन रेंज अधिकारी ग्रेड-1 के लिए परीक्षा 20 सितंबर, 2020 से 27 सितंबर, 2020 तक आयोजित की जानी थी।


चूंकि देश में कोरोना महामारी की स्थिति बदतर होती जा रही है और इसके कारण स्थिति भयावह हो गई है, इसलिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर परिवहन की आवाजाही पर विभिन्न प्रतिबंध लगाए गए हैं जिससे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में शामिल होना मुश्किल हो जाएगा।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा के कारण, आरपीएससी ने परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है। आरपीएससी नियत समय में परीक्षा की नई तारीख की घोषणा करेगा। राजस्थान आरपीएससी एसीएफ परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

यह रहे कारण
200 पदों पर करीब सवा लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
इनमें से करीब 60 हजार आवेदनकर्ता राजस्थान के बाहर के
तो वहीं करीब 30 हजार आवेदनकर्ता अंतिम वर्ष के अभ्यर्थी
लेकिन अभी तक अंतिम वर्ष की परीक्षा का नहीं हुआ आयोजन
ऐसे में इन अभ्यर्थियों के भर्ती से बाहर होने की सता रही चिंता



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32qUYUO

1 comment:

  1. Good information about the blog. RPSC-ACF Best Online Classes and Test Series in Jaipur, Rajasthan. This RPSC ACF Test Series are designed by keeping in mind the latest syllabus demand of ACF Exam.

    ReplyDelete