Tuesday, September 22, 2020

IBPS PO Prelims Admit Card 2020 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

IBPS PO Prelims Admit Card 2020 : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परिवीक्षाधीन अधिकारी (probationary officer) (पीओ) (probationary officer) के पद के लिए आईबीपीएस प्रारंभिक भर्ती परीक्षा (IBPS preliminary recruitment examination) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकरण करवा रखा है, वे अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। संस्थान आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा (IBPS preliminary recruitment examination) 3, 10 और 11 अक्टूबर को आयोजित करवाएगी। राष्ट्रीयकृत बैंकों में परिवीक्षाधीन अधिकारियों (पीओ) के चयन के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है।

IBPS PO admit card 2020 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर IBPS PO call letter लिंक पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा

-download online prelims call letter लिंक पर क्लिक करें

-अपने क्रेडेंशियल्स डालकर लॉग इन करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RLC7h5

1 comment:

  1. Good information about the blog. RPSC-ACF Best Online Classes and Test Series in Jaipur, Rajasthan. This RPSC ACF Test Series are designed by keeping in mind the latest syllabus demand of ACF Exam.

    ReplyDelete