Wednesday, September 23, 2020

यूपीएससी ने एनडीए, नौसेना अकादमी (II) परीक्षा के marks जारी किए

UPSC NDA, NA (II) results 2020 : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (यूपीएससी) (UPSC) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) और नौसेन अकादमी परीक्षा (NA) के marks जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने marks देख सकते हैं। एनडीए, एनए (II) परीक्षा 2019 (NDA, NA (II) examination 2019) का फाइनल रिजल्ट सितंबर माह में घोषित किया गया था और कुल 662 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है।

UPSC NDA, NA (II) results 2020 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘National Defence Academy and Naval Academy Examination (II), 2019, Marks of Recommended Candidates’ लिंक पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर उम्मीदवारों के अंकों के साथ पीडीएफ फाइल खुलेगी

-पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। लिस्ट 17 नवंबर को आयोजित लिखि परीक्षा और फिर इंटरव्यू राउंड के आधार पर तय की गई है। जिन उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है, उन्हेंं एनडीए के सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश दिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2FYM7Rw

No comments:

Post a Comment