Friday, September 18, 2020

BPSC 66th Prelims 2020: 66वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें पूरी डीटेल

BPSC 66th Prelims 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 सितंबर, 2020 से शुरू हो रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, 2020 है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी एक अन्य नोटिस के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2020 को किया जाएगा।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 28 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 20 अक्टूबर 2020
66वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा की तिथि - 27 दिसंबर 2020

शैक्षणिक योग्यता
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण अथवा समकक्ष होना चाहिए।

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र पदों के अनुसार, 20 वर्ष, 21 वर्ष व 22 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा की जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं। आयु की गणना 1 अगस्त 2020 को मानक मानकर की जाएगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए : 600 रूपये।
बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए : 150 रूपये।
बिहार राज्य के सभी वर्गों के महिला उम्मीदवारों के लिए : 150 रूपये।
दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए : 150 रूपये।
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए : 600 रूपये।


रिक्तियों का विवरण
कुल पद 562
पुलिस सुपरिटेंडेंट (SP), जेल सुपरिटेंडेंट, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर, अपर इलेक्शन ऑफिसर, प्लानिंग कमिश्नर, बिहार प्रोबेशन सर्विस ऑफिसर, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर, लेबर इनफोर्समेंट ऑफिसर, रिवेन्यू ऑफिसर, ब्लॉक पंचायती राज ऑफिसर व अन्य।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZOYZk0

No comments:

Post a Comment