Gujarat Postal Circle Recruitment 2020 : गुजरात पोस्टल सर्कल ने आधिकारिक वेबसाइट पर डाक सहायक/छंटाई सहायक सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार तय फॉर्मेट में 20 मार्च, 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
Gujarat Postal Circle Recruitment 2020 : वेकेंसी डिटेल्स
-Postal Assistant/Sorting Assistant के कुल पद : 52
-Postman/Mail Guard के कुल पद : 47
-Multi-Tasking Staff (Administrative offices/ Subordinate Office) के कुल पद : 45
Gujarat Postal Circle Recruitment 2020 : पात्रता मानदंड
-Postal Assistant/Sorting Assistant, Postman/Mail Guard पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उम्मीदवारों ने क्लास 12 पास कर रखी हो।
-Multi-Tasking Staff (Administrative offices/ Subordinate Office) पद के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 10 पास कर रखी हो।
Gujarat Postal Circle Recruitment 2020 : उम्र सीमा
-Postal Assistant/Sorting Assistant, Postman/Mail Guard : उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए
-Multi-Tasking Staff (Administrative offices/ Subordinate Office) : इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए
Gujarat Postal Circle Recruitment 2020 : पे स्केल
-Postal Assistant/Sorting Assistant : इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को सैलेरी के रूप में 25 हजार 500 से 81 हजार 100 रुपए दिए जाएंगे
-Postman/Mail Guard : इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 21 हजार 700 से 69 हजार 100 रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे
-Multi-Tasking Staff (Administrative offices/ Subordinate Office) पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 18 हजार से 56 हजार 900 रुपए के बीच वेतन दिया जाएगा
Gujarat Postal Circle Recruitment 2020 : : जरूरी तारीखें
-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 20 मार्च, 2020
-फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 18 मार्च, 2020
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39R0h0n
No comments:
Post a Comment