8वीं पास के लिए सरकारी नौकरी करनेे का सुनहरा मौका है। सरकार की ओर से उन्हें लाखों रुपए सालाना सैलरी भी दी जाएगी। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB भर्ती 2020) 300 ड्राइवर (चालक) के लिए आवेदन आमंत्रित। आप इस WBHRB भर्ती 2020 के इच्छुक हैं तो आप आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।
WBHRB भर्ती 2020
शैक्षिक योग्यता: कक्षा आठवीं और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कम से कम पांच साल का अनुभव
आयु सीमा: (01.01.2020 को) 40 वर्ष
आयु में छूट: एससी / एसटी के लिए 05 साल, ओबीसी के लिए 03 साल।
कार्य स्थान: (पश्चिम बंगाल)
WBHRB भर्ती चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन ड्राइविंग स्किल टेस्ट और साक्षात्कार पर आधारित होगा।
आवेदन शुल्क: जनरल / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 160 / – शुल्क का भुगतान GRIPS (सरकारी रसीद पोर्टल प्रणाली), सरकार के माध्यम से करें। पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और पीएच के लिए शुल्क नहीं
आवेदन कैसे करें रिक्ति: इच्छुक उम्मीदवार WBHRB जॉब वेबसाइट http://wbhrb.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 20 फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 04 मार्च 2020
महत्वपूर्ण लिंक:
विस्तृत विज्ञापन लिंक: https://www.wbhrb.in/resume/wbhrb/Advertisement-for-Driver.pdfऑनलाइन आवेदन करें: https://wbhrb.net.in/post-details/T0RBME9BPT0=
आधिकारिक वेबसाइट: http://wbhrb.in/
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2v5Abs6
No comments:
Post a Comment