AIIMS Rishikesh recruitment 2020 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) (एम्स) (AIIMS), ऋषिकेश ने इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से प्रोफेसर, अतिरिक्त प्रोफेसर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार तय फॉर्मेट में AIIMS Rishikesh reruitment 2020 के लिए 7 अप्रेल, 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं।
AIIMS recruitment 2020 : शैक्षिक योग्यता
प्रोफेसर : उम्मीदवार ने MD/MS डिग्री हासिल करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान में 14 साल तक पढ़ाने का अनुभव हो या MCh/DM हासिल करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान में 12 साल पढ़ाने का अनुभव हो।
अतिरिक्त प्रोफेसर : MD/MS डिग्री हासिल करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान में कम से कम 10 साल पढ़ाने का अनुभव हो या संबंधित विषय में DM/MCh हासिल करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान में कम से कम 8 साल पढ़ाने का अनुभव हो।
एसोसिएट प्रोफेसर : MD/MS हासिल करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान में 6 साल पढ़ाने का अनुभव या DM/MCh हासिल करने के बाद कम से कम 4 साल पढ़ाने का अनुभव।
सहायक प्रोफेसर : MD/MS हासिल करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान में कम से कम 3 साल पढ़ाने का अनुभव या DM/MCh हासिल करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान में 1 साल पढ़ाने का अनुभव।
AIIMS recruitment 2020 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार तय फॉर्मेट में All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Rishikesh Recruitment 2020 के लिए 7 अप्रेल, 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिए लिंक संस्थान की वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया 29 फरवरी, 2020 को सुबह 10 बजे शुरू होगी और 7 अप्रेल, 2020 को रात 11.59 बजे तक स्वत: बंद हो जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VdwxXN
No comments:
Post a Comment