Monday, February 24, 2020

Govt Jobs: उन्नीस हजार से अधिक पद रिक्त, यहां जानेें पूरा विवरण

नगरीय निकाय आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। आय के श्रोत कम होने से अधिकारियों-कर्मचारियों का वेतन सरकार के अनुदान पर निर्भर है। ऐसे में स्वीकृत पदों पर भर्तियां भी नहीं की जा रही हैं। प्रदेश के 33 निकायों में 19220 पद रिक्त हैं। सरकार ने 973 पदों पर भर्ती की स्वीकृति दे दी मगर निकाय की आर्थिक स्थिति देखी जा रही है।

अनुदान से मिल रही राहत
चुंगी खत्म हुई तब से निकाय राज्य व केन्द्र के अनुदान पर आश्रित हो गए हैं। हालांकि निकायों की आय बढ़ाने के प्रयास किए गए। इनमें मूल गृहकर जमा करना भी शामिल है। गृहकर पर पचास फीसदी और जुर्माने पर पूरी छूट की घोषणा भी की गई लेकिन वसूली नहीं हो पाई। नगरीय विकास कर पर भी छूट की योजना शुरू की गई लेकिन इसका भी निकायों को ज्यादा फायदा नहीं हुआ। गौरतलब है?कि निकायों को चुंगी पुनर्भरण, राज्य वित्त आयोग, केन्द्रीय वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी और अमृत योजना के तहत अनुदान दिय जाता है। पांच वर्ष में प्रदेश के निकायों को इन योजनाओं में 109710.7 करोड़ रुपए अनुदान दिया गया।


इन पदों की चल रही भर्ती प्रकिया
प्रदेश के निकायों में अधिशासी अधिकारी के 46, राजस्व अधिकारी के 14, सहायक अभियंता के 236, अग्निशमन अधिकारी के 29 एवं फायरमैन के 607 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। अन्य पदों पर भर्ती की स्वीकृति संबंधित निकायों कीआर्थिक स्थिति को देखकर ही जारी की जाएगी।


किस निकाय में कितने पद स्वीकृत और कितने रिक्त
निकाय............. मंजूर............... पद रिक्त
सीकर........ ....1663................. 524
झुंझुनूं............... 1078 ................320
चूरू.................. 1746.................. 420
भरतपुर .................1668................ 376
धौलपुर.................. 590.............. 183
करौली.................. 628................. 293
स.माधोपुर..............959.................. 458
श्रीगंगानगर .............2525.................... 667
हनुमानगढ़..............1994....................... 442
बीकानेर ....................2673.................... 564
उदयपुर.......................3405..................... 698
बांसवाड़ा.......................828.......................... 272
डूंगरपुर.........................421........................ 85
चित्तौडगढ़़....................1629........................ 532
प्रतापगढ़..........................361........................... 152
राजसमंद .......................875......................... 216
अजमेर ..............................4672.................. 1629
भीलवाड़ा......................875............................ 216
नागौर............................1980........................ 475
टोंक ...............................1267...................... 359
कोटा ..................................4901................... 1171
बारां...........................817............................. 158
बूंदी........................1116............................ 317
झालावाड़..........................956..................... 201
जोधपुर........................5827....................... 1010
जैसलमेर.......................367...................... 157
बाड़मेर .............................1067.................... 330
जालौर ............................959................... 272
सिरोही .......................953................ 299
पाली ..................2668...................... 1128
अलवर ...............2063..................... 821
दौसा .......................680................. 249
जयपुर ...................14520................ 3940



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TcxVqO

No comments:

Post a Comment