UPPSC combined Mains 2018 application form : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) (UPPSC) ने संयुक्त राज्य और ऊपरी अधीनस्थ सेवाएं 2018 (combined state and upper subordinate services 2018) के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया कुल 917 पदों के लिए आमंत्रित की गई है। सिर्फ वे ही उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं जो UPPSC Prelims 2018 result में सफल हुए हैं। UPPSC Mains 2018 का रिजल्ट 30 अप्रेल, 2019 को जारी किया गया था। आवेदन प्रक्रिया 7 मई, 2019 से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 16 मई, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उसके बाद अगर फॉर्म भरते वक्त कोई त्रुटि हुई तो उम्मीदवार उसे 22 मई तक उस त्रुटि को ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।
UPPSC combined Mains 2018 application form : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘combined state / upper subordinate services Main exam 2018’ लिंक पर क्लिक करें
-फॉर्म भरें, इमेज अपलोड करें
-फीस का भुगतान करें
-भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें
UPPSC combined Mains 2018 : फीस
उम्मीदवारों को फीस के रूप में 185 रुपए अदा करने होंगे। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों से फीस के रूप में क्रमश: 105 और 25 रुपए लिए जाएंगे।
UPPSC combined Mains 2018 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड पे 4200 से 5400 रुपए के साथ प्रतिमाह 9300-34,800 से 15 हजार 600 से 39100 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे। कुल 19 हजार 96 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए थे। 6 लाख 35 हजार 844 उम्मीदवारों ने PCS examination के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 28 अक्टूबर, 2018 को आयोजित परीक्षा में 3 लाख 98 हजार 630 उम्मीदवार बैठे थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Vln0z2
No comments:
Post a Comment