Saturday, May 25, 2019

Maharashtra MPSC prelims result 2019 घोषित, ऐसे करें ऑनलाइन चेक

MPSC prelims result 2019 : महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) (MPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (State Service Preliminary examination) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। प्रदेशभर में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। कुल 7 हजार 40 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं। जिन उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है, वे 13, 14 और 15 जुलाई, 2019 को होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

MPSC prelims result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर लॉग इन करें

-‘MPSC prelims result 2019 link’ पर क्लिक करें

-चयनित उम्मीदवारों की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगी

-लिस्ट में अपना नाम और रोल नंबर चेक करें

MD College, Parel (East) स्थित परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचने के कारण इस साल 10 उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे पाए। अब इन उम्मीदवारों को अगले साल होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में बैठना होगा।

MPSC State Services Prelims 2019 : विभिन्न श्रेणियों के लिए कट ऑफ
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) (MPSC) ने विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ जारी कर दी है।

-सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ : 197

-महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ : 180

-खिलाडियों के लिए कट ऑफ : 143



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2M63wtT

No comments:

Post a Comment