Wednesday, May 1, 2019

12वीं पास के लिए हैं ये सरकारी नौकरियां, ऐसे करें ट्राय

12th Pass Sarkari Naukri 2019 : देश भर में बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के द्वारा केंद्र और राज्य सरकारें समय -समय पर खोलती है। लेकिन विभागों में रिक्तियों की संख्या और बेरोजगारी का ग्राफ देखें तो जमीन आसमान का अंतर होता है। उदहारण के लिए हाल ही आयोजित रेलवे भर्ती की बात करें तो आवेदन संख्या करोड़ में पहुँच गई थी। राज्यों में भी बेरोजगारी का हाल सरकारी नौकरी के लिए निकली रिक्तियों पर आए आवेदनों से ही पता चलता है। राजस्थान, बिहार, यूपी और एमपी जैसे राज्यों में साधारण सी भर्ती के लिए भी लाखों की संख्या में आवेदन आ जाते हैं। बढ़ते कॉम्पीटीशन को देखते हुए युवाओं के लिए कुछ गवर्नमेंट जॉब्स ऐसी भी है जिनमें बहुत कम लोग आवेदन करते हैं। कॉम्पीटीशन जितना कम होता है नौकरी में सफलता के लिए उम्मीदें उतनी ही ज्यादा बन जाती है। आइए आज हम आपको ऐसी ही कुछ जॉब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें कॉम्पीटीशन बहुत कम है।

स्टेनोग्राफर जॉब्स
दसवीं के बाद से ही आईटीआई या ने किसी इंस्टिट्यूट के जरिए कोर्स किया जा सकता है। स्टेनोग्राफर जॉब्स के लिए लिखने की गति सबसे ज्यादा जरुरी है। किसी भी विभाग में रिक्तियों के लिए चयन स्टेनो की स्पीड पर निर्भर करता है। बहुत सी स्टेनो की नौकरियों में लिखित परीक्षा भी नहीं ली जाती। स्टेनो के लिए सबसे बेहतरीन जॉब्स की बात करें तो विधानसभा और लोकसभा रिपोर्टर की जॉब्स है। एसएससी द्वारा जारी स्टेनो की भर्ती में लिखित परीक्षा आयोजन भी किया जाता है।

पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में जॉब्स
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए Librarian and Information Assistant ग्रेड के अनुसार बहुत सी नौकरियां है। 12वीं के बाद विद्यार्थी डिप्लोमा कोर्स करके भी नौकरी के लिए पदों के अनुरूप आवेदन कर सकते हैं। सभी सरकारी विभागों में लाइब्रेरियन की जरुरत होती है और रिक्तियों के अनुसार भर्ती निकाली जाती है। इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए युवा के पास स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री करने का भी अवसर होता है।

Typing Govt Jobs 2019

सरकारी नौकरी में बाबू से लेकर अधिकारी तक को कंप्यूटर आधारित कार्य करना होता है। लेकिन कुछ पदों पर भर्ती के लिए बकायदा टाइपिंग टेस्ट भी आयोजित किया जाता है और उसके लिए शब्द प्रति मिनट की गति भी निर्धारित होती है। मंत्रालयिक जॉब्स और अन्य सरकारी विभागों में लिपिक के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट आयोजित किया जाता है। केंद्रीय पुलिस बलों में हेड कांस्टेबल मंत्रालयिक के पदों पर भर्ती के लिए भी टाइपिंग गति परीक्षा ली जाती है। टाइपिंग गति और लिखित परीक्षा के आधार पर ही चयन होता है लेकिन टाइपिंग गति से संबंधित भर्ती में आवेदन संख्या अन्य भर्ती की तुलना में बहुत कम होती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ZOWdty

No comments:

Post a Comment