RPSC AAO Interview Dates : राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने सहायक कृषि अधिकारी के रिक्त पदों भर्ती के साक्षात्कार का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग द्वारा सहायक कृषि अधिकारी (NonTSP) साक्षात्कार दिनांक 18 जून से 2 अगस्त 2019 तक आयोजित किये जाएंगे।
साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मई फोटो प्रति साथ अवश्य लेकर जाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जावेगा। अभ्यर्थी साक्षात्कार पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें। उक्त साक्षात्कार 1320 अभ्यर्थियों हेतु आयोजित किये जा रहे हैं। शेष अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का कार्यक्रम यथा समय आयोग की वेबसाइट पर जारी।
Interview Dates for Assistant Agriculture Officer (Agriculture Deptt.) - 2015
आपको बता दें कि आयोग द्वारा कृषि में स्नातक उम्मीदवार अभ्यर्थियों के लिए 130 पदों पर भर्ती विज्ञापन 2015 में जारी किया गया था। सहायक कृषि अधिकारी
पद के लिए शैक्षणिक योग्यता- मान्यताप्राप्त संस्थान से कृषि में बीएससी और आयु सीमा - न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष मांगी गई थी।
आवेदन प्रक्रियाः सबंधित वेबसाइट पर क्लिक करके उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को सावधानी पूर्वक पूरा करें। आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन पत्र के प्रिंटआउट को आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें। चयन का आधार - साक्षात्कार के आधार पर है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2KdW4KK
Zone Tech is renowned as Best UPPSC AE/JE ONLINE CLASSES located in Jaipur. We have highly qualified team of faculties having great experience of teaching in their field. Join Us Today and take a step ahead towads your career aim.
ReplyDelete