Monday, May 27, 2019

BHU Recruitment 2019 : 439 पदों के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 2.08 लाख रुपए

BHU Recruitment 2019 : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) (BHU) सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए तय फॉर्मेट में 29 जून, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है।

BHU Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 25 मई, 2019

-आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख : 29 जून, 2019

BHU Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-सहायक प्रोफेसर : 439 पद

BHU Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) (Broad Specialties) : नियमों के अनुसार, संबंधित विषय में MD/MS/DNB में Postgraduate qualification

सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) (Super-Speciality) : नियमों के अनुसार, संबंधित विषय में DM/MCh या DNB (DM/M Ch के समान) में super speciality postgraduate qualification। अधिक जानकारी के लिए पात्रता मानदंड को लेकर नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें

सीनियर रेसिडेंट (Senior Resident) : संबंधित विषय के लिए MCh /DM में रजिस्ट्रेशन

BHU Recruitment 2019 : वेतनमान
-पे स्केल : Pay Matrix Level 10 के तहत 67 हजार 700 रुपए (67 हजार 700-2 लाख 8 हजार 700 रुपए)

-पे स्केल : Pay Matrix Level 11 के तहत 57 हजार 700 (57,700-1 लाख 82 हजार 400 रुपए)

BHU Recruitment 2019 : आवेदन फीस
-सामान्य, ओबीसी और श्वङ्खस्ह्य उम्मीदवार : 1000 रुपए

-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग : कोई फीस नहीं ली जाएगी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2WrLGWm

No comments:

Post a Comment