Friday, May 31, 2019

सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की होगी सीधी भर्ती

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेषज्ञों की सीधी भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। कमलनाथ शुक्रवार को मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि बेहतर स्वास्थ्य लोगों का अधिकार हो, इसके लिए ‘राइट टू हेल्थ’ की दिशा में विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों की विशेषकर, ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीजों की सुविधा को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के उपलब्ध रहने का समय पूर्वान्ह 9 से अपरान्ह 4 बजे तक निर्धारित किया जाना चाहिए।

उन्होंने मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में निजी भागीदारी में डायग्नोस्टिक सेंटर स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा और लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के बीच बेहतर तालमेल की आवश्यकता है। इसके साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिक से अधिक कॉर्पोरेट-सोशल रेस्पांसिबिलिटी फंड लाने की दिशा में विशेष प्रयास करने पर जोर दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सूचकांकों के बीच के अंतर को समाप्त करने के लिए लक्ष्य और समय आधारित रणनीति बनाई जाए। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल कर परिणाम आधारित योजनाएं बनाएं। उन्होंने निजी नर्सिंग कॉलेजों में फैकल्टी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि डॉक्टर्स अस्पतालों में समय पर उपलब्ध हों और विशेषज्ञों की सेवाएं मरीजों को मिले। स्वस्थ मध्यप्रदेश के लिए जरूरी है कि स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं का हर स्तर पर उन्नयन कर उन्हें बेहतर बनाया जाए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MlLkNi

CISF Head Constable PST Admit Card 2019 कल होंगे जारी, एक ही क्लिक में सीधे यहां से करें डाउनलोड

CISF Head Constable Admit Card for PST 2019 : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में हेड कॉन्स्टेबल मंत्रालयिक के रिक्त 429 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन शुरू किया जा रहा है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा रहे है। शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि के अनुसार एडमिट डाउनलोड किए जा सकेंगे। सभी अभ्यर्थी 1 जून से सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल पीएसटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। जिन अभ्यर्थियों ने सफलतापूर्वक CISF Head Constable Ministerial के पद हेतु आवेदन किया था, वे अपना ऐडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट cisfrectt.in या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे।

CISF Head Constable Admit Card for PST 2019 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सीआईएसएफ में कुल 429 हेड कॉन्स्टेबल (मंत्रालयिक) के पदों को भरा जाएगा। इसमें महिलाओं के 37 पद और पुरुषों के 328 पद शामिल हैं। वहीं LDCE के 64 पद भी इसमें शामिल हैं। चयन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में पीएसटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा वहीं दूसरे चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। तीसरे चरण में कंप्यूटर आधारित टेस्ट और स्किल टेस्ट (टाइपराइंटिंग) होगी। सबसे अंत में लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों और टाइपिंग गति के आधार पर वरीयता तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले सफल आवेदकों को अंत में मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती के लिए सबसे अहम चरण है टाइपिंग गति परीक्षा का जो अभ्यर्थियों के लिए मुश्किल होगा। अभ्यर्थी को ज्यादा से ज्यादा समय टाइपिंग गति के लिए प्रैक्टिस को देना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2JL5I8c

Thursday, May 30, 2019

SAIL सहित इन विभागों में निकली बंपर भर्तियां, आज ही करें अप्लाई

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL), नई दिल्ली ने हाल ही मैनेजमेंट ट्रेनीज (टेक्नीकल) के कुल 142 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत मैकेनिकल, मैटलर्जिकल और इलेक्ट्रिकल वर्ग में नियुक्ति दी जाएगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। कैंडिडेट की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 14 जून, 2019 के अनुसार होगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान दिया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि: 14 जून, 2019

चयन प्रक्रिया : गेट 2019 में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर चयनित कैंडिडेट को ग्रुप डिसकशन और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : www.sail.co.in

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL), नई दिल्ली सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

राजस्थान लोक सेवा आयोग
पद : वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (23 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 17 जून, 2019

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश
पद : कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (1,015 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 09 जून, 2019

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
पद : डिप्टी जनरल मैनेजर और मैनेजर (05 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 14 जून, 2019

भारतीय वन्यजीव संस्थान
पद : रिसर्च एसोसिएट, जूनियर रिसर्च फैलो (39 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 जून, 2019

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, ऋषिकेश
पद : सीनियर मेडिकल ऑफि सर, ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफि सर, मेडिकल ऑफि सर, योगा इंस्ट्रक्टर आदि (255 पद),
अंतिम तिथि : 03 जून, 2019

इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च
पद : जूनियर रिसर्च फैलो (30 पद),
अंतिम तिथि : 20 मई, 2019

रक्षा जीव अभियांत्रिकी तथा चिकित्सा इलेक्ट्रॉनिकी प्रयोगशाला
बेंग्लुरू पद : जूनियर रिसर्च फैलो (6 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 03 जून, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2WymSMi

RPSC AAO Interview Dates जारी, एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

RPSC AAO Interview Dates : राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने सहायक कृषि अधिकारी के रिक्त पदों भर्ती के साक्षात्कार का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग द्वारा सहायक कृषि अधिकारी (NonTSP) साक्षात्कार दिनांक 18 जून से 2 अगस्त 2019 तक आयोजित किये जाएंगे।

साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मई फोटो प्रति साथ अवश्य लेकर जाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जावेगा। अभ्यर्थी साक्षात्कार पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें। उक्त साक्षात्कार 1320 अभ्यर्थियों हेतु आयोजित किये जा रहे हैं। शेष अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का कार्यक्रम यथा समय आयोग की वेबसाइट पर जारी।

Interview Dates for Assistant Agriculture Officer (Agriculture Deptt.) - 2015

आपको बता दें कि आयोग द्वारा कृषि में स्नातक उम्मीदवार अभ्यर्थियों के लिए 130 पदों पर भर्ती विज्ञापन 2015 में जारी किया गया था। सहायक कृषि अधिकारी
पद के लिए शैक्षणिक योग्यता- मान्यताप्राप्त संस्थान से कृषि में बीएससी और आयु सीमा - न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष मांगी गई थी।

आवेदन प्रक्रियाः सबंधित वेबसाइट पर क्लिक करके उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को सावधानी पूर्वक पूरा करें। आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन पत्र के प्रिंटआउट को आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें। चयन का आधार - साक्षात्कार के आधार पर है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2KdW4KK

DRDO Recruitment 2019 : तकनीशियन के 351 पदों के लिए निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

DRDO Recruitment 2019 : रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले रक्षा विकास अनुसंधान संगठन (Defence Development Research Organization) ने तकनीशियन के 351 पदों की नई भर्ती निकाली है।

यह भी पढ़ें : NVS Recruitment 2019 : PGT, TGT, FCSA के लिए निकली भर्ती, इस तारीख तक करें अप्लाई

कहां करें अप्लाई
उम्मीदवार http://bit.ly/2WUtL7E पर लॉग इन कर 3 से 26 जनू, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

DRDO Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत : 3 जून, 2019

-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 26 जून, 2019

DRDO Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-तकनीशियन-ए (Technician- A) : 351 पद

DRDO Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
-उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से क्लास 10 या समकक्ष पास कर रखी हो

-संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institute) से सर्टिफिकेट हासिल किया हो

या

-संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम एक साल का सर्टिफिकेट

-जिन उम्मीदवारों के पास ITI certificate है, वे इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं

 

यह भी पढ़ें : BHU Recruitment 2019 : 439 पदों के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 2.08 लाख रुपए



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2I6kSBQ

Wednesday, May 29, 2019

EPFO सहित इन विभागों में निकली ढेर सारी सरकारी नौकरियां, जल्दी करें अप्लाई

भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत कार्य कर रहे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), नई दिल्ली ने हाल ही असिस्टेंट के कुल 280 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। अभ्यर्थी की उम्र 20 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होना चाहिए। आयु सीमा की गणना आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार होगी।

आवेदन की अंतिम तिथि: 25 जून, 2019

चयन : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर आवेदक को चुना जाएगा।

आवश्यक योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। योग्यता की गणना आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी।

यहां नोटिफिकेशन देखें : https://www.epfindia.gov.in/site_docs/PDFs/Updates/Exam_RR_Assistan_51.pdf

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), नई दिल्ली सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

बाल्मेर लॉरी कंपनी लिमिटेड, कोलकाता
पद : चीफ मैनेजर, मैनेजर, डिप्टी मैनेजर व अन्य विभिन्न पद (10 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 मई, 2019

ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम
पद : प्रिंसिपल साइंटिस्ट-बी, सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट, टेक्नीकल मैनेजर, मैनेजमेंट असिस्टेंट, टेक्नीकल ऑफिसर व अन्य (64 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 जून, 2019

मूंगफली अनुसंधान निदेशालय, गुजरात
पद : यंग प्रोफेशनल-। (06 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 01 जून, 2019

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, ऋषिकेश
पद : सीनियर मेडिकल ऑफिसर, ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर, चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट व अन्य पद (255 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 03 जून, 2019

राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद
पद : सीनियर रिसर्च फैलो, फील्ड असिस्टेंट, प्रोजेक्ट फैलो और अन्य पद (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 06 जून, 2019

पटना हाइकोर्ट
पद : पर्सनल असिस्टेंट (131 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 11 जून, 2019

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड
पद : प्रोजेक्ट मैनेजर, कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव (8 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 31 मई, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Kb2Pgl

Tuesday, May 28, 2019

SSC MTS recruitment 2019 : 10 हजार पदों के लिए रजिस्ट्रेशन करने आज है आखिरी दिन

SSC MTS recruitment 2019 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) की ओर से Staff Selection Commission पदों के लिए निकाली गई भर्ती प्रक्रिया के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी दिन है। SSC ने 23 अप्रेल को इन पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया था। हालांकि, अप्लाई करने का आज आखिरी दिन, लेकिन उम्मीदवार 31 मई, 2019 तक आवेदन फीस जमा कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं। स्स्ष्ट ने कुल 10 हजार पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।

SSC MTS 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करें

-‘log-in’ box में ‘register now’ पर क्लिक करें

-मूलभूत जानकारियों के साथ रजिस्टर करें

-फॉर्म भरें, इमेजेस अपलोड करें

-फीस का भुगतान करें

आवेदन फीस
उम्मीदवारों को ऑनलाइन फीस के रूप में 100 रुपए अदा करने होंगे

SSC MTS 2019 : एग्जाम पैटर्न
SSC MTS परीक्षा 2 अगस्त को शुरू होकर 6 सितंबर, 2019 तक चलेगी। उम्मीदवारों का चयन द्विस्तरीय लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार का दौर होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, tier-I exam 2 अगस्त से 6 सितंबर, 2019 तक होगा, जबकि tier-II exam 17 नवंबर से शुरू होगा। tier-I exam में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि tier-II वर्णनात्मक होगी। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के तहत किया जाएगा। परीक्षा में क्या पाठ्यक्रम आएगा, इसके लिए नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

SSC MTS 2019 : सैलेरी
उम्मीदवारें का चयन द्विस्तरीय लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार का दौर होगा। चयनित उम्मीदवारों को 1800 रुपए के अतिरिक्त ग्रेड पे के साथ प्रतिमाह वेतन के रूप में 5200 से 20 हजार 200 रुपए मिलेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MfPRRk

NVS Recruitment 2019 : PGT, TGT, FCSA के लिए निकली भर्ती, इस तारीख तक करें अप्लाई

NVS Recruitment 2019 : नवोदया विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) (NVS) ने इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से PGT, TGT, FCSA पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nvsropune.gov.in पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं। हृङ्कस् ने कुल 370 पदेां के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

NVS Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत : 27 मई, 2019

-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 5 जून, 2019

-दस्तावेज का सत्यपान : 17 जून, 2019

NVS Teacher posts : रिक्ति विवरण
-PGT : 128 पद

-TGT : 172 पद

-FCSA : 70 पद

NVS Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
-उम्मीदवार स्नातक होने के साथ साथ मान्य प्राप्त संस्थान से Diploma in Computer application हासिल कर रखा हो

-मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से बीसीए (BCA)

-मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से BTech/ BE in Computer Science/ Information Technology Øæ Information Science की डिग्री हासिल कर रखी हो

NVS Recruitment 2019 : अन्य जानकारियां
सफल उम्मदवारों को नियुक्ति महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली में दी जाएगी। उम्मीदवारों को केवल एक क्लस्टर केंद्र JNV पर आवेदन करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार NVS की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EG55bZ

AIIMS सहित इन विभागों में निकली सरकारी नौकरियां, ऐसे करें अप्लाई

लोक सेवा आयोग, पश्चिम बंगाल ने लाइवस्टॉक डेवलपमेंट असिस्टेंट के 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट/ लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन की अंतिम की तिथि : 3 जून, 2019

आवश्यक योग्यता : पश्चिम बंगाल सेकंड्री बोर्ड ऑफ एजूकेशन या समकक्ष बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके अलावा बोर्ड ऑफ वेट्रिनरी एजुकेशन, पश्चिम बंगाल से प्राणी संपद बिकास प्रशिक्षण में एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स होना जरूरी है।

यहां नोटिफिकेशन देखें : https://www.pscwbonline.gov.in/docs/2706104

लोक सेवा आयोग, पश्चिम बंगाल सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश
पद : कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (1,015 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 09 जून, 2019

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड
पद : प्रोजेक्ट मैनेजर, कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव (8 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 31 मई, 2019

मूंगफली अनुसंधान निदेशालय, गुजरात
पद : यंग प्रोफेशनल-। (06 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 01 जून, 2019

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, ऋषिकेश
पद : सीनियर मेडिकल ऑफिसर, ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर, चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट व अन्य पद (255 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 03 जून, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2X8ABGB

आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका के रिक्त पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

ICDS Bihar Recruitment 2019 : एकीकृत बाल विकास सेवा, बिहार ने कलेक्ट्रेट, किशनगंज और कैमूर में 395 आंगनवाड़ी सेविका / सहायिका की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार ICDS आंगनबाड़ी सेविका के रिक्त पदों पर ICDS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 27 मई से 10 जून 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की मेरिट सूची 12 जून 2019 को प्रकाशित की जाएगी। आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन करना होगा। निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी सीधे आवेदन कर सकते हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता भर्ती 2019 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

आंगनबाड़ी भर्ती 2019 ऑनलाइन पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें

ICDS Bihar Recruitment 2019 के लिए आवेदन करने के इच्छुक महिला अभ्यर्थी अधिक विवरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://fts.bih.nic.in पर जाएं। आवेदन करने और पात्रता संबंधित सभी जानकारी अच्छे से पढ़ें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 27 मई 2019
आवेदन की अंतिम तिथि - 10 जून 2019

रिक्तियों का विवरण

Collectorate, Kishanganj - 279 Post

ICDS, Kaimur - 271 Posts

पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : उक्त पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तौर पर मैट्रिक या समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण होना आवशयक है।

आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष

How To Apply For Anganwadi Vacancy 2019
आंगनबाड़ी सेविका भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सबसे पहल आधिकारिक वेबसाइट http://fts.bih.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज दिए गए रिक्रूटमेंट पोर्टल के जरिए आगे बढ़ना होगा। आवेदन फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। लॉगिन करने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें। आवेदक द्वारा एक पद के लिए केवल एक ही आवेदन भरा जाना चाहिए। विज्ञापन के अनुसार केवल योग्य उम्मीदवारों के फॉर्म ही स्वीकार किए जाएंगे। फोटो का आकर 50 केबी से कम होना चाहिए। हस्ताक्षार का आकर 20 केबी से कम होना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2KaW3r8

Monday, May 27, 2019

NTA NET Admit Card 2019 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

NTA NET Admit Card 2019 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (NTA) ने मंगलवार को NET exam के लिए UGC NET admit card जारी कर दिए। जो उम्मीदवार परीक्षा में बैठेंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर NTA NET admit card डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक त्UGC NET notification 2019 के अनुसार, NTA NET admit card डाउनलोड करने की तारीख 15 मई थी। हालांकि, तारीख को बाद में आगे बढ़ा दिया गया। एडमिट कार्ड सोमवार (27 मई) को जारी होने थे, लेकिन किसी कारणवश जारी नहीं हो सके।

NTA NET hall ticket 2019 : परीक्षा तारीखें
एजेंसी लिखित परीक्षा का आयोजन 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 जून को करेगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।

NTA NET admit card 201 : ऐसे डाउनलोड करें UGC NET hall ticket
-आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर NTA NET admit card link पर क्लिक (Click) करें

-अगले पेज पर NTA NET Admit Card 2019 के लिए परीक्षा डिटेल्स एंटर करें

-डिटेल्स सबमिट करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा हृञ्ज्र हृश्वञ्ज एडमिट कार्ड/हॉल टिकट

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

UGC NET hall ticket : पेपर पैटर्न
-Paper I और Paper II को पूरा करने के लिए 180 मिनट मिलेंगे

-Paper I और Paper II के बीच कोई ब्रेक नहीं मिलेगा

-Paper I में 100 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे

-Paper II में 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे

-परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी - पहली पारी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी, जबकि दूसरी पारी में परीक्षा दोपहर 2.30 बजे शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक चलेगी।

-परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Xawb2a

SSC CGL admit card 2019 जारी, वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2019 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) पश्चिमी क्षेत्र (Western region) ने 4 से 19 जून, 2019 तक होने वाली SSC CG परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। SSC प्रत्येक क्षेत्र के लिए SSC CGL hall tickets 2019 एक एक करके जारी कर रहा है। SSC WR ने आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में बैठेंगे, वे स्स् की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर लॉग इन कर अपने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड मध्य प्रदेश, पश्चिमी (Western), कर्नाटक और केरल क्षेत्रों के लिए जारी किए गए हैं।

SSC CGL Tier I Admit Card : ऐसे करें डाउनलोड
-क्षेत्र वार SSC वेबसाइट पर लॉग इन करें

-जैसे महाराष्ट्र और वेस्टर्न क्षेत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट sscwr.net है

-उम्मीदवारों को मांगी गई जानकारियां, जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि भरनी होगी

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

जो उम्मीदवार SSC CGL 2019 में शामिल होंगे, वे अन्य जोन की आधिकारिक वेबसाइटों पर लॉग इन कर अपने एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2K7TIxa

सेना भर्ती रैली 28 मई से, 7 जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के बड़ौत स्थित जनता वैदिक डिग्री कॉलेज में 28 मई से 12 जून तक सेना भर्ती रैली प्रस्तावित है और इसके लिए सभी तैयारी जिला प्रशासन ने पुरी कर ली है। जिलाधिकारी पवन कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के बड़ौत कस्बे में 28 मई से 12 जून तक होने वाली सेना भर्ती में सात जिलों के लगभग 78000 अभ्यार्थी शामिल होंगे। इस भर्ती को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इस भर्ती में बागपत के अलावा मेरठ, मुरादाबाद, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि सेना भर्ती को शांतिपूर्ण ,सकुशल संपन्न कराए जाने और सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के लिए अपने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने स्वच्छ पेयजल के 10 टैंकर एवं 23 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था मय वाहन चालक, सफाई कर्मी तथा पर्यवेक्षक अधिकारी सहित अन्य जिलों से व्यवस्था की है। जिससे कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। इस संबंध हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ,आर्मी कर्नल कुलदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह,एसडीएम गुलशन, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामानंद कुशवाहा सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2wp51sx

BHU Recruitment 2019 : 439 पदों के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 2.08 लाख रुपए

BHU Recruitment 2019 : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) (BHU) सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए तय फॉर्मेट में 29 जून, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है।

BHU Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 25 मई, 2019

-आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख : 29 जून, 2019

BHU Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-सहायक प्रोफेसर : 439 पद

BHU Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) (Broad Specialties) : नियमों के अनुसार, संबंधित विषय में MD/MS/DNB में Postgraduate qualification

सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) (Super-Speciality) : नियमों के अनुसार, संबंधित विषय में DM/MCh या DNB (DM/M Ch के समान) में super speciality postgraduate qualification। अधिक जानकारी के लिए पात्रता मानदंड को लेकर नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें

सीनियर रेसिडेंट (Senior Resident) : संबंधित विषय के लिए MCh /DM में रजिस्ट्रेशन

BHU Recruitment 2019 : वेतनमान
-पे स्केल : Pay Matrix Level 10 के तहत 67 हजार 700 रुपए (67 हजार 700-2 लाख 8 हजार 700 रुपए)

-पे स्केल : Pay Matrix Level 11 के तहत 57 हजार 700 (57,700-1 लाख 82 हजार 400 रुपए)

BHU Recruitment 2019 : आवेदन फीस
-सामान्य, ओबीसी और श्वङ्खस्ह्य उम्मीदवार : 1000 रुपए

-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग : कोई फीस नहीं ली जाएगी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2WrLGWm

NIT, कालीकट सहित इन विभागों में निकली सरकारी भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), कालीकट ने फैकल्टी के 113 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट आवेदन केवल ई-मेल से ही कर सकते हैं। सम्बंधित विभाग की मेल-आईडी नोटिफिकेशन में दी गई है। चयनित कैंडिडेट को ई-मेल या मोबाइल नंबर पर सूचित किया जाएगा। इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट को ऑनलाइन भेजे गए दस्तावेजों की प्रति पेश करनी होगी।

आवेदन की अंतिम तिथि: 6 जून, 2019

साक्षात्कार की तिथि : 04-05 जुलाई, 2019

चयन : कैंडिडेट का चयन साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवश्यक योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ डिग्री और पीएचडी अनिवार्य है। लैंग्वेज से जुड़ी भर्तियों के लिए योग्यताएं अलग-अलग हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

यहां नोटिफिकेशन देखें : http://www.nitc.ac.in/app/webroot/img/upload/Brochure-Adhoc-Faculty-Monsoon-2019.pdf

NIT, कालीकट सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

एम्स, नई दिल्ली
पद : सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट (14 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 मई, 2019

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)
पद : स्पेशल कैडर ऑफिसर (19 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 2 जून, 2019

नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड
पद : मैनेजमेंट ट्रेनीज (44 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 14 जून, 2019

भारतीय वन्यजीव संस्थान
पद : प्रोजेक्ट फैलो, प्रोजेक्ट असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, फॉरेंसिक रिसर्चर (23 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 जून, 2019

सिद्ध सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई
पद : रिसर्च एसोसिएट, कंसल्टेंट (5 पद)
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि : 03 जून, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2K6r5QY

RPF Constable 2018 का Result जारी, ऐसे करें डाउनलोड

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने RPF कांस्टेबल परीक्षा 2018 के नतीजे जारी कर दिए हैं। RPF ने ग्रुप A, B, C, D, E, और F वर्गों में भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट cpanc.rpfonlinereg.org पर जारी किए। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब पीईटी और पीएमटी के लिए उपस्थित होना होगा। इनकी जानकारी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की वेबसाइट पर जारी की जाएगी, अतः लगातार वेबसाइट देखते रहें।

ऐसे करें RPF Constable 2018 Result डाउनलोड़
Step 1 - रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की आधिकारिक वेबसाइट cpanc.rpfonlinereg.org ओपन करें।
Step 2 - यहां होमपेज पर ही “Qualified Candidates” के नाम से एक लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step 3 - क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा जहां आवेदक को अपना समूह चुनना होगा।
Step 4 - समूह चुनने के बाद वेबसाइट पर इस समूह के रिजल्ट की pdf फाइल ओपन होगी, जिसे आप डाउनलोड़ कर सकते हैं तथा बाद में उपयोग के लिए प्रिंट भी ले सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इन भर्तियों के लिए रेलवे ने गत वर्ष आवेदन मांगे थे जिनके तहत दस हजार पदों पर भर्ती की जानी थी। आवेदन की तारीख एक जून से 30 जून 2018 रखी गई थी। आवेदन ऑनलाइन भरे गए थे। भर्ती के इच्छुक आवेदकों को 12वीं पास होना अनिवार्य था तथा उनके लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष रखी गई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2JHkH2V

Sunday, May 26, 2019

Teacher Eligibility Test hall ticket 2019 released जारी, ऐसे करें डाउनलोड

TNTET hall ticket 2019 : तमिल नाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (Tamil Nadu Teacher Recruitment Board) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) (TET) के लिए एडमिट कार्ड/हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। प्रदेश में सरकारी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए TET T exam का आयोजन किया जाता है। परीक्षा दो पेपर में होती है। TNTET paper I का आयोजन 8 और 9 जून, 2019 को किया जाएगा। दोनों दिन परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।

TNTET hall ticket 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘Tamil Nadu Teachers Eligibility Test 2019 hall ticket’ लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-निर्देशों को पढ़ें, ‘Click- hall ticket link’ लिंक पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए लॉग इन करें

-dashboard के तहत ‘admit card’ पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड

-उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें। बिना TNTET admit card 2019 के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।

TN TET 2019 : पाठ्यक्रम
परीक्षा में क्या पाठ्यक्रम आएगा, इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic.in पर दी गई जानकारी का अध्ययन कर लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2K74N1l

TISS recruitment 2019 : प्रोफेसर पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

TISS recruitment 2019 : टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (Tata Institute of Social Science) (TISS) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के स्तर पर सामाजिक विज्ञान और संबद्ध क्षेत्रों में कई संकाय पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 39 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया चालू है और उम्मीदवार 15 जून, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन उनके पिछले रिकॉर्ड और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। अगर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, तो आवेदक को वर्तमान नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र (no objection certificate) प्रस्तुत करना होगा।

TISS recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : आवेदकों के पास न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

TISS recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट tiss.edu पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘careers’ टैब पर क्लिक करें

-‘advertisement for faculty positions’ के पास दिए गए ‘apply now’ पर क्लिक करें

-डिटेल्स भरें, ‘register’ पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए लॉग इन करें

-फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें

-फीस का भुगतान करें

TISS recruitment 2019 : फीस
उम्मीदवारों को फीस के रूप में 200 रुपए अदा करने होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस के रूप में 50 रुपए अदा करने होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2JFZDKd

BSF सहित इन विभागों में निकली 8463 पदों पर भर्तियां, अभी करें अप्लाई

इन समय कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

आरएफसीएल
पद- नॉन एग्जीक्यूटिव
पद संख्या- कुल 79 पद
अंतिम तिथि- 9 जून, 2019
http://bit.ly/1cXifgC

एम्स, ऋषिकेश
पद- एमओ आदि
पद संख्या- कुल 255 पद
अंतिम तिथि- 3 जून, 2019
aiimsrishikesh.edu.in

आइआइटी, खडग़पुर
पद- जूनियर रिसर्च फेलो
पद संख्या- कुल 5 पद
अंतिम तिथि- 30 मई, 2019
www.iitkgp.ac.in

डीआरडीओ-डीइबीइएल
पद- ग्रेजुएट अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 10 पद
अंतिम तिथि- 7 जून, 2019
www.drdo.gov.in

इंडियन नेवी
पद- पीसी और एसएससी ऑफिसर
पद संख्या- कुल 121 पद
अंतिम तिथि- 29 मई, 2019
http://bit.ly/1tLLo2O

आईटीबीपी
पद- कॉन्स्टेबल/जीडी
पद संख्या- कुल 121 पद
अंतिम तिथि- 21 जून, 2019
www.itbpolice.nic.in

बीएसएफ
पद- हेड कॉन्स्टेबल (आरओ, आरएम)
पद संख्या- कुल 1072 पद
अंतिम तिथि- 12 जून, 2019
http://bsf.nic.in/

निमहंस
पद- नर्सिंग ऑफिसर आदि
पद संख्या- कुल 115 पद
अंतिम तिथि- 29 जून, 2019
www.nimhans.ac.in

कर्नाटक हाईकोर्ट
पद- ग्रुप-डी
पद संख्या- कुल 95 पद
अंतिम तिथि- 3 जून, 2019
karnatakajudiciary.kar.nic.in

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरल
पद- सिक्योरिटी इंस्पेक्टर आदि
पद संख्या- कुल 55 पद
अंतिम तिथि- 30 जून, 2019
www.cukerala.ac.in

टीएनपीएससी
पद- रिसर्च असिस्टेंट
पद संख्या- कुल 26 पद
अंतिम तिथि- 29 मई, 2019
www.tnpsc.gov.in

टीएएनजीइडीसीओ
पद- गैंगमैन (ट्रेनी)
पद संख्या- कुल 5000 पद
अंतिम तिथि- 30 मई, 2019
www.tangedco.gov.in

त्रिपुरा पुलिस
पद- राइफलमैन
पद संख्या- कुल 1488 पद
अंतिम तिथि- 8 जून, 2019
http://bit.ly/2v4dYa3

बीसीकेवी
पद- फैसिलिटेटर
पद संख्या- कुल 10 पद
अंतिम तिथि- 4 जून, 2019
www.bckv.edu.in

डब्ल्यूबीपीएससी
पद- एडिशनल डायरेक्टर आदि
पद संख्या- कुल 11 पद
अंतिम तिथि- 27 मई, 2019
www.pscwbonline.gov.in



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2HCxwt9

SSC CAPF, ASI in CISF result घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

SSC CAPF, ASI in CISF Recruitment 2018 result : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) ने दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक, सीएपीएफ (CAPF)और सीआईएसएफ (CISF) सहायक उप निरीक्षक पदों के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 12 से 16 मार्च तक चली परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। 2 लाख 32 हजार 514 उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए अप्लाई किया था जिनमें से 2 हजार 170 उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में सफ हुए हैं। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें शारीरिक मानक परीक्षा (physical standard test) और शारीरिक धैर्य परीक्षा (physical endurance test) के लिए बुलाया जाएगा।

SSC CAPF result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘results’ टैब पर क्लिक करें

-नया पेज खुलने पर ‘results’ पर क्लिक करें

-‘result’ लिंक पर क्लिक करें

-PDF खुलेगी, उसमें अपना नाम और रोल नंबर देखें

रिजल्ट paper-I और paper-II की परीक्षा के लिए जारी किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2X4O3v7

Saturday, May 25, 2019

Maharashtra MPSC prelims result 2019 घोषित, ऐसे करें ऑनलाइन चेक

MPSC prelims result 2019 : महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) (MPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (State Service Preliminary examination) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। प्रदेशभर में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। कुल 7 हजार 40 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं। जिन उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है, वे 13, 14 और 15 जुलाई, 2019 को होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

MPSC prelims result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर लॉग इन करें

-‘MPSC prelims result 2019 link’ पर क्लिक करें

-चयनित उम्मीदवारों की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगी

-लिस्ट में अपना नाम और रोल नंबर चेक करें

MD College, Parel (East) स्थित परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचने के कारण इस साल 10 उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे पाए। अब इन उम्मीदवारों को अगले साल होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में बैठना होगा।

MPSC State Services Prelims 2019 : विभिन्न श्रेणियों के लिए कट ऑफ
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) (MPSC) ने विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ जारी कर दी है।

-सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ : 197

-महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ : 180

-खिलाडियों के लिए कट ऑफ : 143



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2M63wtT

नाबार्ड सहित इन विभागों में निकली हजारों भर्तियां, आज ही करें अप्लाई

इन समय कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

राइट्स लिमिटेड
पद- असिस्टेंट रेजीडेंट इंजीनियर
पद संख्या- कुल 09 पद
अंतिम तिथि- 28 मई, 2019
https://ritesltd.com

टीसीआइएल
पद- जनरल मैनेजर, मैनेजर आदि
पद संख्या- कुल 56 पद
अंतिम तिथि- 27 मई, 2019
www.tcil-india.com

बीपीआरएल
पद- जियोलॉजिस्ट आदि
पद संख्या- कुल 15 पद
अंतिम तिथि- 15 जून, 2019
bharatpetroresources.in

आर्मी डेंटल कॉप्र्स
पद- एसएससी ऑफिसर
पद संख्या- कुल 65 पद
अंतिम तिथि- 10 जून, 2019
www.indianarmy.nic.in

सीजीपीईबी
पद- लेक्चरर, टीचर, असिस्टेंट टीचर
पद संख्या- कुल 14,580 पद
अंतिम तिथि- 16 जून, 2019
cgvyapam.choice.gov.in

पीजीआइएमईआर
पद- जेआरएफ
पद संख्या- कुल 150 पद
अंतिम तिथि- 27 मई, 2019
http://pgimer.edu.in

जेकेपीएससी
पद- असिस्टेंट इंजीनियर
पद संख्या- कुल 58 पद
अंतिम तिथि- 28 मई, 2019
http://jkpsc.nic.in

कर्नाटक हाईकोर्ट
पद- ग्रुप डी
पद संख्या- कुल 95 पद
अंतिम तिथि- 3 जून, 2019
karnatakajudiciary.kar.nic.in

नाबार्ड
पद- असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए
पद संख्या- कुल 79 पद
अंतिम तिथि- 26 मई, 2019
www.nabard.org

सिक्किम पीएससी
पद-जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर
पद संख्या- कुल 34 पद
अंतिम तिथि- 31 मई, 2019
www.spscskm.gov.in



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2XeajCQ

Friday, May 24, 2019

Forest Guard written exam 2019 : एडमिट कार्ड, डेट और समय जारी

CSBC Bihar Forest Guard written exam 2019 : केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (Central Selection Board of Constable), बिहार ने वन रक्षक लिखित परीक्षा (forest guard written examination) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में बैठेंगे, वे CSBC की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड शनिवार से डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत होगी।

CSBC Bihar Forest Guard written exam 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर लॉग इन करें

-‘download admit card’ लिंक पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर एंटर करें

-कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रोल नंबर

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

CSBC Bihar recruitment : पदवार रिक्तियां
-सामान्य श्रेणी : 451

-अनुसूचित जाति : 145

-अनुसूचित जनजाति : 9

-Backward class : 108

-Backward class महिला : 27

-ओबीसी : 162

लिखित परीक्षा का आयोजन वन रक्षक के 902 पदों को भरने के लिए किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन 5200 से 20 हजार 200 रुपए के पे ग्रेड में किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2wkQaiK

अजमेर में सेना भर्ती रैली 20 जुलाई से

राजस्थान के अजमेर में आगामी 20 से 29 जुलाई के मध्य होने वाली सेना भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन आनलाइन आगामी 23 जून तक करवाए जा सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय कोटा के सहायक रिक्रूटिंगग अधिकारी सूबेदार मेजर के.ईल्लापन ने शुक्रवार को बताया कि भीलवाड़ा के मोहनलाल सुखाडिय़ा स्टेडियम पर आयोजित होने वाली इस दस दिवसीय रैली में अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़, कोटा एवं राजसमंद जिलों के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।

इस रैली में सैनिक सामान्य, सैनिक क्लर्क, एसकेटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक तकनीकी ड्रेसर (पशु चिकित्सा) और सैनिक ट्रेडस्मैन के पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी को तीन प्रतियों में अपने प्रमाणपत्र साथ लाने होंगे। खास बात यह है कि अभ्यर्थी का जन्म सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए एक अक्टूबर 1998 से एक अप्रेल 2002 के मध्य होना चाहिए तथा अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एक अक्टूबर 1996 से एक अप्रेल 2002 के मध्य की उनकी जन्म तिथि होनी चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2HDebIx

हाईकोर्ट का बड़ा फैसलाः नई भर्ती के बावजूद पुरानी भर्ती की प्रतीक्षा सूची से दिलाई नियुक्ति

पशुधन सहायकों की पिछली भर्ती की प्रतीक्षा सूची में शामिल याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट ने 4 सप्ताह में नियुक्ति देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने नई भर्ती प्रक्रिया शुरू होने को इस भर्ती के लिए अड़चन नहीं माना है, क्योंकि नई भर्ती में पुरानी के पद शामिल नहीं थे। न्यायालय ने विनोद कुमार गुप्ता व अन्य की याचिका मंजूर करते हुए यह आदेश दिया।

प्रार्थीपक्ष की ओर से अधिवक्ता विज्ञान शाह ने बताया कि याचिकाकर्ताओं का पशुधन सहायक भर्ती 2016 की प्रतीक्षा सूची में नाम था और कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस सूची में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की सिफारिश कर दी। इसी बीच 26 अप्रैल, 2018 को कार्मिक विभाग ने एक परिपत्र जारी किया, जिसमें कहा गया कि नई भर्ती के तहत परीक्षा होने पर पुरानी भर्ती के पद समाप्त माने जाएंगे। इसके आधार पर याचिकाकर्ताओं को नियुक्ति से इनकार कर दिया। प्रार्थीपक्ष ने इसे चुनौती देते हुए कहा कि पुरानी भर्ती की परीक्षा सूची नई भर्ती के बाद जारी की गई और पुरानी के पदों को नई भर्ती में शामिल नहीं किया गया है। इस कारण याचिकाकर्ताओं को नियुक्ति से वंचित नहीं किया जा सकता।

सरकारी पक्ष की ओर से महाधिवक्ता एम एस सिंघवी ने कोर्ट को बताया कि नई भर्ती का विज्ञापन जारी हो चुका है, इस कारण पुरानी के तहत नियुक्ति नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने भर्ती नियमों का हवाला देते हुए कहा कि कार्मिक विभाग का 26 अप्रैल 2018 का परिपत्र उन भर्तियों पर लागू नहीं होगा, जहां पूर्व की भर्ती के लिए विज्ञापित पद नए विज्ञापन में शामिल नहीं हों।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2wcX89F

Thursday, May 23, 2019

SBI SO recruitment 2019 : आवेदन फॉर्म जारी, सैलेरी 15 लाख रुपए

SBI SO recruitment 2019 : भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) (SBI) ने विशेषज्ञ कैडर ऑफिसर (specialist cadre officers)(SO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया चालू है और उम्मीदवार 12 जून, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं। फीस अदा करने की आखिरी तारीख भी 12 जून है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 65 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर उम्मीदवारों का फाइनल चयन किया जाएगा। भर्तीbank medical officer (BMO), manager analyst और advisor for fraud management पदों के लिए निकाली गई है।

SBI SO Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : BMO पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि advisor पद के लिए 63 साल से कम उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए आयु गणना 31 मार्च, 2019 के तहत की जाएगी। manager analyst पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 27 साल होनी चाहिए, लेकिन 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस पद के लिए उम्र की गणना 20 अप्रेल, 2019 के अनुसार की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता : BMO पद के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम MBBS degree होनी चाहिए, जबकि मैनेजर पद के लिए उम्मीदवारों के पास CA या MBA या PGDM (finance) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। advisor पद के लिए उम्मीदवार सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी या राज्य पुलिस अधिकारी या साइबर क्राइम या किसी भी सतर्कता को संभाला हो।

कार्य का अनुभव : BMO पद के लिए उम्मीदवार के पास medicine (MBBS) डिग्री के साथ साथ पांच साल कार्य करने का अनुभव हो, जबकि पीजी डिग्री धारक उम्मीदवारों को general practitioner के तौर पर कम से कम तीन साल काम करने का अनुभव हो। अनुभव की गणना 31 मार्च, 2019 के आधार पर की जाएगी। वहीं, advisor पद के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम पांच साल काम करने का अनुभव हो और manager analyst के तौर पर कम से कम 5 साल काम करने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

SBI SO recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘careers’ लिंक पर क्लिक करें

-‘latest announcements’ section ·ð¤ ÌãUÌ çΰ »° ‘recruitment of specialist cadre officers’में ‘apply online’ पर क्लिक करें

- ‘new registrations’ पर क्लिक करें

-जानकारी भरें और रजिस्टर करें

-लॉग इन के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करें

-फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें

-फीस का भुगतान करें

SBI SO recruitment 2019 : फीस
उम्मीदवारों को 750 रुपए फीस के रूप में अदा करने होंगे, जो non-refundable होंगे। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 125 रुपए फीस के रूप में चुकाने होंगे।

SBI SO recruitment 2019 : सैलेरी
BMO पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 13.30 से 15.25 लाख सीटीसी मिलेगी। मैनेजर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 51 हजार 490 रुपए मिलेंगे। advisor पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 50 हजार रुपए मिलेंगे। इसके अतिरिक्ति 25 हजार रुपए प्रशासनिक व्यय के रूप में मिलेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2X1FtNK

Tuesday, May 21, 2019

25 मई को जारी होगा SSC CISF exam 2019 रिजल्ट

SSC CISF exam 2019 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (स्स्ष्ट) जल्द ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) (CISF) परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित करेगा। परीक्षा का आयोजन 12 से 16 मार्च, 2019 तक हुआ था। दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Forcesय) में उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षकों के पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था।

ññŽ ने अपने नवीनतम आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा है कि CISF exam 2018 का रिजल्ट 25 मई (शनिवार), 2019 को घोषित किया जाएगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। SSC CISF exam 2018 answer key अप्रेल माह में जारी की गई थी।

SSC CISF exam 2018 result date : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर लॉग इन करें

-कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट

इस बीच, ष्ट्रक्कस्नह्य, हृढ्ढ्र, स्स्स्न और Assam Rifles 2018 में कांस्टेबल पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 21 जून, 2019 को जारी होगा। इससे पहले, कहा गया था कि SSC GD constable का रिजल्ट 31 मई, 2019 को घोषित किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MfAdWb

UPPSC calendar 2019 जारी, जानें इस साल कब कब होंगी परीक्षाएं

uppsc exam dates 2019 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) (UPPSC) ने वर्ष 2019 में सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार, भर्ती परीक्षाएं 7 जुलाई से शुरू होंगी और 22 दिसंबर को खत्म हो जाएंगी। पहली भर्ती परीक्षा computer operator grade B के लिए होगी जो 7 जुलाई को होगी। इसके बाद programmer grade 1 परीक्षा 14 जुलाई, 2019 को आयोजित होगी। ये भर्तियां UPPSC computer operator, programmer recruitment 2019 के तहत निकाली गई थी।

programmer grade 2 exam के लिए भर्ती परीक्षा 25 अगस्त, 2019 को आयोजित होगी। इस भर्ती परीक्षा के तहत programmer grade I, programmer grade II और computer operator grade B सहित 16 पद भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 1 लाख 77 हजार 500 रुपए मिलेंगे। जुलाई में दूसरी भर्ती परीक्षा राज्य डिग्री कॉलेज में प्रवक्ता पद के लिए होगी। परीक्षा 28 जुलाई, 2019 को होगी।

UPPSC recruitment exam calendar 2019 के तहत 2018 में UP combined state / upper subordinate services and assistant conservator of forest (SCF) और range forest officer (RFO) exam के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। कुल 831 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 20 अक्टूबर, 2019 को होगी।

तीसरे स्तर की भर्ती परीक्षा अतिरिक्त निजी सचिव (additional private secretary) (UP Secretariat) पदों के लिए होगी। इन पदों के लिए परीक्षा 15 दिसंबर, 2019 को आयोजित होगी। वहीं, UPPS Combined intersection service exam 2019 के लिए भर्ती परीक्षा 22 दिसंबर, 2019 को आयोजित होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2HvpzG8

Bihar Forest Guard Admit Card 2019 ऐसे करें डाउनलोड, परीक्षा 16 जून को होगी आयोजित

CSBC Bihar Forest Guard Admit Card 2019 : बिहार वन विभाग में वन रक्षक के 902 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 16 जून को किया जाएगा। बिहार फॉरेस्ट गार्ड एडमिट 25 मई 2016 से डाउनलोड किए जा सकेंगे। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षक (फॉरेस्ट गार्ड) के 902 पदों के लिए जनवरी में आवेदन मांगे गए थे। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 31 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि तय की थी। Bihar Forest Guard भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र माने गए थे। Bihar Forest Guard Admit Card 2019 भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://csbc.bih.nic.in/ से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

CSBC Bihar Forest Guard Admit Card और परीक्षा संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

लिखित परीक्षा 16 जून को
जिन अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं उन्हें पहले लिखित परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश-पत्र 25 मई 2019 को जारी किए जाएंगे। लिखित परीक्षा में सौ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। गलत उत्तर पर अंक काटे जाएंगे। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए दो गुना अभ्यर्थियों का चयन होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को 4 घंटे में क्रमश: 25 किलोमीटर और 14 किलोमीटर पैदल चलना होगा। शारीरिक दक्षता के पश्चात, लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अंतिम वरीयता सूची तैयार की जाएगी।

बिहार फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2019
केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक कुल 902 पदों में सामान्य वर्ग के 451 पद हैं। अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 162, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 145, अनुसूचित जनजाति के लिए 9, पिछड़ा वर्ग के लिए 108 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 27 पद आरक्षित किए गए हैं।

How To Download Bihar Forest Guard Admit Card
बिहार फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को केंद्रीय चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट http://csbc.bih.nic.in/ पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर नई नोटिफिकेशन में दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के साथ ही अभ्यर्थी को नई टैब में भेजा जाएगा, जहां रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि संबंधित मांगी गई डिटेल्स भरनी होगी। जानकारी भरकर सबमिट करने के साथ ही बिहार फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EnrdHZ

Monday, May 20, 2019

स्नातक पास के लिए निकली LIC में सरकारी भर्तियां, 37000 रुपए होगी सैलेरी

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने देशभर में स्थित अपने विविध कार्यालयों में प्रशिक्षु विकास अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। उत्तर क्षेत्र, नई दिल्ली के अधिकार क्षेत्र में प्रशिक्षु विकास अधिकारियों के प्रस्तावित रिक्त पदों की संख्या 1130 हैं।

आवश्यक पात्रताः आवेदन करने हेतु आवेदक को किसी भी विषय में स्नातक अथवा भारतीय बीमा संस्थान, मुंबई से फेलोशिप प्राप्त होना चाहिए।

परिश्रमिक व हितलाभः अनुमानित रुपए 34,503/- प्रतिमाह की वृत्तिका प्रशिक्षण अवधि के दौरान दी जाएगी। परिवीक्षाधीन विकास अधिकारी के रूप में नियुक्ति पर मूल वेतन रू. 21,865/- प्रतिमाह (कर्मचारी वर्ग के उम्मीदवार के अलावा) वेतनमान रु. 21865/-1340(2)-24545-1580(2)-27705-1610(17)-55075 के तहत एवं अन्य स्वीकार्य भत्ते नियमानुसार देय होंगे। कुल वित्तलब्धी "ए" वर्ग शहर में अनुमानित रुपए 37,345/- प्रतिमाह होगी।

अन्य सुविधाएं: ग्रेच्युएटी, Defined Contributory Pension Scheme, अवकाश यात्रा रियायत, चिकित्सा हितलाभ, समूह बीमा, समूह वैयक्तिक दुर्घटना बीमा, वाहन अग्रिम (दो पहिया/ चार पहिया) नियमानुसार देय होगा तथा ब्रीफकेस/ लैदर बैग की लागत प्रतिपूर्ति, मोबाइल हैंडसेट एवं दैनिक समाचारपत्र की आपू्र्ति नियमानुसार देय होगी। सेवा में स्थायीकरण के पश्चात आकर्षक विपणन प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन योजना लागू होगी।

आवेदन पत्र के पंजीकरण की अंतिम तिथिः 09 जून 2019

अधिक जानकारी के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट http://licindia.in/ अथवा http://licindia.in/Bottom-Links/careers देखें अथवा एलआईसी की नजदीकी शाखा/ मण्डल कार्यालय से सम्पर्क करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2YGHPCh

BSF recruitment 2019 : हेड कांस्टेबल पदों की निकली बंपर भर्ती, 12 जून है अप्लाई करने की आखिरी तारीख

BSF Head Constable Recruitment 2019 Notification : सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) (BSF) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर हेड कांस्टेबल (radio operator) और हेड कांस्टेबल (radio mechanic) के पदों की भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए महिला और पुरूष अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1072 पदों को भरा जाएगा। भर्ती प्रक्रिया 14 मई, 2019 को शुरू हो गई थी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 1 जून, 2019 (रात 11.59 बजे) तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा, उसके बाद physical standard and physical endurance test में शामिल होना होगा। इन परीक्षाओं के बाद वर्णनात्मक परीक्षा (descriptive test) और चिकित्सा परीक्षा होगी।

BSF Head Constable Recruitment 2019 Notification : परीक्षा की तारीखें
-ओएमआर आधारित स्क्रीनिंग टेस्ट : 28 जुलाई

-पीएसटी, पीईटी और प्रलेखन (documentation) : 9 अक्टूबर

-वर्णनात्मक परीक्षा (Descriptive test) : 24 नवंबर

-फाइनल मेडिकल टेस्ट : 30 जनवरी, 2020

BSF Head Constable Recruitment 2019 Notification : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए, जबकि ऊपरी आयु सीमा 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 28 साल है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 30 साल रखी गई है।

शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों ने नियमित रूप में physics, chemistry, mathematics विषयों के साथ class 12 या समकक्ष न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास कर रखी हो या दो वर्षीय रेडिया और टीवी या सामान्य इलेक्ट्रॉनिक्स या संबंधित फील्ड में industrial training institute certificate (ITI) होना चाहिए।

BSF Head Constable Recruitment 2019 Notification : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट bsf.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर नीचे स्क्रॉल करके ‘recruitment’ टैब के तहत ‘recruitment’ लिंक पर क्लिक करें

-HC (RO) और HC (RM) विज्ञापन पर क्लिक करें

-निजी जानकारियां भरकर रजिस्टर करें

-फॉर्म भरें, इमेजेस अपलोड करें

-फीस का भुगतान करें

BSF Head Constable Recruitment 2019 Notification : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार 500 से 81 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में मिलेंगे। इसके अतिरिक्त डीए, राशन मनी, डे्रस भत्ता, एचआरए आदि भत्ते भी दिए जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2JwqMPQ

Sunday, May 19, 2019

Govt Jobs 2019 : स्नातक योग्यताधारी युवाओं के लिए निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Govt jobs : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में सीधी भर्ती कोटा के तहत सहायक के 280 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ईपीएफओ सहायक के पद पर भर्ती के लिए 30 जुलाई, 2019 और 31 जुलाई, 2019 को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 30 मई, 2019 से 25 जून, 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in के माध्यम से 280 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों के क्षेत्रवार पदों की संख्या, परीक्षा की योजना, परीक्षा के केंद्र, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप आदि का विवरण आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर उपलब्ध है। या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

EPFO Recruitment 2019 नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन का ऑनलाइन पंजीकरण 30 मई, 2019 से 25 जून, 2019 तक
ईपीएफओ एडमिट कार्ड डाउनलोडिंग 20 जुलाई, 2019 से 30 जुलाई, 2019
प्रारंभिक परीक्षा (चरण- I) 30 जुलाई, 2019 और 31 जुलाई, 2019 को होगी
मुख्य परीक्षा (चरण- II) के बाद बुलावा पत्र भेजे जाएंगे

पदों का विवरण
सामान्य वर्ग - 113
ईडब्ल्यूएस - 28
एससी - 42
एसटी - 21
ओबीसी-एनसीएल -76
कुल पदों की संख्या - 280

वेतनमान
लेवल- 7 पे मैट्रिक्स (सिविलियन कर्मचारी) के तहत एंट्री पे के साथ 7TH पे कमीशन। 44,900 / - वेतन के अलावा समय-समय पर नियमानुसार डीए, एचआरए और ट्रांसपोर्ट अलाउंस और अन्य भत्तों के लिए भी योग्य होंगे।

आयु सीमा
न्यूनतम 20 वर्ष
अधिकतम 27 वर्ष
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को ईपीएफओ नियमों के अनुसार आयु में छूट (ऊपरी आयु सीमा)

आवेदन करने के इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी को नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा-निर्देश अच्छे से पढ़ लेने चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2LVpnUV

Saturday, May 18, 2019

UPSC CAPF recruitment 2019 : जल्द बंद होने वाली है आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई

UPSC CAPF recruitment 2019 : केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Forces) (CAPF) के पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 मई, 2019 है। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे सोमवार शाम 6 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अप्लाई कर सकते हैं। समय सीमा के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ष्ट्रक्कस्न के लिए भर्ती परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (UPSC) द्वारा आयोजित की जाती है। क्कस्ष्ट ने नवीनतम भर्ती के तहत सहायक कमांडेट (assistant commandant) के 323 पदों के लिए भर्ती निकाली थी।

UPSC CAPF recruitment 2019 : चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को 18 अगस्त, 2019 को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। चयनित उम्मीदवार शारीरिक दक्षता और मेडिकल टेस्ट के लिए पात्र होंगे। इन दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा जो 150 अंकों का होगा।

UPSC CAPF recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर लॉग इन करें

-‘online application for various exams..’ लिंक पर क्लिक करें

-CAPF notice के पास में दिए गए लिंक CAPF notice पर क्लिक करें

-डिटेल्स भरें और सबमिट करें

-लॉग इन करें और ‘click here for part II’ पर क्लिक करें

-फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें

-फीस का भुगतान करें

UPSC CAPF recruitment 2019 : फीस
उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 200 रुपए अदा करने होंगे। महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों से कोई फीस नहीं ली जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Q99Wa8

14,580 सरकारी टीचर्स की निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई, पढ़े पूरी डिटेल्स

कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के तहत लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ ने हाल ही व्याख्याता, शिक्षक और विभिन्न विषयों में सहायक शिक्षक के कुल 14,580 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। विभिन्न पदों के अनुसार पदों की संख्या बांटी गई है। आवेदक की उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी, 2019 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्गों (SC/ ST तथा अन्य सभी योग्य वर्ग) को आयु सीमा में छूट का प्रावधान दिया जाएगा।

आवश्यक योग्यता : सहायक शिक्षक के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक तथा प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा प्राप्त होने के साथ चार वर्षीय स्नातक डिग्री होनी चाहिए। इसमें विभिन्न विषयों के अनुसार योग्यता भी अलग है। शिक्षक के लिए अभ्यर्थी के पास स्नातक व प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र में डिप्लोमा अनिवार्य है। व्याख्याता पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से द्वितीय श्रेणी में विभिन्न विषयों में से किसी एक विषय में स्नातकोत्तर/समकक्ष या बीएड किया होना चाहिए।

आवेदन की अंतिम तिथि: 16 जून, 2019

चयन प्रक्रिया : प्रतियोगी परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

यहां नोटिफिकेशन देखें : http://cgvyapam.choice.gov.in/sites/default/files/VIBHAGIY%20NIYAM%20DPI.pdf

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
पद : प्रोजेक्ट कंसल्टेंट, प्रोजेक्ट प्लानिंग मैनेजर, एग्जीक्यूटिव इंजीनियिर, आर्किटेक्ट व अन्य (12 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 03 जून, 2019

राइट्स लिमिटेड
पद : डिप्टी जनरल मैनेजर (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 21 मई, 2019

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर छत्तीसगढ़
पद : स्टाफ नर्स, सीनियर रिसर्च नर्स, लैब टेक्नीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर व लैब अटेंडेंट (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 22 मई, 2019

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान
पद : एडमिनिस्ट्रेटर, फ्लोर मैनेजर व सीआरसी एग्जीक्यूटिव्स (52 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 24 मई, 2019

नीति आयोग
पद : मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन लीड, यंग प्रोफेशनल व इनोवेशन लीड (10 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 22 मई, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2W9slZJ

Govt Jobs 2019 : राजस्थान सरकार में ढाई हजार पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Govt Jobs 2019 : राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन (राज्य स्वास्थ्य समिति), राजस्थान के अंतर्गत सब हैल्थ सेंटर-हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर पर कम्युनिटी हैल्थ अफसर (CHO) के 2500 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

इन संविदा पद हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में कैटेगरीवाईज/मैरिट वाईज सफल अभ्यर्थियों को 06 माह का ब्रिज कोर्स (सामुदायिक स्वास्थ्य विषय पर) IGNOU के माध्यम से करवाए जाकर, कोर्स में सफल रहे अभ्यर्थियों को चिन्हित सब हैल्थ सेंटर-हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर पर कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर (CHO) के रूप में संविदा आधार पर लगाया जाएगा।

NHM Recruitment 2019 विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें

उक्त पद पर आवेदन करने के संबंध में जिलेवार पदों का विवरण, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, कार्यानुभव, अधिकतम आयु, मासिक वेतन, कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि, आवेदन शुल्क तथा भर्ती के संबंध में आवश्यक मापदंड एवं शर्तों आदि का विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाइट http://bit.ly/1QdxiSD पर उपलब्ध है। आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन अवश्य पढ़ें।

पदों की संख्या : 2500

आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था से B.Sc.Nursing या GNM कोर्स किया हुआ होना चाहिए।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 400 रूपए, ओबीसी (Non Creamy layer) वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 300 रूपए और SC/ST के लिए भी आवेदन शुल्क 300 रूपए ही लिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EgLcZ0

RRB JE Admit Card 2019 जारी, एक ही क्लिक में सीधे यहां से करें डाउनलोड

RRB JE Admit Card 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। रेलवे ने अपने नोटिफिकेशन में कहा था कि परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। आरआरबी जी एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आरआरबी जेई एग्जाम 22 मई 2019 से शुरू होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने जेई भर्ती परीक्षा का एग्जाम पैटर्न और परीक्षा केंद्रों का विवरण पहले ही जारी कर दिया था। RRB JE भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी 2019 से शुरू से 31 जनवरी तक चली थी। RRB JE कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 22 मई, 2019 से शुरू होगा।

RRB JE Admit Card 2019 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

आपको बता दें कि आरआरबी जेई के 13,487 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। उनमें जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं। परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी को अपने साथ यह एडमिट कार्ड और वैद्य फोटो पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य है। निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अभ्यर्थी सीधे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है।

How To Download RRB JE Admit Card 2019
अभ्यर्थी आरआरबी जेई एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in ओपन करें। इसके बाद होमपेज पर दिए गए RRB JE Admit Card 2019 लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें उम्मीदवार रजिट्रेशन आईडी आदि डिटेल भर के सबमिट करना होगा। सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आरआरबी जेई एडमिट कार्ड 2019 दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2VwWJZN

Friday, May 17, 2019

SSC CHSL recruitment 2018 : 5789 पदों के लिए निकली भर्ती

SSC CHSL recruitment 2018 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने संयुक्त हायर सेकेंडरी लेवल (Combined Higher Secondary Level) (CHSL) परीक्षा 2018 के लिए अस्थायी रिक्ति विवरण जारी किया है। शनिवार को जारी नवीनतम नोटिस के अनुसार, परीक्षा के जरिए 5 हजार 790 पदों को भरा जाएगा। प्रत्येक CHSL Exam की तरह, CHSL 2018 too में भी उम्मीदवारों को दो परीक्षाओं में शामिल होना होगा। पहले स्तर की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और 1 से 26 जून, 2019 तक आयोजित होगी। CHSL 2018 tier-II परीक्षा वर्णनात्मक होगी और 29 सितंबर, 2019 को आयोति होगी।

SSC CHSL recruitment 2019 : सैलेरी
LDC और JSA पदों के लिए उम्मीदवारों को 1900 रुपए के ग्रेड पे के अलावा 5200 से 20 हजार 200 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। वहीं, PA, SA पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 2400 रुपए के ग्रेड पे के अलावा 5200 से 20 हजार 200 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। DEOर के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 2400 रुपए के ग्रेड पे के अलावा 5200 से 20 हजार 200 रुपए मासिक वेतन मिलेगा।

इस बीच SSC ने SSC CHSL 2019 के लिए भी अधिसूचना जारी कर दी है। नवीनतम CHSL exam के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद हो गई है और परीक्षा 1 जुलाई को शुरू होकर 26 जुलाई, 2019 को संपन्न हो जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2w8hUad

Excise Sub Inspector admit card 2019 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (Bihar Police Sub-ordinate Services Commission) (BPSSC) ने बिहार आबकारी एसआई परीक्षा (Bihar Excise SI examination) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए अप्लाई किया था, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालनी होगी। बिहार पुलिस आबकारी उप निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा (Bihar Police Excise Sub Inspector preliminary exam) 9 जून, 2019 को आयोजित होगी।

प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होगी और इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जिन्हें 2 घंटे में पूरा करना होगा। प्रश्न सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स पर आधारित होंगे। गलत उत्तर देने पर 0.2 अंक काट लिए जाएंगे और परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। मुख्य परीक्षा में दो पेपर आएंगे। पहला पेपर हिंदी का होगा जिसमें 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन्हें पूरा करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। हालांकि, इस पेपर के अंक मेरिक के लिए गिने जाएंगे क्योंकि यह केवल एक योग्यता परीक्षा होगी। पेपर 2 सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारत का इतिहास, भारत का भूगोल, गणित, मानसिक योग्यता पर आधारित होगा। यह पेपर भी 200 अंकों का होगा जिसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे और पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।

जो उम्मीदवार परीक्षाओं में सफल होंगे, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल उम्मीदवारों को आबकारी सब इंस्पेक्टर (Excise Sub Inspectors) पद पर 9300-34800+गेड पे 4200 पर नियुक्ति दी जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EgSBr4

आरक्षण के चलते अटकी सैंकड़ों Govt Jobs, कहीं आपकी नौकरी पर भी तो खतरा नहीं?

पिछड़ा वर्ग आरक्षण प्रदेश में भर्तियों के लिए गलफांस बन गए हैं। आरएएस की 2016 व 2018 की भर्तियां जहां इसके कारण अटकी हुई हैं, वहीं कई भर्तियों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया धीमी पड़ गई है। आरएएस 2016 की भर्ती को लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग की अपील संशोधित परिणाम जारी करने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, जबकि आरएएस भर्ती-2018 की मुख्य परीक्षा के परिणाम पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। दोनों में ही मुद्दा ओबीसी आरक्षण से जुड़ा हुआ है। धौलपुर व भरतपुर के जाट जाति के अभ्यर्थियों को ओबीसी कोटे में नियुक्ति से जुड़ी कुछ भर्तियों के मामले भी हाईकोर्ट में विचाराधीन है।

भर्ती पूरी, लेकिन विवादों के चलते अटकी नौकरियां
लम्बित कनिष्ठ लिपिक 2011
भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश से चयन प्रक्रिया से बाहर हुए 200 से अधिक कर्मचारियों को नियमित करने का मामला अभी राज्य सरकार के पास विचाराधीन है। ये कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनको राज्य सरकार नियमित करने का निर्णय ले चुकी है।

कांस्टेबल भर्ती
भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन इस भर्ती से जुड़ी करीब 500 याचिका हाईकोर्ट में लम्बित हैं। इनमें से अधिकांश या तो भर्ती के तहत आयोजित दौड़ के दौरान बारिश आने से कीचड़ होने से जुड़े मामले को लेकर लम्बित हैं या फिर सीने की नाप से जुड़े विवाद को लेकर लम्बित हैं।

कॉलेज व्याख्याता 2015
श्रेष्ठ एकेडमिक रिकॉर्ड नहीं होने पर भर्ती से वंचित अभ्यर्थियों की याचिका पर हाईकोर्ट ने परिणाम सीलबंद लिफाफे में रखने का आदेश दे रखा है। इससे करीब 50 पदों पर नियुक्ति शेष है। इनमें कुछ पद फंसे कनिष्ठ लेखाकार, शारीरिक शिक्षक, तकनीकी शिक्षा के व्याख्याता व स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कई भर्तियों के करीब 50 पद खाली हैं। इन भर्तियों को लेकर हाईकोर्ट में कानूनी मुद्दा यह लम्बित है कि अगस्त 2015 से अगस्त 2017 के बीच धौलपुर व भरतपुर के जाट जाति को ओबीसी आरक्षण नहीं था, ऐसे में इस दौरान धौलपुर व भरतपुर के जाट जाति के अभ्यर्थियों को ओबीसी आरक्षण नहीं दिए जाने का विवाद हाईकोर्ट में लम्बित है।

आरएएस भर्ती 2018
आरपीएससी ने 978 पदों के लिए भर्ती निकाली। इसकी प्रारम्भिक परीक्षा में ओबीसी की कटऑफ सामान्य से अधिक रही। अधिक कटऑफ के कारण मुख्य परीक्षा में शामिल होने से वंचित रहे ओबीसी अभ्यर्थियों की याचिका पर हाईकोर्ट ने उनको मुख्य परीक्षा में शामिल करने का निर्देश दिया, लेकिन परिणाम जारी करने पर हाईकोर्ट की अंतरिम रोक है। मामला फिलहाल हाईकोर्ट में ही लम्बित है। आरएएस भर्ती 2018 के दो प्रश्नों के विवाद को लेकर आरपीएससी की अपील भी हाईकोर्ट की खण्डपीठ में लम्बित है।

आरएएस भर्ती 2016
आरपीएससी ने 725 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। एसबीसी का 5 प्रतिशत आरक्षण खत्म होने के बावजूद उन पदों को सामान्य वर्ग में शामिल नहीं करने को लेकर मानसी तिवाड़ी व अन्य ने याचिका दायर की। कोर्ट ने संशोधित परिणाम जारी करने कहा, जिसके खिलाफ आरपीएससी की एसएलपी सुप्रीम कोर्ट में लम्बित है। इसमें ओबीसी को अधिक पद मिलने का मुद्दा भी शामिल है। आबकारी विभाग के कोटे के 9 पदों पर हाईकोर्ट के आदेश से विभागीय कर्मचारियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन हो चुका और साक्षात्कार हो चुके। वहीं, सरकार नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप नहीं दे पाई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2JoxQOp

Thursday, May 16, 2019

इग्नू सहित आठ सरकारी विभागों में निकली नौकरियां, फटाफट करें अप्लाई

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 549 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें प्रोफेसर के 65, एसोसिएट प्रोफेसर के 156 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 327 पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सीडब्ल्यूएस (टेन्योर बेसिस) में एसोसिएट प्रोफेसर का एक पद भी भरा जाएगा। भर्तियां 35 से अधिक विभागों के लिए की जाएंगी। नोटिफिकेशन में विभागवार पदों की संख्या दी गई हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि: 20 मई, 2019

योग्यता : अलग-अलग पदों की योग्यता भिन्न-भिन्न हैं अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

चयन प्रक्रिया : शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसमें शामिल कैंडिडेट को ही साक्षात्कार में शामिल किया जाएगा, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा।

यहां नोटिफिकेशन देखें :
http://allduniv.ac.in/ckfinder/userfiles/files/AU_Assistant%20Professor_2019_f.pdf
http://allduniv.ac.in/ckfinder/userfiles/files/AU_Associate%20Professor_2019_f.pdf
http://allduniv.ac.in/ckfinder/userfiles/files/AU_Professor_2019_f.pdf
http://allduniv.ac.in/ckfinder/userfiles/files/AU_CWS_Associate%20Professor_2019_f.pdf

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

इंडियन वेट्रिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, बरेली
पद : बिजनेस मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, बिजनेस एग्जीक्यूटिव, ऑफिस असिस्टेंट, सपोर्ट स्टाफ (०६ पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 21 मई, 2019

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज, भोपाल
पद : जूनियर रिसर्च फैलो, यंग प्रोफेशनल्स (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 मई, 2019

टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड
पद : जनरल मैनेजर और डिप्टी मैनेजर (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 मई, 2019

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स, बेंगलुरू
पद : प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट ट्रेनी (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 मई, 2019

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग (सी-डैक)
पद : प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट इंजीनियर (62 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 21 मई, 2019

नेशनल एनवॉयरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर, चेन्नई
पद : प्रोजेक्ट असिस्टेंट (8 पद)
वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख : 21 और 22 मई, 2019

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू)
पद : जूनियर एकेडमी एसोसिएट (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 25 मई, 2019

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर
पद: प्रोजेक्ट अटेंडेंट लेवल-1 (5 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 20 मई, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2YyW6Rg

FCI Admit Card 2019 जारी, यहां से करें डाउनलोड

FCI Admit Card 2019 : भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न पदों पर आयोजित की जाने वाली प्रथम चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने एफसीआई द्वारा जारी की गई भर्ती के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे एफसीआई की आधिकारिक वेबसाइट- fci.gov.in- पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

FCI जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट ग्रेड II, स्टेनो ग्रेड II, टाइपिस्ट और असिस्टेंट ग्रेड III जैसे विभिन्न पदों पर 4103 रिक्तियों को भरने के लिए इस भर्ती अभियान का संचालन कर रहा है। पहले चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं।

ऑनलाइन टेस्ट के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एफसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जान होगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करते हैं, तो उम्मीदवार कॉल लेटर डाउनलोड के लिए नई टैब तक पहुंच सकते हैं। कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन और प्रवेश पत्र पर अंकित निर्देशों को अच्छे से पढ़ें।

FCI Online Exam Call Letter - Phase - I डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

How To Download FCI Admit Card 2019

अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले FCI- की आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के साथ ही नई पेज पर रिडाइरेक्ट किया जाएगा, जहां अभयर्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के साथ ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2W1O5XF

SSC CGL 2018 Admit Card जारी, एक ही क्लिक में सीधे यहां से करें डाउनलोड

SSC CGL 2018 Tier- 1st Admit Card : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL 2019) की तिथि जारी कर दी गई है। एसएससी सीजीएल टियर-1 की परीक्षा 4 से 19 जून, 2019 तक आयोजित की जाएगी। जिन विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। आयोग द्वारा SSC CGL 2018 Admit Card Tier -1st जारी कर दिए गए हैं। एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ से डाउनलोड किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी निचे दिए गए लिंक से सीधे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। नाम और जन्म तिथि से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं।

SSC CGL 2018 Tier -1st Admit Card (WR Region) डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

SSC CGL 2018 Tier -1st Admit Card (SR Region) डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

SSC CGL 2018 Tier -1st Admit Card (Other Region) डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

परीक्षा पाठ्यक्रम
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा की अवधि 60 मिनट की होगी जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर के 4 पार्ट से कुल 200 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के 25 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 50 अंक तय होंगे। जनरल अवेयरनेस से 25 अंक होंगे और उनके भी 50 नंबर होंगे। क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड से 50 नंबर के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन से 50 नंबर के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।

आपको बता दें कि SSC CGL 2019 परीक्षा चार चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में कंप्यूटर आधारित प्री परीक्षा होगी। वहीं टायर 2 में मुख्य एग्जाम, टायर 3 में डिस्क्रिप्टिव टेस्ट और चतुर्थ चरण में कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट/स्किल टेस्ट/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।सबसे अंत में परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट तय की जाएगी। वरीयता में आए अभ्यर्थी नियुक्ति के पात्र होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2W5X0Hw

SBI admit card 2019 जारी, इस तरह कर सकते हैं डाउनलोड

SBI Clerk Pre-Exam Training call letter 2019 : भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) (SBI) ने जूनियर एसोसिएट्स (Junior Associates) (Customer Support and Sales) के लिए होने वाली प्रारंभिक परीक्षा (preliminary exam) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 15 मई को जारी हुए एडमिट कार्ड को उम्मीदवार 1 जून, 2019 तक डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण (pre-examination training) XS, ST, SC और धार्मिक अल्पसंख्यक उम्मीदवारों के लिए आयोजित होगा। ट्रेनिंग सेंटर आगरा, जयपुर, इलाहाबाद, आइजोल, अगरतला, आसनसोल, बरेली, भोपाल, बेंगलूरु, चेन्नई, चंडीगढ़, कोयंबटूर, देहरादून, दिल्ली एनसीआर, डिब्रूगढ़, गैंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, इंदौर, जम्मू, कोलकाता, लेह, लखनऊ, पुणे, रांची, मुंबई, मेरठ, मैसूरु, श्रीनगर, शिलौंग, वाराणसी, विशाखापत्तनम आदि शहरों में स्थापित किए गए हैं।

SBI admit card 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
जिन उम्मीदवारों ने जूनियर एसोसिएट्स (Junior Associates) पदों के लिए अप्लाई किया है, वे इन तरीकों के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं :

-http://bit.ly/2JmqcUP लिंक पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि एंटर करें

-captcha code डालें

-लॉग इन बटन पर क्लिक करें

-एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा (SBI Clerk preliminary exam) का आयोजन जून माह में होगा। Junior Associates (Customer Support and Sales) के 8 हजार 904 पद भरे जाएंगे। इनमें से 3 हजार 646 पद सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं। ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (economically weaker section), अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बैकलॉग और विशेष ड्राइव सीटें (Special Drive Seats) के लिए क्रमश: 1 हजार 950, 853, 1 हजार 361, 799, 251 और 40 सीटें आरक्षित रखी गई हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2JRn42L

Wednesday, May 15, 2019

इन सरकारी विभागों में निकली नौकरियां, आज ही करें अप्लाई

सफदरजंग हॉस्पिटल और वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली ने जूनियर रेजीडेंट के 310 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। आवेदन ऑफलाइन स्वीकार किया जाएगा। अप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन की अंतिम की तिथि : 21 मई, 2019

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री होना जरूरी। इसके अलावा दिल्ली मेडिकल काउंसिल में रस्ट्रिेशन होना अनिवार्य है।

यहां नोटिफिकेशन देखें : http://www.vmmc-sjh.nic.in/writereaddata/Advertisement%20for%20the%20post%20of%20JR_Non-PG_%20BDS%20&%20MBBS%20in%20English(5).pdf

सफदरजंग हॉस्पिटल और वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू)
पद : जूनियर एकेडमी एसोसिएट (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 25 मई, 2019

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर
पद: प्रोजेक्ट अटेंडेंट लेवल-1 (5 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 20 मई, 2019

नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन ट्यूबरकुलोसिस
पद: साइंटिस्ट-सी (9 पद)
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि : 24 मई, 2019

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया
पद: एडमिनिस्ट्रेटर, फ्लोर मैनेजर, सीआरसी एग्जीक्यूटिव (52 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 24 मई, 2019

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड)
पद : मैनेजर (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 26 मई, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2WLSE5w