Tuesday, June 23, 2020

Sarkari Naukari 2020 : बैंक में निकली बंपर सरकारी भर्तियां, 10 लाख प्रति वर्ष तक मिलेगी सैलरी

नई दिल्ली. SBI Executive Recruitment 2020, Sarkari Naukari 2020 : बैंक में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Executive Recruitment 2020) ने एग्जिक्यूटिव और सीनियर एग्जिक्यूटिव के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत 326 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। आज यानी 23 जून से इकी भर्ती प्रक्रियां शुरू हो चुकी है। 13 जुलाई तक आप आवेदन कर सकते हैं।

जानिए कितना मिलेगा वेतन

इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 6 लाख प्रति वर्ष से लेकर 10 लाख प्रति वर्ष तक का वेतन दिया जाएगा।

योग्यता

एग्जिक्यूटिव (FI & MM) के पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास रुरल इकोनॉमी/एग्रीकलचर एंड एलाइड एक्टिविटी/हॉर्टिकल्चर में ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है। सीनियर एग्जिक्यूटिव (सोशल बैंकिंग और CSR) के पद पर आवेदन कर रहे युवाओं के पास ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है। इसके अलावा सीनियर एग्जिक्यूटिव पद के लिए तीन साल के काम का अनुभव भी जरूरी है।

आयु सीमा

एग्जिक्यूटिव के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं सीनियर एग्जिक्यूटिव के लिए 35 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 31 मार्च, 2020 तक के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के तहत GEN/EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, SC/ST/PWD वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा किया जा सकता है। ध्यान रहे उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

कब तक कर सकते हैं आवेदन

आवेदन की प्रक्रिया 23 जून यानी आज से शुरू हो चुकी है और 13 जुलाई 2020 तक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार SBI के आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Nk5XHj

No comments:

Post a Comment