AFCAT CDAC 2020 : भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 (Air Force Common Admission Test 2020) (AFCAT 2020) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस टेस्ट के जरिए फ्लाइंग ब्रांच (flying branch) और ग्राउंड ड्यूटी के लिए तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 15 जून को शुरू हो गई थी और इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं। AFCAT exam 19 और 20 सितंबर को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।
परीक्षा 2 घंटे 45 मिनट की होगी और general awareness, verbal ability in English, numerical ability, reasoning और military aptitude test से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा 300 अंकों की होगी। ईकेटी परीक्षा 45 मिनट की होगी जिसमें 150 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और केवल अंग्रेजी में पूछे जाएंगे। सही उत्तर देने पर 3 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर देने पर 1 अंक काट लिया जाएगा।
AFCAT 2020 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 साल से कम और 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जुलाई, 2021 के अनुसार की जाएगी। किसी उम्मीदवार के पास अगर कमर्शियल पायलट का लाइसेंस है, तो वे 26 साल की उम्र तक अप्लाई कर सकते हैं।
वैवाहिक स्थिति : नियमों के अनुसार, कोर्स के शुरू होने पर 25 साल से कम उम्मीदवार अविवाहित होने चाहिएं।
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार ने क्लास 12 भौतिकी (physics) और गणित (maths) (अनविार्य विषय) के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर रखी हो। साथ ही उम्मीदवार के पास कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक स्तर की डिग्री भी होनी चाहिए।
AFCAT 2020 : फीस
उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 250 रुपए अदा करने होंगे। फीस non-refundable है। कोई नकद या चेक या डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30M6tpf
No comments:
Post a Comment