Wednesday, June 10, 2020

Sarkari Naukari 2020: लॉकडाउन में निकली बंपर सरकारी भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन, जानिए कितनी होगी सैलरी

नई दिल्ली . Uttarakhand Postal Circle Recruitment 2020, Sarkari Naukari 2020: लॉकडाउन में अगर आपको है सरकारी नौकरी की तलाश तो ये इंतजार आपका खत्म हुआ। अब सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari 2020) की राह देख रहे लोगों के पास बेहतरीन मौका है। इसके लिए आपके पास सिर्फ 10वीं की ही डिग्री होनी चाहिए। इंडिया पोस्ट ने 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। उत्तराखंड पोस्टल सर्कल भर्ती 2020 Uttarakhand Postal Circle Recruitment 2020 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 जुलाई 2020 निर्धारित की गई है।

724 उम्मीदवारों की होगी भर्ती

इस भर्ती के तहत बीपीएम/एबीपीएम/ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर 724 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही 10वीं कक्षा में उसका एक स्थानीय और अंग्रेजी भाषा में भी पास होना अनिवार्य है।

ये होनी चाहिए आयु सीमा

उत्तराखंड पोस्टल सर्कल भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। हालांकि, नियमों के अनुसार विभिन्न आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट की व्यवस्था की गई है। आयु की गणना 8 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।

जानिए कितनी होनी चाहिए सैलरी

जीडीएस बीपीएम के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12,000 रुपये से 14,500 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। जबकि जीडीएस एबीपीएम के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

ये है अंतिम तारीख

इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 7 जुलाई 2020 है। अधिक जानकारी के लिए यहां https://ift.tt/2nmYzfy क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क के रूप में UR/OBC/EWS वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा SC/ST और महिला उम्मीदवारों से किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

नहीं होगा इंटरव्यू

Uttarakhand Postal Circle GDS Recruitment 2020 के लिए लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी और न ही इंटरव्यू होगा। इसके लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं क्लास में प्राप्त किए अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली मेरिट लिस्ट के मुताबिक होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ASlxab

No comments:

Post a Comment