HSSC JE Civil Result 2020 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने एचएसएससी जेई रिजल्ट (HSSC JE result) घोषित कर दिया है। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में जारी किया गया है। परीक्षा जूनियर इंजीनियर (सिविल) (Junior Engineers (Civil)) के 1 हजार 259 पदों के लिए आयोजित की गई थी। हालांकि, Visually Handicapped और ऑटिज्म उम्मीदवारों के छह पद अभी भी रिक्त हैं क्योंकि इन श्रेणियों के उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिल सके। एचएसएससी जेई परिणाम के लिए प्रतीक्षा सूची अभी भी प्रतीक्षित है, जिसे बाद में जारी किया जाएगा।
एक बार पीडीएफ खुलने के बाद, उम्मीदवार विकल्प खोजने के लिए Ctrl + F दबा सकते हैं और फिर अपने रोल नंबर टाइप कर सकते हैं। सफल उम्मीदवारों का रोल नंबर हाईलाइट हो जाएगा। परिणाम रोल नंबर और श्रेणीवार उपलब्ध हैं और प्रत्येक श्रेणी में अंतिम चयनित उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक ब्रैकेट में दिखाए गए हैं।
HSSE JE Result 2020 : चयन प्रक्रिया
HSSC Junior Engineers (Civil) पद के लिए चयन हेतु 90 अंक लिखित परीक्षा को आवंटित किए गए थे, जबकि 10 अंक सामाजिक आर्थिक मानदंडों और अनुभव के लिए आवंटित किए गए थे।
HSSC Junior Engineers (Civil) : कट ऑफ अंक
-सामान्य श्रेणी (General category) : 63
-अनुसूचित जाति : 56
-बीसीए श्रेणी : 58
-बीसीबी श्रेणी : 59
-EWS श्रेणी : 60
-ESM General Self : 29
-डीईएसएम श्रेणी (DESM category) : 37
-ESM अनुसूचित श्रेणी : 31
-ESM बीसीए श्रेणी : 22
-ESM बीसीबी श्रेणी : 23
-ओएच श्रेणी : 55
-एचएच श्रेणी : 37
-वीएच श्रेणी : 38
-Autism category : 47
HSSC JE Civil Result 2020 रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक पर यहां क्लिक करें
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3795zEt
No comments:
Post a Comment