Saturday, June 6, 2020

यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर 10 जून को जारी होगी NDA, NA एग्जाम की डिटेल्स

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी द्वारा नौसेना अकादमी परीक्षा का विवरण 10 जून को जारी किया जाएगा। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर इसके लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। यह परीक्षा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और भारतीय नौसेना अकादमी (NA) पाठ्यक्रम की थल सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए आयोजित की जाती है। आम तौर पर, परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है, हालांकि, इस वर्ष यह केवल एक बार आयोजित की जाएगी।

यूपीएससी ने कहा, "एनडीए और एनए परीक्षा (I) और एनडीए और एनए परीक्षा (II), 2020 दोनों के लिए एक संयुक्त परीक्षा 06.09.2020 को आयोजित की जाएगी।"

अन्य परीक्षाओं की तरह, एनडीए और एनए (I) परीक्षा भी कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी। यह 08 जनवरी को आयोजित की जानी थी।

आवेदन करने की अंतिम तिथि
उम्मीदवार NDA & NA परीक्षा (II) के लिए 30 जून, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा की अवधि
एनडीए और एनए परीक्षा के लिए, उम्मीदवारों को एक दिन मिलेगा। हालांकि, भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा तीन दिवस में आयोजित की जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/375lpQo

No comments:

Post a Comment