Monday, November 4, 2019

WBCS exam notification 2020 जारी, मंगलवार से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

WBCS 2020 application : लोक सेवा आयोग, पश्चिम बंगाल (Public Service Commission West Bengal) ने पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (कार्यकारी परीक्षा) 2020 (West Bengal Civil Service) (Executive Examination) 2020 के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pcswbonline.gov.in पर लॉग इन कर 5 नवंबर, 2019 से आवेदन कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा अगले साल 9 फरवरी से कोलकाता सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जा सकती है। उम्मीदवार 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं और 26 नवंबर तक आवेदन फीस जमा करवाई जा सकती है।

WBCS 2020 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उन्हें पढऩी, लिखनी और बंगाली बोलनी आती हो।

उम्र सीमा : उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 26 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि, न्यूनतम उम्र सीमा 21 साल होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

पे स्केल : ग्रुप ए, बी पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह अतिरिक्त ग्रेड पे 5400 रुपए के साथ 15 हजार 600 से 42 हजार रुपए के पे स्केल में रखा जाएगा। ग्रुप सी पद के उम्मीदवारों को प्रतिमाह अतिरिक्त ग्रेड पे 4800 रुपए के साथ 9 हजार से 40 हजार 500 रुपए के पे स्केल में रखा जाएगा। वहीं, ग्रुप डी पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7 हजार 100 से 37 हजार 600 रुपए के पे स्केल में रखा जाएगा। साथ ही उन्हें प्रतिमाह 3900 रुपए अतिरिक्त ग्रेड पे दिया जाएगा।

परीक्षा केंद्र
आयोग कोलकाता (उत्तर), कोलकाता (दक्षिण), बराइपुर, डायमंड हार्बर, बैरेकपौर, बारासात, हावड़ा, बर्दवान, आसनसोल, मेदीनिपुर, तमलुक, बानकुरा, बेरहामपुर, मालडा, जलपाइगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूच बिहार, सिलिगुड़ी, कैलिमपोंग, दार्जलिंग।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34uuIak

No comments:

Post a Comment