Friday, November 22, 2019

Air Force AFCAT 2021: वायु सेना में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जरूर पढ़ें

Air Force AFCAT 2021 : एयर फोर्स में AFCAT- Batch 01/2021 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के जरिए इंडियन एयर फोर्स ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। वायु सेना में जाने के इच्छुक डिग्रीधारी युवा आवेदन के पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को ग्रुप ‘X’ और ग्रुप 'Y' अंतर्गत एयर मेन के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। उम्मीदवार इंडियन एयर फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर कर 30 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु फ्लाइंग ब्रांच के लिए 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पद के लिए उम्र 20 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2021 के अनुसार की जाएगी। AFCAT एग्जाम में शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को 52 से 74 हफ्ते का ट्रेनिंग कोर्स कराया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों की पोस्टिंग भारतीय वायु सेना में की जाएगी। वायु सेना AFCAT 2021 बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया 01-दिसंबर 2019 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2019 निर्धारित की गई है आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2019 है। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर सभी अभ्यर्थियों को 250 रूपए का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट/ नेट बैंकिंग और चालान के माध्यम में कर सकते हैं।

पद का नाम -
फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच (टेक्निकल / नॉन टेक्निकल), एनसीसी स्पेशल एंट्री
जनवरी 2021 बैच के लिए कुल पदों की संख्या - 249 सीटें

वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण पश्चात वेतनमान के रूप में लेवल -10 के अंतर्गत 56100-110700 रुपये दिए जाएंगे

शैक्षणिक योग्यता
फ्लाइंग ब्रांच के लिए 12वीं में भौतिकी और गणित होने के साथ ही 60% अंकों के ग्रेजुएशन डिग्री या बीई / बीटेक डिग्री जिन्होंने सभी पेपरों में एग्रीगेट में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त किए हों।

ग्राउंड ड्यूटी तकनीकी शाखा -
एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स - (10 + 2) इंटरमीडिएट में न्यूनतम 6% अंक भौतिकी और गणित के और न्यूनतम 4 साल के स्नातक / इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में एकीकृत पीजी डिग्री

एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग मैकेनिकल - मैकेनिकल इंजीनियरिंग, औद्योगिक इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग या समकक्ष डिग्री में 10 + 2 स्तर और 4 साल इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी डिग्री में भौतिकी और गणित में प्रत्येक में न्यूनतम 60% अंकों के साथ उम्मीदवार।

ग्राउंड ड्यूटी गैर-तकनीकी - 60% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम / कॉमर्स में स्नातक डिग्री / न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रैम में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री।

एनसीसी विशेष प्रविष्टि - एनसीसी एयर विंग सीनियर डिवीजन certificate सी ’प्रमाण पत्र और फ्लाइंग शाखा पात्रता के अनुसार अन्य विवरण

शारीरिक मानक
ग्राउंड ड्यूटी तकनीकी शाखा - न्यूनतम ऊंचाई 157.5 सेमी
ग्राउंड ड्यूटी गैर-तकनीकी शाखा - ऊंचाई-पुरुष -15.5.5 सेंटीमीटर, महिला-152 सेमी

आवेदन कैसे करें - इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या वे एएफसीएटी की आधिकारिक साइट पर 30 दिसंबर 2019 से पहले आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आवश्यक
पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
हस्ताक्षर
बाएं अंगूठे का निशान
सभी शैक्षणिक दस्तावेज की स्कैन कॉपी

उम्मीदवारों का चयन का ऑनलाइन टेस्ट / साक्षात्कार / शारीरिक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा


रिक्ति विवरण: -
फ्लाइंग ब्रांच - एसएससी - 60

ग्राउंड ड्यूटी तकनीकी शाखा -
एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स - पीसी - 40, एसएससी - 26

एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग मैकेनिकल - पीसी -23, एसएससी - 16

ग्राउंड ड्यूटी गैर-तकनीकी -
व्यवस्थापक - पीसी - 24, एसएससी - 16
एक्ट्स - पीसी - 14, एसएससी - 10
एलजीएस - पीसी- 12, एसएससी- 08

एनसीसी स्पेशल एंट्री (फ्लाइंग) - पीसीएस के लिए सीडीएसई रिक्तियों में से 10% सीटें और एसएससी के लिए एएफसीएटी रिक्तियों में से 10% सीटें।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KJfjLx

No comments:

Post a Comment