SSC MTS Paper 1 result 2019 date : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) मंगलवार (5 नवंबर) को एमटीएस परीक्षा (MTS examination) का रिजल्ट घोषित कर देगा। मल्टी टस्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) पेपर-1 परीक्षा परिणाम (Multi Tasking Staff (Non-Technical) paper-I examination result) आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। इससे पहले, एसएससी एमटीएस पेपर 1 रिजल्ट 2019 (SSC MTS Paper 1 result 2019) घोषित होने की संभावित तारीख 25 अक्टूबर, 2019 थी, लेकिन आयोग ने पिछले महीने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि रिजल्ट 5 नवंबर, 2019 को घोषित किया जाएगा। एसएससी एमटीएस पेपर 1 (SSC MTS paper 1) 2 अगस्त को आयोजित किया गया था।
SSC MTS Paper 1 result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर latest news section में SSC MTS Paper 1 लिंक पर क्लिक करें
-नया पेज खुलेगा, अपनी लॉग इन डिटेल्स डालें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट
-जरूरत पडऩे पर डाउनलोड कर SSC MTS exam result का प्रिंट आउट ले लें
एसएससी ने सितंबर में SSC MTS exam 2019 की टेनटेटिव आंसर की जारी की थी। इस साल 38 लाख 58 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें से 19 लाख 18 हजार उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
जो उम्मीदवार SSC MTS Tier-1 या पेपर 1 में सफल होंगे, वे SSC MTS Tier 2 परीक्षा (वर्णनात्मक) में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। SSC MTS paper II परीक्षा 24 नवंबर को आयेजित होगी। एसएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर सूचित किया था कि SSC MTS Paper II exam 2019 को 24 नवंबर तक स्थगित कर दिया गया है। एडमिट कार्ड संभवत: अगले हफ्ते जारी कर दिए जाएंगे।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qlhca4
No comments:
Post a Comment